डिसप्ले और डिस्कवरी कैंपेन के विज्ञापनों के बारे में जानकारी

Google Display Network की मदद से, आप अपनी टारगेट ऑडियंस ढूंढ सकते हैं. इसमें लाखों वेबसाइटें, वीडियो, और ऐप्लिकेशन शामिल हैं. साथ ही, इसमें अलग-अलग साइज़ के कई तरह के विज्ञापन फ़ॉर्मैट होते हैं. इस लेख में आप अलग-अलग तरह के उन विज्ञापनों के बारे में जानेंगे जिन्हें आप बना सकते हैं और डिसप्ले और डिस्कवरी कैंपेन में दिखा सकते हैं.

विज्ञापन का टाइप

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन

डिसप्ले कैंपेन में, रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन इस्तेमाल किए जा सकते हैं. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के साथ, आप अपनी एसेट (इमेज, हेडलाइन, लोगो, वीडियो, और ब्यौरे) अपलोड कर सकते हैं. साथ ही, Google अपने-आप वेबसाइट, ऐप्लिकेशन, YouTube, और Gmail के लिए विज्ञापन के कॉम्बिनेशन जनरेट करेगा. रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों को क्यों चुनें?

रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापन से आप सभी एसेट को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं, ताकि जब आप Google Display Network पर अपने विज्ञापन दिखाएं, तो वे आपके ब्रैंड के लुक और स्टाइल से मैच हों.

Google ने अपलोड किए गए डिसप्ले विज्ञापनों और रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने वालों के डेटा का विश्लेषण किया. इससे पता चला कि इमेज वाले विज्ञापनों की तुलना में, रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों और अपलोड किए गए इमेज वाले विज्ञापनों का इस्तेमाल करने पर, उसी सीपीए पर औसतन 50% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिलते हैं. इसी तरह के अन्य विश्लेषण से यह पता चला है कि एसेट के सिंगल सेट वाले विज्ञापन की तुलना में, कई हेडलाइन, ब्यौरा, और इमेज वाले रिस्पॉन्सिव डिसप्ले विज्ञापनों को, उसी सीपीए पर औसतन 10% ज़्यादा कन्वर्ज़न मिलते हैं.

डिस्कवरी विज्ञापन

डिस्कवरी विज्ञापन की मदद से, आप उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जो आपके ब्रैंड को खोजना और उससे जुड़ना चाहते हैं. डिस्कवरी विज्ञापन, एक ही कैंपेन का इस्तेमाल करके, YouTube होम पेज, 'अगला देखें' फ़ीड, डिस्कवर, और Gmail के प्रचार और सोशल टैब पर अपने-आप दिखते हैं. आप डिस्कवरी कैंपेन में डिस्कवरी ऐड का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपलोड किए गए डिसप्ले विज्ञापन

अपने विज्ञापन आप खुद बना सकते हैं और इन्हें अपलोड भी कर सकते हैं. इस तरह, आप अपने Display Network कैंपेन के क्रिएटिव पर पूरा कंट्रोल रख सकते हैं. अपलोड किए गए, इमेज वाले विज्ञापन Google Ads से अलग किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में बनाए जाते हैं और Google Ads में एक से ज़्यादा फ़ाइल टाइप में अपलोड किए जा सकते हैं. अपने खुद के डिसप्ले विज्ञापनों को अपलोड करने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5343296391664129005
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false