पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियां, लक्ष्य पर आधारित बिडिंग की रणनीतियां होती हैं. इनमें एआई का इस्तेमाल होता है. इनसे, कई कैंपेन की बिडिंग को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. इन रणनीतियों की मदद से परफ़ॉर्मेंस के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है.साथ ही, एक ही पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का इस्तेमाल करने वाले सभी कैंपेन की बिडिंग की सेटिंग को एक साथ बदलने की सुविधा भी मिलती है.
इस लेख में, कैंपेन सेटिंग या शेयर की गई लाइब्रेरी में किसी नए कैंपेन को सेट अप करने के दौरान, नई पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाने का तरीका बताया गया है.
शेयर किए गए बजट को, पोर्टफ़ोलियो बिडिंग रणनीति के साथ लागू करना आपके लिए सबसे सही तरीका होगा. शेयर किए गए बजट को पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीतियों से जोड़ने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: क्रॉस-खाता बिडिंग की रणनीतियों की मदद से, आपको Google Ads मैनेजर खाते (एमसीसी) के लेवल पर, स्मार्ट बिडिंग की पोर्टफ़ोलियो रणनीतियां बनाने में मदद मिलती है. साथ ही, उन्हें मॉनिटर और मैनेज भी किया जा सकता है
शुरू करने से पहले
अगर आपको नहीं पता कि आपके लिए कौनसी पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति सही है, तो पहले ऑटोमैटिक बिडिंग की रणनीतियों के पूरे सुइट के बारे में पढ़ें. इससे आपको कैंपेन सेट अप के दौरान, बिडिंग की हर रणनीति की जानकारी भी मिलेगी.
निर्देश
शेयर की गई लाइब्रेरी के “बिडिंग की रणनीतियां” पेज पर जाकर पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाना
- Google Ads खाते में, टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, बजट और बिडिंग ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- बिडिंग की रणनीतियां पर क्लिक करें.
- प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, बिडिंग की जो रणनीति बनानी है उसे चुनें.
- नई पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का नाम डालें.
- उन कैंपेन को चुनें जिन्हें आपको अपनी नई पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति में शामिल करना है. इस रणनीति के तहत, किसी कैंपेन को बाद में भी जोड़ा जा सकता है.
- बिडिंग की रणनीति की सेटिंग डालें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
मौजूदा कैंपेन के लिए पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाना या बदलना
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
- वे कैंपेन चुनें जिन्हें आपको शामिल करना है.
- नेविगेशन मेन्यू (सबसे ऊपर) में जाकर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से बोली लगाने की रणनीति बदलें पर क्लिक करें.
- नई पोर्टफ़ोलियो रणनीति बनाने का विकल्प चुनें या मौजूदा पोर्टफ़ोलियो रणनीति का इस्तेमाल करें.
- अगर आपने “मौजूदा पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति इस्तेमाल करें” चुना है, तो दी गई सूची में से एक रणनीति चुनें.
- अगर आपने “नई पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति बनाएं” चुना है, तो नई सेटिंग तय करें और उसे एक नाम दें.
- लागू करें पर क्लिक करें.
