डाइनैमिक रीमार्केटिंग: रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों यानी ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापनों के लिए फ़ीड बनाना

स्टैंडर्ड डाइनैमिक विज्ञापनों का इस्तेमाल करने वाले कुछ विज्ञापन देने वालों को अपने डाइनैमिक कैंपेन में, सुझाव के तौर पर रिस्पॉन्सिव विज्ञापन दिखेंगे. ये विज्ञापन तब तक रुके रहेंगे, जब तक इनकी समीक्षा करके इन्हें चालू नहीं कर दिया जाता. रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों को सेट अप करने की प्रोसेस व्यवस्थित होती है. इनसे डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

मौजूदा स्टैंडर्ड डाइनैमिक विज्ञापन, Google Ads के नए वर्शन में सिर्फ़ देखे जा सकते हैं. हालांकि, ये तब तक दिखाए जाएंगे, जब तक विज्ञापन देने वाले इन्हें रोक नहीं देते.

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.




डाइनैमिक रीमार्केटिंग की मदद से, अपने सभी प्रॉडक्ट या सेवाओं के लिए, फ़ीड बनाया जा सकता है. इसमें, यूनीक आईडी, इमेज, और कीमतों जैसी जानकारी शामिल की जा सकती है. रिस्पॉन्सिव विज्ञापन बनाने के लिए, अपने फ़ीड की जानकारी का इस्तेमाल करने पर, डाइनैमिक रीमार्केटिंग इन विज्ञापनों में उन लोगों को सबसे ज़्यादा काम की जानकारी दिखाती है जो आपकी वेबसाइट पर पहले भी आ चुके हैं.

Dynamic flight ad

अलग-अलग तरह के कारोबार के लिए, फ़ीड भी अलग-अलग तरह के होते हैं. उदाहरण के लिए, कोई एयरलाइन, फ़्लाइट के लिए फ़ीड बना सकती है. उस एयरलाइन की वेबसाइट पर जाने वाले लोगों को उन फ़्लाइट की जानकारी वाले विज्ञापन दिख सकते हैं जिनके बारे में उन्होंने खोज की थी, जिन्हें देखा था या बुक करने की शुरुआत की थी.

इस लेख में, इन विषयों के बारे में बताया गया है:

फ़ीड के बारे में जानकारी

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.




असल में फ़ीड बनाने का मतलब है, प्रॉडक्ट और सेवाओं का ऐसा डेटाबेस बनाना जिसका इस्तेमाल अपने रिस्पॉन्सिव विज्ञापनों में किया जा सकता है. यहां कुछ आइटम दिए गए हैं जिन्हें एयरलाइन (ऊपर दिए गए उदाहरण से) अपनी फ़्लाइट फ़ीड में शामिल कर सकती है:

मंज़िल का आईडी फ़्लाइट की जानकारी फ़ाइनल यूआरएल फ़्लाइट का किराया
SFO अपनी फ़्लाइट बुक करें http://example.com/flights_SFO 900 डॉलर
BOS अपनी फ़्लाइट बुक करें http://example.com/flights_BOS 650 डॉलर
  • फ़ीड को .csv, .tsv, .xls या xlsx फ़ाइल फ़ॉर्मैट में बनाया जा सकता है और फिर उसे Google Ads पर अपलोड किया जा सकता है.
  • लाइनों में, प्रॉडक्ट या सेवाएं दिखती हैं.
  • कॉलम में हर आइटम की वे विशेषताएं होती हैं जिन्हें आपने शामिल किया है. इनमें, यूनीक आईडी, कीमतें, और ब्यौरा शामिल है. यह जानकारी, हर आइटम की खास जानकारी से मैच होनी चाहिए. फ़ीड में आईडी शामिल करना ज़रूरी है. इसका इस्तेमाल करके Google टैग, आपकी सूचियों में मौजूद लोगों को उन प्रॉडक्ट से कनेक्ट करेगा जो उन्होंने देखे थे.
  • Google Ads में अपना फ़ीड अपलोड करने के बाद उसमें कोई नया कॉलम जोड़ने के लिए, आपको एक नया फ़ीड बनाना होगा.
  • अलग-अलग बाज़ारों में उपलब्ध प्रॉडक्ट या सेवाओं के लिए, हर भाषा और मुद्रा का एक फ़ीड बनाएं.
  • "कारोबार का डेटा" UTF-8, UTF-16, और UTF-32 के साथ काम करता है. हालांकि, UTF-8 का इस्तेमाल करना सबसे सही होता है. डेटा को इनमें से किसी भी फ़ॉर्मैट में बदलने पर फ़र्क़ नहीं पड़ता है. "कारोबार का डेटा" UTF7, UTF1, UTF-EBCDIC, SCSU, BOCU, GB-18030, Latin 1 या ISO-8859-1 के साथ काम नहीं करता.
  • हर खाते के लिए, फ़ीड और फ़ीड आइटम की संख्या सीमित होती है. अपने Google Ads खाते के लिए, फ़ीड की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने कारोबार के हिसाब से फ़ीड टेंप्लेट और खास जानकारी पाना

