Google Maps पर लोकल सर्च विज्ञापन दिखाना

Google Maps पर विज्ञापन देना, आस-पास के ग्राहकों का ध्यान खींचने का असरदार तरीका है. अगर आपके पास स्थानीय कारोबार है, तो Maps पर विज्ञापन दिखाने से लोग आपके कारोबार की जगह तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

इस लेख में Google Maps पर विज्ञापन दिखाने का तरीका बताया गया है. Google Maps पर लोकल सर्च विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

निर्देश

Google Maps पर, सर्च विज्ञापन दिखाना चालू करने के लिए:

  • अपने Google Ads खाते के लिए लोकेशन एसेट चालू करें. ज़्यादा जानें
  • अपनी Business Profile की लिस्टिंग सेट अप करें या अपडेट करें. अगर आपके पास अभी तक कोई लिस्टिंग नहीं है, तो अपनी Business Profile की लिस्टिंग सेट अप करें. अगर आपके पास पहले से ही एक लिस्टिंग है, तो पक्का करें कि उसमें आपकी सही जानकारी मौजूद हो. ज़्यादा जानें
  • जगह के हिसाब से टारगेटिंग और जगह के हिसाब से बोली लगाने की सुविधा का इस्तेमाल करें. किसी खास जगह को टारगेट करें और जगह के हिसाब से बिड सेट करें, ताकि आपकी बिड आपके कारोबार के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बढ़ जाएं. ज़्यादा जानें
  • अपने कीवर्ड ऑप्टिमाइज़ करें. अपने कैंपेन में ऐसे कीवर्ड इस्तेमाल करें जो आपकी जगह और उन चीज़ों से जुड़े हों जो लोग स्थानीय तौर पर खोज रहे हों. ज़्यादा जानें

अपने क्लिक इतिहास की समीक्षा करने का तरीका

Google Maps पर आपके सर्च विज्ञापन कैसा परफ़ॉर्म कर रहे हैं, यह पता करने के लिए अपना परफ़ॉर्मेंस डेटा देखें. खोज विज्ञापन तीन तरह के क्लिक जनरेट कर सकते हैं:

  • 'जगह की जानकारी पाएं' क्लिक: जब लोग खोज नतीजों की सूची से विज्ञापनों को बड़ा करने के लिए क्लिक करते हैं
  • 'दिशा-निर्देश पाएं' क्लिक: जब लोग आपके कारोबार के दिशा-निर्देश देखने के लिए क्लिक करते हैं
  • 'मोबाइल क्लिक-टू-कॉल' क्लिक: जब लोग आपके कारोबार पर कॉल करने के लिए क्लिक करते हैं

Google मानचित्र पर अपने खोज विज्ञापनों से प्राप्त प्रत्येक प्रकार के क्लिक के प्रदर्शन की समीक्षा करने के लिए:

  1. अभियान, विज्ञापन समूह, विज्ञापन या कीवर्ड खोलें.
  2. सेगमेंट आइकन सेगमेंट पर क्लिक करें और फिर क्लिक प्रकार चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1458024009825707488
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false