- आप 30 जून, 2022 से, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों में बदलाव नहीं कर सकेंगे. इसके अलावा, आप बड़े किए गए नए टेक्स्ट विज्ञापन बना भी नहीं पाएंगे.
- हालांकि, बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापन दिखते रहेंगे. साथ ही, आप आगे भी उनकी परफ़ॉर्मेंस की रिपोर्ट देख पाएंगे.
- आप अब भी अपने बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों को रोक और फिर से शुरू कर सकते हैं. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर उन्हें हटा भी सकते हैं.
- हम आपको रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं.
- बड़े किए गए टेक्स्ट विज्ञापनों से जुड़े इस बदलाव के बारे में ज़्यादा जानें
विज्ञापन कस्टमाइज़र, आपके विज्ञापनों को रीयल-टाइम में आपके संभावित ग्राहकों के मुताबिक बदलते हैं. जैसे: वे क्या खोज रहे हैं, कहां ब्राउज़ कर रहे हैं, कौनसे डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, और वे आपका विज्ञापन कब देख रहे हैं.
इस लेख में टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए विज्ञापन कस्टमाइज़र बनाने का तरीका बताया गया है. आपके पास रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापन (सर्च क्वेरी के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन) बनाने का विकल्प भी होगा.
निर्देश
1. अपने कारोबार का डेटा खोलें
सबसे पहले अपने कारोबार का डेटा खोलें.
- Google Ads खाते में साइन इन करें.
- टूल आइकॉन
पर क्लिक करें.
- “ज़्यादा टूल” में जाकर, कारोबार का डेटा चुनें.
2. अपना विज्ञापन कस्टमाइज़र बनाना
इसके बाद, आप अपना विज्ञापन कस्टमाइज़र बनाएंगे और जिस तरह की सूचना को कस्टमाइज़ करना चाहते हैं उसके बारे में जानकारी जोड़ेंगे. इस जानकारी को “एट्रिब्यूट” के तौर पर जाना जाता है.
- प्लस बटन
पर क्लिक करें.
- टेक्स्ट विज्ञापनों के लिए विज्ञापन कस्टमाइज़र डेटा चुनें.
- विज्ञापन कस्टमाइज़र डेटा टेंप्लेट (CSV डाउनलोड करें) पर क्लिक करके, टेंप्लेट को डाउनलोड करें.
- आपका कस्टमाइज़र कैसे काम करे, यह तय करने के लिए स्प्रेडशीट में तीन तरह के कॉलम में जानकारी डालें:
- विज्ञापन का कॉन्टेंट: वह कॉन्टेंट है जो आपके विज्ञापन टेक्स्ट में दिखता है. आप इन कॉलम को अपनी पसंद के मुताबिक नाम दे सकते हैं. इस कॉन्टेंट के वर्ण या एट्रिब्यूट टाइप बताने के लिए ब्रैकेट का इस्तेमाल करें, जैसे कि संख्या, टेक्स्ट, तारीख का समय या कीमत. अपने विज्ञापन के लिए कॉन्टेंट चुनते समय एट्रिब्यूट के टाइप टेबल देखें.
- कुल समय और डिवाइस: इन कॉलम से तय होता है कि आपके विज्ञापन कब चलेंगे और किन डिवाइस पर दिखेंगे. इसके अलावा, ये कॉलम और भी कई प्राथमिकताएं तय करते हैं. एट्रिब्यूट की स्टैंडर्ड सूची का इस्तेमाल करके अपने कॉलम को नाम दें.
- टारगेटिंग: इन कॉलम से तय होता है कि आपका विज्ञापन कस्टमाइज़र किन चीज़ों से ट्रिगर होगा. साथ ही, यह भी तय होता है कि किन कैंपेन और विज्ञापन ग्रुप पर असर होगा. अगर आप नहीं चाहते कि कुछ कॉलम आपके कस्टमाइज़र के दिखने की जगह पर असर डालें, तो आप इनमें से कुछ कॉलम को खाली छोड़ सकते हैं. इन टारगेटिंग एट्रिब्यूट में से कोई भी चुनें.
