आपके विज्ञापन पर क्लिक करने पर लोग आपकी वेबसाइट के जिस पेज पर पहुंचते हैं, उसका यूआरएल पता.
- अगर आप अपने मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए अलग से लैंडिंग पेज रखते हैं (जैसे AMP पेज ) , तो उन्हें मोबाइल फ़ील्ड के फ़ाइनल यूआरएल में डालें ("विज्ञापन यूआरएल विकल्प" सेक्शन में)
- फ़ाइनल यूआरएल का डोमेन आपके डिसप्ले यूआरएल के डोमेन के समान होना चाहिए.
- आपके विज्ञापनों में फ़ाइनल यूआरएल नहीं दिखाया जाता (दिखाया जाने वाला यूआरएल आपका डिसप्ले यूआरएल होता है).
- अगर आप ट्रैकिंग जानकारी का इस्तेमाल करते हैं तो उसे ट्रैकिंग टेम्प्लेट फ़ील्ड में डालें. आप अपने फ़ाइनल यूआरएल में क्रॉस-डोमेन रीडायरेक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
- फ़ाइनल यूआरएल प्रत्यय फ़ील्ड आपको जानकारी ट्रैक करने के लिए पैरामीटर डालने देता है, जो लैंडिंग पेज यूआरएल के आखिरी में जोड़ा जाएगा.