आपके विज्ञापन से मिले कन्वर्ज़न के लिए आपसे ली जाने वाली औसत रकम. हर कार्रवाई की औसत लागत (सीपीए) की गिनती, कन्वर्ज़न की कुल लागत को कन्वर्ज़न की कुल संख्या से विभाजित करके की जाती है.
- उदाहरण के लिए, अगर आपके विज्ञापन को 2 कन्वर्ज़न मिले हैं जिसमें से एक की लागत ₹100 और दूसरे की लागत ₹200 है, तो उन कन्वर्ज़न के लिए आपका औसत सीपीए ₹150 है.
- औसत सीपीए आपके असल सीपीए (आपके विज्ञापन से होने वाले कन्वर्ज़न के लिए आपसे ली जाने वाली असल रकम) पर आधारित होती है, जो कि आपके टारगेट सीपीए (वह रकम जो टारगेट सीपीए बोली लगाने की सुविधा का इस्तेमाल करने पर, आपने औसत सीपीए के रूप में सेट की है) से अलग हो सकती है.
- किसी कैंपेन समूह के सभी कैंपेन का औसत सीपीए टारगेट सेट करने के लिए, परफ़ॉर्मेंस टारगेट का इस्तेमाल करें.