यह किसी वीडियो विज्ञापन के पेड व्यू की संख्या और उन इंप्रेशन की संख्या को दिखाता है जो व्यू के लिए सही थे.
उदाहरण के लिए, अगर आपके पास 5 व्यू और 1000 इंप्रेशन हैं, तो आपके देखे जाने की दर 0.5% होगी. इसकी गणना इस तरह से की जाती है:
- देखे जाने की दर, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के समान होती है, लेकिन यह क्लिक को मापने के बजाय उन लोगों की संख्या की गणना करती है, जिन्होंने आपके वीडियो विज्ञापन को YouTube या प्रदर्शन नेटवर्क पर देखने के बाद उसे देखा है.
- आप देखे जाने की दर का इस्तेमाल करके YouTube और प्रदर्शन नेटवर्क पर अपने वीडियो कैंपेन के महत्व पर नज़र रख सकते हैं.
ध्यान दें: बंपर विज्ञापनों या स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों जैसे नहीं देखे जा सकने वाले फ़ॉर्मैट में, इंप्रेशन की गिनती नहीं की जाती है.