विज्ञापन शेड्यूल के लिए बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा सेट अप करना

आप खास दिनों और समय के लिए बोलियां बढ़ा या घटा सकते हैं. बोली घटाने या बढ़ाने का प्रतिशत तय करने पर, आपको हर क्लिक के लिए अलग रकम खर्च करनी पड़ सकती है. हालांकि, इससे आपके रोज़ के औसत बजट पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा.

शुरू करने से पहले

  • अगर आप मोबाइल डिवाइस या जगहों के लिए भी बोली बढ़ाने या घटाने की सुविधा सेट करते हैं, तो बोली घटाना या बढ़ाना तय करने के लिए, बोली में किए गए आपके सभी बदलावों को गुणा किया जाता है. बोली घटाने या बढ़ाने के बारे में ज़्यादा जानें
  • बोली बढ़ाने या घटाने का असर, कैंपेन की सभी बोलियों पर पड़ता है. अगर आपने बोली में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया है, तो आपकी बोली के बदलाव की अवधि खत्म होते ही, आपके सामान्य कैंपेन की बोलियां वापस पहले जैसी हो जाएंगी. उदाहरण के लिए, डिवाइस या जगहों के लिए.
  • विज्ञापन शेड्यूलिंग में बोली घटाने या बढ़ाने की सुविधा, उन कैंपेन के लिए उपलब्ध है जो 'क्लिक बढ़ाएं' वाली बोली अपने-आप सेट होने की रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्लिक बढ़ाने की बोली के बारे में ज़्यादा जानें

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. अपने Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन शेड्यूल पर क्लिक करें.
  4. बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग में दो तरीकों से बदलाव करें:
    • किसी एक कैंपेन की बोली घटाने या बढ़ाने की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, “बोली घटाना या बढ़ाना” कॉलम में जाकर, बोली घटाने या बढ़ाने की वैल्यू पर माउस घुमाएं. फिर पेंसिल आइकन पर क्लिक करें पेंसिल आइकॉन / बदलाव करने वाले टूल का आइकॉन.
    • एक साथ कई कैंपेन में बोली घटाने या बढ़ाने की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, उन कैंपेन के बॉक्स में सही का निशान लगाएं जिनमें आप बदलाव करना चाहते हैं. इसके बाद, बदलाव करें पर क्लिक करें और बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग बदलना विकल्प चुनें.
  5. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, बढ़ाएं या घटाएं चुनें. इसके बाद, बोली घटाने या बढ़ाने के प्रतिशत के लिए एक वैल्यू डालें.
  6. अगर आप किसी एक कैंपेन की बोली घटाने या बढ़ाने की सेटिंग में बदलाव कर रहे हैं, तो सेव करें पर क्लिक करें. अगर आपने कई कैंपेन की बिड घटाने या बढ़ाने की सेटिंग में बदलाव किया है, तो लागू करें पर क्लिक करें.

उदाहरण के लिए, आप अलास्का में डॉग-स्लेज टूरिंग का कारोबार चलाते हैं और आपकी मौजूदा मैक्स सीपीसी बोली 1.00 डॉलर है. आपने मंगलवार को सुबह 8 से 11 बजे के बीच अपने विज्ञापन को दिखाए जाने लिए शेड्यूल किया है. आप मंगलवार को सुबह 8 से 11 बजे के बीच +10% की एक बोली घटाना या बढ़ाना सेट करना तय करते हैं. इस तरह इस समयावधि के लिए, आपकी सबसे ज़्यादा बोली 1 डॉलर x (+10%) = 1.10 डॉलर होगी.

डॉग-स्लेज टूरिंग के शौकीन आपके ज़्यादातर ग्राहक एंकरेज में रहते हैं, इसलिए आप एंकरेज के लिए +20% की एक और बोली बढ़ाने का फ़ैसला करते हैं. ऐसी स्थिति में, मंगलवार सुबह 9:30 बजे एंकरेज के ग्राहक के लिए आपकी बढ़ी हुई बोली, ज़्यादा से ज़्यादा 1.32 डॉलर होगी. यह इस तरह से काम करता है:

  • शुरुआती बोली: 1.00 डॉलर
  • मंगलवार, सुबह 8 बजे से लेकर 10 बजे तक बदलाव: 1.00 डॉलर x (+10%) = 1.10 डॉलर
  • एंकरेज के लिए बदलाव: 1.10 डॉलर x (+20%) = 1.32 डॉलर
  • मंगलवार, सुबह 8 से 10 बजे के लिए, एंकरेज में ज़्यादा से ज़्यादा बोली: 1.32 डॉलर

जब आपका शेड्यूल किया गया बोली घटाना या बढ़ाना खत्म हो जाता है, तो आपके कोई दूसरा बदलाव सेट करने तक, आपकी सामान्य कैंपेन बोलियां वापस पहले जैसी हो जाती हैं. इस उदाहरण में, मंगलवार को सुबह 10:01 बजे के लिए, आपके विज्ञापन सुबह 11 बजे तक नहीं दिखने से पहले आपकी ज़्यादा से ज़्यादा बोली 1.00 डॉलर x (+20%) या 1.20 डॉलर होगी और ऐसा सुबह 11 बजे तक यानी आपके विज्ञापनों के बंद होने के समय तक चलता रहेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6258644557676678681
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false