यूआरएल के ज़रिए क्लिक की जानकारी भेजने के लिए, यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल किया जाता है.
आप अपने यूआरएल में, यूआरएल पैरामीटर डाल सकते हैं. इससे आपके यूआरएल किसी क्लिक से जुड़ी जानकारी ट्रैक करते हैं. यूआरएल पैरामीटर, कुंजी और मान से मिलकर बने होते हैं. इन दोनों के बीच में बराबर का निशान (=) होता है. साथ ही, ये एंपरसैंड (&) से जुड़े होते हैं. यूआरएल में पहला पैरामीटर हमेशा एक प्रश्न चिह्न के बाद आता है. उदाहरण के लिए, http://example.com?product=1234&utm_source=google
यूआरएल पैरामीटर कैसे काम करते हैं
यूआरएल पैरामीटर दो तरह के होते हैं. इनका इस्तेमाल आप अपने विज्ञापन के ट्रैकिंग टेंप्लेट या कस्टम पैरामीटर में कर सकते हैं:
- कॉन्टेंट-मॉडिफ़ाइंग पैरामीटर से लैंडिंग पेज को जानकारी भेजी जाती है. इन पैरामीटर को खास तौर पर, फ़ाइनल यूआरएल में सेट करना ज़रूरी होता है. उदाहरण के लिए,
http://example.com?productid=1234
पर क्लिक करके, उपयोगकर्ता सीधे आपकी वेबसाइट पर मौजूद 1234 प्रॉडक्ट के पेज पर पहुंच जाएगा. - ट्रैकिंग पैरामीटर आपके खाते, कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में मौजूद विज्ञापनों पर होने वाले क्लिक की जानकारी, ट्रैकिंग टेंप्लेट में भेजते हैं. ट्रैकिंग पैरामीटर दो तरह के होते हैं:
- कस्टम पैरामीटर वह मान दिखाता है जिसे विज्ञापन देने वाला तय करता है. इसे ट्रैकिंग टेंप्लेट में सेट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आप अपने कैंपेन के कस्टम पैरामीटर में
{_campaign}=branding
या{_campaign}=leads
तय कर सकते हैं. साथ ही, अपने खाते के ट्रैकिंग टेंप्लेट को{lpurl}?source_campaign={_campaign}
पर सेट कर सकते हैं. बेहतर ट्रैकिंग के लिए, कस्टम पैरामीटर बनाने के बारे में ज़्यादा जानें - ValueTrack पैरामीटर यूआरएल पैरामीटर (जैसे, यूआरएल पैरामीटर “
network={network}
” में “{network}
”) में मान दिखाते हैं.{network}
पैरामीटर, आपके विज्ञापन के लैंडिंग पेज के यूआरएल में मौजूद उस नेटवर्क (Search Network या Display Network) को रिकॉर्ड करेगा जिससे क्लिक मिला है. ValueTrack पैरामीटर के बारे में ज़्यादा जानें
- कस्टम पैरामीटर वह मान दिखाता है जिसे विज्ञापन देने वाला तय करता है. इसे ट्रैकिंग टेंप्लेट में सेट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आप अपने कैंपेन के कस्टम पैरामीटर में
ऐंकर और AJAX फ़्रैगमेंट वाले यूआरएल पैरामीटर
ट्रैकिंग के लिए फ़ाइनल यूआरएल, ट्रैकिंग टेंप्लेट या दूसरे यूआरएल पैरामीटर का इस्तेमाल करते समय, यह ध्यान रखना होगा कि ऐंकर (#
) और AJAX फ़्रैगमेंट (#!
) आपके यूआरएल में हों. अगर आप अपने फ़ाइनल यूआरएल में ऐंकर या AJAX फ़्रैगमेंट का इस्तेमाल करते हैं और आपका ट्रैकिंग टेंप्लेट फ़ाइनल यूआरएल के आखिर में कुछ और पैरामीटर जोड़ता है, तो आपको अपने फ़ाइनल यूआरएल में सभी ट्रैकिंग पैरामीटर डालने होंगे. बेहतर होगा कि ये पैरामीटर आपके फ़ाइनल यूआरएल में {ignore}
टैग के पीछे हों. क्रॉल करते समय जब भी आप फ़ाइनल यूआरएल में {ignore}
पैरामीटर का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें #
या #!
शामिल होते हैं, तो Google Ads, {ignore}
पैरामीटर और #
या #!
के बीच मौजूद हर चीज़ को ट्रैक करने की जानकारी के तौर पर स्वीकार करता है.
उदाहरण
फ़ाइनल यूआरएल: http://site.com?{ignore}param=1&tracking=1&device={device}#anchor
ट्रैकिंग टेंप्लेट: http://redirect.com?url={unescapedlpurl}