उदाहरण
मॉडल (text)
क्षमता (number) टाइप (text)
Start_price (price)
Sale_ends (date)
टारगेट कैंपेन
टारगेट किया गया विज्ञापन ग्रुप
टारगेट की जगह
टारगेट कीवर्ड
ProWhip 300
5
टिल्ट-हेड
199 डॉलर
2014/05/15 20:00:00
ProWhip कैंपेन
ProWhip 300 विज्ञापन ग्रुप
Mountain View, CA
प्रोफ़ेशनल मिक्सर
ProWhip 300
7
बोल-लिफ़्ट
399 डॉलर
2014/05/31 20:00:00
ProWhip कैंपेन
ProWhip X विज्ञापन ग्रुप
अमेरिका
डीलक्स मिक्सर
- अपने कॉलम में जानकारी भरने के बाद, अपनी स्प्रेडशीट को CSV फ़ॉर्मैट में कन्वर्ट करें.
- Google Ads खाते में वापस जाकर, अपने कस्टमाइज़र को नाम दें और अपने कंप्यूटर से एक फ़ाइल चुनें पर क्लिक करके, वह स्प्रेडशीट चुनें जो आपने बनाई है.
- लागू करें पर क्लिक करें.
- अब आपको अपने कारोबार के डेटा में नया कस्टमाइज़र दिखेगा. आपने जो जानकारी जोड़ी है उसे देखने के लिए, कस्टमाइज़र पर क्लिक करें.
- आपका कस्टमाइज़र कैसे काम करे, यह तय करने के लिए स्प्रेडशीट में तीन तरह के कॉलम में जानकारी डालें:
- पेंसिल आइकॉन
के बगल में मौजूद अपने कंप्यूटर से एक फ़ाइल चुनें विकल्प पर क्लिक करें.
- पक्का करें कि "टारगेट कैंपेन" और "टारगेट किए गए विज्ञापन ग्रुप" कॉलम में मौजूद टेक्स्ट, आपके खाते में मौजूद विज्ञापन ग्रुप और कैंपेन के नाम से पूरी तरह मेल खाता हो. अगर वे आपस में मेल नहीं खाते, तो आपका डेटा अपलोड नहीं किया जाएगा.
- बेहतर होगा कि आप अपने कॉलम के हेडर के नामों में स्पेस न दें.
- पक्का करें कि स्टैंडर्ड एट्रिब्यूट और टारगेटिंग एट्रिब्यूट वाले कॉलम के नाम, दिए गए नाम से मेल खाते हों.
3. अपने विज्ञापन टेक्स्ट में कस्टमाइज़र का इस्तेमाल करना
कस्टमाइज़र बनाने के बाद, अपने विज्ञापनों को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.
- बाएं पैनल में विज्ञापन और एसेट पर क्लिक करके, विज्ञापन चुनें. कैंपेन के अलावा, उस विज्ञापन ग्रुप में भी विज्ञापन बनाए जा सकते हैं जिसे विज्ञापन कस्टमाइज़र का इस्तेमाल करके टारगेट किया गया है.
- पेंसिल आइकॉन
पर क्लिक करके, बदलाव करने के लिए किसी मौजूदा विज्ञापन को चुनें.
- अपने विज्ञापन टेक्स्ट में उस जगह कर्ली ब्रैकेट “{“ डालें जहां आप कस्टमाइज़र दिखाना चाहते हैं.
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से विज्ञापन कस्टमाइज़र चुनें.
- वह खास कस्टमाइज़र जो आपको अपने विज्ञापन टेक्स्ट के इस हिस्से पर दिखाना है.
- यह ब्रैकेट में, कस्टमाइज़र के लिए फ़ॉर्मैट है: “{=Name of customizer.Name of column/attribute}”. आप ड्रॉपडाउन से कस्टमाइज़र चुन सकते हैं या इस फ़ॉर्मैट में डायरेक्ट अपना कस्टमाइज़र नाम और एट्रिब्यूट डाल सकते हैं.
4. विज्ञापन कस्टमाइज़र में बदलाव करना
आप अपने कारोबार के डेटा में, कस्टमाइज़र की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं.
- टूल आइकॉन
पर क्लिक करें. इसके बाद, "ज़्यादा टूल" सेक्शन में जाकर, कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
- वह विज्ञापन कस्टमाइज़र चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं. “टाइप” कॉलम में “विज्ञापन कस्टमाइज़र डेटा” देखें.
