Google Ads Tutorials: How Google Ads Budget Pacing Works
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
आपका रोज़ का औसत बजट, वह औसत रकम है जिसे आप हर विज्ञापन कैंपेन के लिए, हर दिन के हिसाब से तय करते हैं. इससे पता चलता है कि आप महीने के दौरान, हर दिन कितना खर्च कर सकते हैं.
आप अपना रोज़ का औसत बजट कभी भी तय कर सकते हैं और उसमें बदलाव कर सकते हैं. अपने कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट तय करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
Google आपके कैंपेन पर किए जाने वाले खर्च को महीने के उन दिनों के लिए ऑप्टिमाइज़ करता है जब क्लिक और कन्वर्ज़न मिलने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है. जैसे, जब सर्च ट्रैफ़िक ज़्यादा हो या आपके विज्ञापनों के लिए, लागत पर ज़्यादा रिटर्न (आरओआई) मिलने का अनुमान हो. इसका मतलब है कि कुछ दिन ऐसे हो सकते हैं जब रोज़ के औसत बजट से कम खर्च हो और कुछ दिन बजट से ज़्यादा भी खर्च हो सकता है.
डायग्राम लेजेंड:= $
आपका कैंपेन पर किया गया खर्च अलग-अलग हो सकता है, लेकिन आपको कभी भी इन दोनों सीमाओं से ज़्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे:
- किसी खास दिन के लिए, आपके हर रोज़ के खर्च की सीमा. ज़्यादातर कैंपेन के लिए, यह सीमा आपके रोज़ के औसत बजट का दोगुना होती है.
- किसी खास महीने के लिए, आपके हर महीने के खर्च की सीमा. (ज़्यादातर कैंपेन के लिए, यह सीमा आपके रोज़ के औसत बजट का 30.4 गुना होती है).
खर्च करने की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें
रोज़ का औसत बजट तय करने का तरीका
Google Ads की मदद से आप अपने विज्ञापन लक्ष्यों और रोज़ के खर्च की औसत रकम के आधार पर, हर कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट चुनते हैं.
Google Ads में कुछ टूल इस विषय पर आपकी मदद के लिए हैं:
- परफ़ॉर्मेंस प्लानर की मदद से, आप मौजूदा कैंपेन के लिए अपना बजट ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
- हर क्लिक की लागत (सीपीसी) की सहायता से, आप ज़्यादा से ज़्यादा वह लागत सेट कर सकते हैं जो आप अपने विज्ञापन पर एक क्लिक पाने के लिए चुकाने को तैयार हैं (मैक्स सीपीसी).
महीने की रकम से, रोज़ के औसत बजट का हिसाब लगाने का तरीका
मान लें कि आपको हर महीने विज्ञापनों पर 304 डॉलर खर्च करने हैं. अपने रोज़ के औसत बजट का पता लगाने के लिए, आप 304 रुपये को 30.4 (एक महीने में दिनों की औसत संख्या - 365/12) से भाग देंगे और इस तरह रोज़ का औसत बजट 10 रुपये होगा.
यहां बताया गया है कि आप इस उदाहरण का इस्तेमाल करके अपना रोज़ का औसत बजट कैसे जान सकते हैं:
304/30.4 = 10 रुपये रोज़ (हर महीने का बजट / हर महीने दिनों की औसत संख्या = रोज़ का औसत बजट)
आप शेयर किए गए बजट भी बना सकते हैं. इस तरह, आप कई कैंपेन के लिए बजट तय कर सकेंगे.