अलग-अलग तरह के कारोबारों के लिए, फ़ीड भी अलग-अलग तरह के होते हैं. आपको ऐसा फ़ीड चुनना चाहिए जो आपके प्रॉडक्ट या सेवाओं के बारे में बताता हो. आप जो फ़ीड बना रहे हैं यह उस कारोबार के टाइप से मैच करना चाहिए जो आपने डाइनैमिक रिमार्केटिंग कैंपेन बनाते समय चुना था. "पसंद के मुताबिक" फ़ीड का इस्तेमाल सिर्फ़ तभी करें, जब आपके प्रॉडक्ट या सेवाएं, 'अन्य' टाइप के कारोबार के दायरे में न आती हों.

ध्यान दें:"एट्रिब्यूट" हेडर में कोई बदलाव न करें. इससे पक्का होता है कि फ़ीड टेंप्लेट सही तरीके से पढ़ा जाएगा. जो फ़ीड अंग्रेज़ी में नहीं हैं उनकी वैल्यू भी "एट्रिब्यूट" हेडर में अंग्रेज़ी में होनी चाहिए, ताकि सिस्टम उन्हें पहचान सके.

शिक्षा
एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
प्रोग्राम आईडी*, आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मैच करता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Google टैग की वैल्यू से मैच करने चाहिए. 1255  
लोकेशन आईडी, इवेंट पैरामीटर के location_id से मैच करता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी का क्रम, जैसे कि प्रोग्राम आईडी + लोकेशन आईडी या सिर्फ़ लोकेशन आईडी, यूनीक होना चाहिए. माउंटेन व्यू  
प्रोग्राम का नाम* ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. नर्सिंग इस्तेमाल किया गया
स्कूल का नाम ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. एमटीवी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग इस्तेमाल किया गया
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/nursing  
थंबनेल इमेज यूआरएल PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/thumbnail.png इस्तेमाल किया गया
इमेज का यूआरएल जैसा ऊपर बताया गया है. http://www.example.com/image.png  
स्टडी एरिया ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. स्वास्थ्य इस्तेमाल किया गया
प्रोग्राम की जानकारी ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. नर्सिंग सर्टिफ़िकेशन इस्तेमाल किया गया
मिलते-जुलते कीवर्ड टेक्स्ट. एक से ज़्यादा कीवर्ड को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. नर्सिंग सर्टिफ़िकेशन; माउंटेन व्यू  
पता फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, इलाकों, और देशों के लिए यह खास जानकारी देखें.
  • Mountain View, CA, USA
  • 123 Boulevard St, Mountain View, CA 94043
  • 41.40338, 2.17403
 
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. की अल्फ़ा-न्यूमेरिक यानी सिर्फ़ अक्षर और संख्याओं वाली होनी चाहिए. {_program}=nursing;{_type}=certification  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/nursing  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अभी अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर के साथ में 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.​example.​com/asp​/sp.asp?​id=1030  
मिलते-जुलते प्रोग्राम आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए, सुझाए गए प्रोग्राम आईडी की स्ट्रिंग. 1275,1285,1255  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

फ़्लाइट
एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
डेस्टिनेशन आईडी* आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मैच होता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Googletag की वैल्यू से मैच करने चाहिए. PAR  
शुरुआत की जगह का आईडी, इवेंट पैरामीटर के डेस्टिनेशन से मैच करता है

अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम.

आईडी का क्रम, जैसे कि डेस्टिनेशन आईडी + शुरुआत की जगह का आईडी, यूनीक होना चाहिए.