- लाइनों में बदलाव करने के लिए, उस सेल पर क्लिक करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं.
- नई लाइनें जोड़ने के लिए, प्लस बटन
पर क्लिक करें. इसके बाद, फ़ील्ड में अपनी मौजूदा विशेषताओं की जानकारी डालें
- नए कॉलम जोड़ने के लिए, सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, एट्रिब्यूट सेक्शन खोलें. नए टारगेटिंग एट्रिब्यूट जोड़ने के लिए, आपको नया कस्टमाइज़र बनाना होगा.
- नए एट्रिब्यूट जोड़ने का शेड्यूल तय करने के लिए, शेड्यूल पर क्लिक करके,
नया शेड्यूल विकल्प पर क्लिक करें. ड्रॉपडाउन सूची से कोई सोर्स चुनें और सोर्स यूआरएल, उपयोगकर्ता नाम, और पासवर्ड वाले सेक्शन भरें. ड्रॉप-डाउन सूची से फ़्रीक्वेंसी चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
5. कस्टमाइज़र डेटा की जानकारी
विज्ञापन कस्टमाइज़र डेटा बनाते या अपडेट करते समय, विज्ञापन कस्टमाइज़र बनाने में सहायता के लिए, जहां भी ज़रूरत हो आप एट्रिब्यूट और भाषा कोड इस्तेमाल कर सकते हैं.
भाषा कोडभाषा | कोड |
---|---|
अरबी | ar |
बल्गेरियन | bg |
कैटलान | ca |
चाइनीज़ (चीन) | zh-CN |
चाइनीज़ (हॉन्ग कॉन्ग) | zh-HK |
चाइनीज़ (ताइवान) | zh-TW |
क्रोएशियन | hr |
चेक | cs |
डेनिश | da |
डच | nl |
अंग्रेज़ी (ऑस्ट्रेलियन) | en-AU |
अंग्रेज़ी (यूके) | en-GB |
अंग्रेज़ी (यूएस) | en-US |
एस्टोनियन | et |
फ़िलिपिनो | fil |
फ़िनिश | fi |
फ़्रेंच | fr |
जर्मन | de |
ग्रीक | el |
हिब्रू | iw |
हिन्दी | hi |
हंगेरियन | hu |
इंडोनेशियन | id |
इटैलियन | it |
जापानी | ja |
कोरियन | ko |
लातवियन | lv |
लिथुआनियन | lt |
मलय | ms |
नार्वेजियन | no |
पोलिश | pl |
पुर्तगाली (ब्राज़ील) | pt-BR |
पुर्तगाली (पुर्तगाल) | pt-PT |
रोमानियन | ro |
रशियन | ru |
सर्बियन | sr |
स्लोवाक | sk |
स्लोवेनियन | sl |
स्पैनिश (यूरोप) | es |
स्पैनिश (लैटिन अमेरिका) | es-419 |
स्वीडिश | sv |
थाई | th |
टर्किश | tr |
यूक्रेनियन | uk |
वियतनामी | vi |
एट्रिब्यूट टाइप | आम तौर पर, इनके लिए इस्तेमाल होता है | अनुमति वाले वर्ण | उदाहरण वैल्यू |
---|---|---|---|
टेक्स्ट | ProductName | कोई भी अक्षर, संख्या या सिंबल | हाइकिंग के जूते |
संख्या | InventoryCount | कोई भी पूरी संख्या | 11 |
कीमत | Cost | कोई भी संख्या (दशमलव के साथ) और मान्य मुद्रा वर्ण | 24.99 डॉलर |
तारीख | टाइमस्टैंप | yyyy/MM/dd hh:mm:ss | 2014/08/14 17:01:00 |
एट्रिब्यूट | फ़ंक्शन | मंज़ूर की गई वैल्यू |
---|---|---|
डिवाइस से जुड़ी प्राथमिकता | इस वजह से स्मार्टफ़ोन (टैबलेट या कंप्यूटर नहीं) पर दिखने वाले विज्ञापनों में डेटा की लाइन सीमित हो जाती है. | मोबाइल या सभी |
शेड्यूलिंग | हफ़्ते के वे दिन और समय, जब आप अपना विज्ञापन कस्टमाइज़र दिखाना चाहते हैं. | दिन, शुरू होने का समय - खत्म होने का समय. अगर आप सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का समय शेड्यूल करना चाहते हैं, तो आपको सोमवार, सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक डालना होगा. अगर आप कई दिनों के लिए शेड्यूल करना चाहते हैं, तो दिनों को अर्धविराम से अलग करें. उदाहरण के लिए, आप सोमवार, सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक; और मंगलवार, सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक का इस्तेमाल करके, सोमवार और मंगलवार दोनों के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. |