LON  
फ़्लाइट की जानकारी* ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. अपना टिकट बुक करें इस्तेमाल किया गया
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/flights  

इमेज का यूआरएल

(खास तौर पर सुझाया गया)

PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/image.png इस्तेमाल किया गया
डेस्टिनेशन का नाम ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. पेरिस  
स्रोत का नाम ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. लंदन  

फ़्लाइट का किराया

(खास तौर पर सुझाया गया)

संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. 100.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
फ़्लाइट टिकट की सेल में कीमत संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. "फ़्लाइट की सेल वाली कीमत" की वैल्यू "फ़्लाइट की कीमत" से कम रखें. 80.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
फ़ॉर्मैट की गई कीमत कोई भी वर्ण. अगर यह आपके फ़ीड में शामिल है, तो आपके विज्ञापन में "कीमत" के बजाय यह एट्रिब्यूट इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, "कीमत" के साथ इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. अगर कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • 100.00 डॉलर से शुरू
  • 80–100 डॉलर
हां
सेल वाली कीमत फ़ॉर्मैट की गई कोई भी वर्ण. अगर आपके फ़ीड में यह एट्रिब्यूट शामिल किया गया है, तो इसे "सेल में कीमत" की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल "सेल में कीमत" के साथ करें. अगर कीमतें बार-बार बदलती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • सेल में 80.00 डॉलर
  • 60–80 डॉलर
हां
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. {_dest}=PAR;{_type}=international  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/flights  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इस पैरामीटर के साथ 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.example.com/asp/sp.asp?id=1030  
मिलते-जुलते डेस्टिनेशन आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए, सुझाए गए डेस्टिनेशन आईडी की स्ट्रिंग. PAR,LON  
Android ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *android-app://{package_id}/{scheme}/{host_path}* के रूप में Android के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • package_id: Android के Play Store में दिया गया ऐप्लिकेशन आईडी.
  • स्कीम: ऐप्लिकेशन में भेजी जाने वाली स्कीम. यह एचटीटीपी, एचटीटीपीएस या कोई कस्टम स्कीम हो सकती है.
  • host_path: यह आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद खास कॉन्टेंट की पहचान करता है.
http://example.com/gizmos?1234 → android-app://com.example.android/http/example.com/gizmos?1234  
iOS ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *{scheme}://{host}/{path}* के रूप में iOS के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • स्कीम: iOS को बताता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन खोलना है.
  • होस्ट: ऐप्लिकेशन के अंदर ही खोला जाने वाला होस्ट.
  • पाथ: खोले जाने वाले ऐप्लिकेशन में मौजूद जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी. अगर यह मौजूद है, तो iOS App Store का आईडी भी मौजूद होना चाहिए.
exampleApp://content/page  
iOS ऐप स्टोर आईडी इसका इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जाता है कि उपयोगकर्ता ने डीप लिंकिंग से पहले अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है या नहीं. अगर आपके iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन का लैंडिंग पेज, आपकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज से बेहतर अनुभव देता है और आप iOS डीप लिंकिंग के लिए यूनिवर्सल लिंक की सुविधा नहीं देते, तो ऐसे में इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. यह वैल्यू एक पूर्णांक है. अगर यह मौजूद है, तो iOS ऐप्लिकेशन का लिंक भी मौजूद होना चाहिए. 12345678  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

होटल और रेंटल
एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
प्रॉपर्टी आईडी* आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मेल खाता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Google टैग की वैल्यू से मैच करने चाहिए. 52639  
प्रॉपर्टी का नाम* अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी खास होनी चाहिए. माउंटेन व्यू होटल हां
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://www.example.com/hotel  

इमेज का यूआरएल

(खास तौर पर सुझाया गया)

PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/image.png इस्तेमाल किया गया
डेस्टिनेशन का नाम ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). डाउनटाउन माउंटेन व्यू इस्तेमाल किया गया

ब्यौरा

(खास तौर पर सुझाया गया)

ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). एसजेसी एयरपोर्ट के नज़दीक इस्तेमाल किया गया

किराया

(खास तौर पर सुझाया गया)

संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. 100.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
सेल में कीमत संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. "सेल में कीमत" की वैल्यू, "कीमत" की वैल्यू से कम रखें. 80.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
फ़ॉर्मैट की गई कीमत कोई भी वर्ण. अगर यह आपके फ़ीड में शामिल है, तो आपके विज्ञापन में "कीमत" के बजाय यह एट्रिब्यूट इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, "कीमत" के साथ इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. अगर कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • 100.00 डॉलर से शुरू
  • 80–100 डॉलर
हां
सेल वाली कीमत फ़ॉर्मैट की गई कोई भी वर्ण. अगर आपके फ़ीड में यह एट्रिब्यूट शामिल किया गया है, तो इसे "सेल में कीमत" की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल "सेल में कीमत" के साथ करें. अगर कीमतें बार-बार बदलती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • सेल में 80.00 डॉलर
  • 60–80 डॉलर
हां
स्टार रेटिंग 1-5 के बीच की कोई संख्या होनी चाहिए. 3 इस्तेमाल किया गया
कैटगरी टेक्स्ट होटल सुइट कॉन्टेंट
मिलते-जुलते कीवर्ड टेक्स्ट. एक से ज़्यादा कीवर्ड को अलग करने के लिए अर्धविरामों का इस्तेमाल करें. Mountain View "Hotels"; South Bay hotels  
पता फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, क्षेत्रों, और देशों के लिए यह खास जानकारी देखें.
  • Mountain View, CA, USA
  • 123 Boulevard St, Mountain View, CA 94043
  • 41.40338, 2.17403
 
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. {_hotelid}=12345;{_type}=resort  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/hotel  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अभी अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर के साथ में 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.​example.​com/asp​/sp.asp?​id=1030  
मिलते-जुलते प्रॉपर्टी आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए, सुझाए गए प्रॉपर्टी आईडी की स्ट्रिंग. 52639,52640,52641  
Android ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *android-app://{package_id}/{scheme}/{host_path}* के रूप में Android के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • package_id: Android के Play Store में दिया गया ऐप्लिकेशन आईडी.
  • स्कीम: ऐप्लिकेशन में भेजी जाने वाली स्कीम. यह एचटीटीपी, एचटीटीपीएस या कोई कस्टम स्कीम हो सकती है.
  • host_path: यह आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद खास कॉन्टेंट की पहचान करता है.
http://example.com/gizmos?1234 → android-app://com.example.android/http/example.com/gizmos?1234  
iOS ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *{scheme}://{host}/{path}* के रूप में iOS के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • स्कीम: iOS को बताता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन खोलना है.
  • होस्ट: ऐप्लिकेशन के अंदर ही खोला जाने वाला होस्ट.
  • पाथ: खोले जाने वाले ऐप्लिकेशन में मौजूद जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी. अगर यह मौजूद है, तो iOS App Store का आईडी भी मौजूद होना चाहिए.
exampleApp://content/page  
iOS ऐप स्टोर आईडी इसका इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जाता है कि उपयोगकर्ता ने डीप लिंकिंग से पहले अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है या नहीं. अगर आपके iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन का लैंडिंग पेज, आपकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज से बेहतर अनुभव देता है और आप iOS डीप लिंकिंग के लिए यूनिवर्सल लिंक की सुविधा नहीं देते, तो ऐसे में इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. यह वैल्यू एक पूर्णांक है. अगर यह मौजूद है, तो iOS ऐप्लिकेशन का लिंक भी मौजूद होना चाहिए. 12345678  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

Jobs
एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
जॉब आईडी* आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मेल खाता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Google टैग की वैल्यू से मैच करने चाहिए. 1255  
लोकेशन आईडी, इवेंट पैरामीटर के location_id से मैच करता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी का क्रम, जैसे कि जॉब आईडी + लोकेशन आईडी या सिर्फ़ लोकेशन आईडी, यूनीक होना चाहिए. MTV  
शीर्षक* ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). सॉफ़्टवेयर इंजीनियर हां
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://www.example.com/jobs  

इमेज का यूआरएल

(खास तौर पर सुझाया गया)

PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/image.png इस्तेमाल किया गया
सबटाइटल ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). लेवल II इस्तेमाल किया गया

ब्यौरा

(खास तौर पर सुझाया गया)

ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. अपने तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल करें इस्तेमाल किया गया

वेतन

(खास तौर पर सुझाया गया)

ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). 1,00,000 डॉलर इस्तेमाल किया गया
कैटगरी टेक्स्ट तकनीकी  
मिलते-जुलते कीवर्ड टेक्स्ट. एक से ज़्यादा कीवर्ड को अलग करने के लिए अर्धविरामों का इस्तेमाल करें. सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग की नौकरी; सॉफ़्टवेयर की नौकरियां  
पता फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, क्षेत्रों, और देशों के लिए यह खास जानकारी देखें.
  • Mountain View, CA, USA
  • 123 Boulevard St, Mountain View, CA 94043
  • 41.40338, 2.17403
 
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. {_job}=1234;{_type}=engineering  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/jobs  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इस पैरामीटर के साथ 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.example.com/asp/sp.asp?id=1030  
मिलते-जुलते जॉब आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए, सुझाए गए जॉब आईडी की स्ट्रिंग. 1275,1285,1256  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

लोकल डील
एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
डील आईडी* आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मेल खाता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Google टैग की वैल्यू से मैच करने चाहिए. 1234  
डील का नाम* ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. अपने आस-पास की किराने की दुकानों से खरीदारी करने पर, 50% की छूट इस्तेमाल किया गया
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://www.example.com/deals  

इमेज का यूआरएल

(खास तौर पर सुझाया गया)

PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/image.png इस्तेमाल किया गया
सबटाइटल ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). किराने का सामान इस्तेमाल किया गया

ब्यौरा

(खास तौर पर सुझाया गया)

ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). अपने हर हफ़्ते के बिल में बचत करें इस्तेमाल किया गया

किराया

(खास तौर पर सुझाया गया)

संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. 100.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
सेल में कीमत संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. "सेल में कीमत" को "कीमत” से कम रखें. 80.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
फ़ॉर्मैट की गई कीमत कोई भी वर्ण. अगर यह आपके फ़ीड में शामिल है, तो आपके विज्ञापन में "कीमत" के बजाय यह एट्रिब्यूट इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, "कीमत" के साथ इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करें. अगर कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • 100.00 डॉलर से शुरू
  • 80–100 डॉलर
हां
सेल वाली कीमत फ़ॉर्मैट की गई कोई भी वर्ण. अगर आपके फ़ीड में यह एट्रिब्यूट शामिल किया गया है, तो इसे "सेल में कीमत" की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल "सेल में कीमत" के साथ करें. अगर कीमतें बार-बार बदलती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • सेल में 80.00 डॉलर
  • 60–80 डॉलर
हां
पता फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, इलाकों, और देशों के लिए यह खास जानकारी देखें.
  • Mountain View, CA, USA
  • 123 Boulevard St, Mountain View, CA 94043
  • 41.40338, 2.17403
 
कैटगरी टेक्स्ट भोजन  
मिलते-जुलते कीवर्ड टेक्स्ट. एक से ज़्यादा कीवर्ड को अलग करने के लिए अर्धविरामों का इस्तेमाल करें. किराने के सामान पर छूट का कूपन; किराने पर छूट  
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. {_vendor}=LocalGrocer;{_type}=promotion  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/deals  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इस पैरामीटर के साथ 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.example.com/asp/sp.asp?id=1030  
मिलते-जुलते डील आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए, सुझाए गए लोकल डील आईडी की स्ट्रिंग. 1234,1235,1236  
Android ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *android-app://{package_id}/{scheme}/{host_path}* के रूप में Android के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • package_id: Android के Play Store में दिया गया ऐप्लिकेशन आईडी.
  • स्कीम: ऐप्लिकेशन में भेजी जाने वाली स्कीम. यह एचटीटीपी, एचटीटीपीएस या कोई कस्टम स्कीम हो सकती है.
  • host_path: यह आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद खास कॉन्टेंट की पहचान करता है.
http://example.com/gizmos?1234 → android-app://com.example.android/http/example.com/gizmos?1234  
iOS ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *{scheme}://{host}/{path}* के रूप में iOS के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • स्कीम: iOS को बताता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन खोलना है.
  • होस्ट: ऐप्लिकेशन के अंदर ही खोला जाने वाला होस्ट.
  • पाथ: खोले जाने वाले ऐप्लिकेशन में मौजूद जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी. अगर यह मौजूद है, तो iOS App Store का आईडी भी मौजूद होना चाहिए.
exampleApp://content/page  
iOS ऐप स्टोर आईडी इसका इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जाता है कि उपयोगकर्ता ने डीप लिंकिंग से पहले अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है या नहीं. अगर आपके iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन का लैंडिंग पेज, आपकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज से बेहतर अनुभव देता है और आप iOS डीप लिंकिंग के लिए यूनिवर्सल लिंक की सुविधा नहीं देते, तो ऐसे में इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. यह वैल्यू एक पूर्णांक है. अगर यह मौजूद है, तो iOS ऐप्लिकेशन का लिंक भी मौजूद होना चाहिए. 12345678  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