शुरू होने की तारीख | फ़ीड, इस तारीख से आइटम दिखाना शुरू कर देता है. | yyyy/mm/dd hh:mm:ss (24 घंटे के फ़ॉर्मैट में) |
खत्म होने की तारीख | फ़ीड, इस तारीख से आइटम दिखाना बंद कर देता है. | yyyy/mm/dd hh:mm:ss (24 घंटे के फ़ॉर्मैट में) |
कस्टम आईडी | डेटा की किसी पंक्ति की खास पहचान करवाने वाली वैल्यू. Google Ads हर लाइन को "आइटम आईडी" नाम से एक वैल्यू देता है. हालांकि, आप चाहें तो, Google Ads की मदद से पहचाने जाने वाले अपने कस्टम आईडी की वैल्यू खुद भी बना सकते हैं. | अक्षरों और संख्याओं का कोई भी संयोजन |
टारगेट की जगह पर पाबंदी | टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) टाइप जो "टारगेट की जगह" से जुड़ी सूची में मौजूद जगहों पर लागू होता है. | जगह या एक खाली सेल |
एट्रिब्यूट | फ़ंक्शन | मंज़ूर की गई वैल्यू |
---|---|---|
कीवर्ड टारगेट करें | इस पंक्ति को ट्रिगर करने वाला कीवर्ड | मैच टाइप विराम चिह्न फ़ॉर्मैटिंग वाले कीवर्ड. (उदाहरण, पूरी तरह मिलान के लिए [flowers]). कीवर्ड मैचिंग ऑप्शन के बारे में ज़्यादा जानें. |
टारगेट कीवर्ड टेक्स्ट | इस पंक्ति को ट्रिगर करने वाला कीवर्ड इस कीवर्ड का मैच टाइप "Target keyword match type" कॉलम में दिया गया है. | बिना मैच टाइप विराम चिह्न फ़ॉर्मैटिंग वाले कीवर्ड. |
टारगेट कीवर्ड मैच टाइप | वह मैच टाइप, जिसे आप "टारगेट कीवर्ड टेक्स्ट" क़ॉलम में प्रासंगिक कीवर्ड पर लागू करना चाहते हैं. | व्यापक या वाक्यांश या सटीक |
टारगेट किया गया विज्ञापन समूह | वह विज्ञापन ग्रुप, जिसके लिए इस पंक्ति के डेटा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. | मौजूदा विज्ञापन ग्रुप का नाम |
टारगेट कैंपेन | वह कैंपेन, जिसके लिए इस पंक्ति के डेटा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. | मौजूदा कैंपेन का नाम |
जगह के हिसाब से टारगेट करना | वह जगह जिसे इस लाइन को उस समय ट्रिगर करना चाहिए, जब यह उपयोगकर्ता की जगह या पसंद की जगह से मेल खाता हो. | किसी भी भाषा में, स्थान का नाम |
टारगेट की जगह पर पाबंदी | टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) टाइप जो "टारगेट की जगह" से जुड़ी सूची में मौजूद जगहों पर लागू होता है. | जगह या एक खाली सेल |
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- विज्ञापन कस्टमाइज़र के बारे में जानकारी
- कस्टमाइज़ किए गए टेक्स्ट से, टेक्स्ट विज्ञापन बनाना
- फ़ीड और कारोबार के डेटा के बारे में जानकारी
- रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों में, 'लोकेशन इंसर्शन' (जगह का नाम डालना) के बारे में जानकारी
- टेक्स्ट विज्ञापनों के विज्ञापन कस्टमाइज़र को रिस्पॉन्सिव सर्च विज्ञापनों में बदलना