रीयल एस्टेट
एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
लिस्टिंग आईडी* आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मेल खाता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Google टैग की वैल्यू से मैच करने चाहिए. mtv_12345  
सूची का नाम* ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). बुलेवार्ड बंगला हां
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://www.example.com/realestate  

इमेज का यूआरएल

(खास तौर पर सुझाया गया)

PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/image.png इस्तेमाल किया गया
शहर का नाम ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया इस्तेमाल किया गया

ब्यौरा

(खास तौर पर सुझाया गया)

ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). 3 बेडरूम, 2 बाथरूम, 1,568 वर्ग फ़ुट. हां

किराया

(खास तौर पर सुझाया गया)

संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. 6,000.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
प्रॉपर्टी किस तरह की है टेक्स्ट मकान  
लिस्टिंग टाइप टेक्स्ट बिक्री के लिए  
मिलते-जुलते कीवर्ड टेक्स्ट. एक से ज़्यादा कीवर्ड को अलग करने के लिए अर्धविरामों का इस्तेमाल करें. बिक्री के लिए; बिक्री के लिए घर  
पता फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, क्षेत्रों, और देशों के लिए, खास जानकारी देखें.
  • Mountain View, CA, USA
  • 123 Boulevard St, Mountain View, CA 94043
  • 41.40338, 2.17403
 
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. {_ptype}=condo;{_type}=sale  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/realestate  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इस पैरामीटर के साथ 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.example.com/asp/sp.asp?id=1030  
मिलते-जुलते लिस्टिंग आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए, सुझाए गए लिस्टिंग आईडी की स्ट्रिंग. mtv_12345,mtv_12350,mtv_12355  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

खुदरा

अगर आप अपने खुदरा कारोबार के लिए प्रॉडक्ट फ़ीड बनाना चाहते हैं, तो आपके पास Google Merchant Center खाता होना चाहिए.

ध्यान दें: जिन देशों में शॉपिंग विज्ञापन उपलब्ध नहीं हैं उनमें, Google Merchant Center का इस्तेमाल डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन बनाने के लिए नहीं किया जा सकता. इसके बजाय, “पसंद के मुताबिक” कारोबार का टाइप इस्तेमाल करके, कारोबार के डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करें.
यात्रा
एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
डेस्टिनेशन आईडी* आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मैच होता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Google टैग की वैल्यू से मैच करने चाहिए. PAR  
शुरुआत की जगह का आईडी इवेंट पैरामीटर शुरुआत की जगह से मेल खाता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी का क्रम जैसे कि डेस्टिनेशन आईडी + शुरुआत की जगह का आईडी या सिर्फ़ शुरुआत की जगह का आईडी, यूनीक होना चाहिए. LON  
शीर्षक* ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). अपना ट्रेन टिकट बुक करें हां
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://www.example.com/travel  

इमेज यूआरएल

(खास तौर पर सुझाया गया)

PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/image.png इस्तेमाल किया गया
डेस्टिनेशन का नाम ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. पेरिस इस्तेमाल किया गया
शुरुआत की जगह का नाम ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. लंदन इस्तेमाल किया गया

किराया

(खास तौर पर सुझाया गया)

संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. 100.00 यूरो इस्तेमाल किया गया
सेल में कीमत संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. "सेल में कीमत" की वैल्यू, "कीमत" की वैल्यू से कम रखें. 80.00 यूरो इस्तेमाल किया गया
फ़ॉर्मैट की गई कीमत कोई भी वर्ण. अगर आपके फ़ीड में यह एट्रिब्यूट शामिल है, तो इसे आपके विज्ञापन में "कीमत” की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए इस एट्रिब्यूट को "कीमत" के साथ इस्तेमाल करें. अगर कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • 100.00 डॉलर से शुरू
  • 80–100 डॉलर
हां
सेल वाली कीमत फ़ॉर्मैट की गई कोई भी वर्ण. अगर आपके फ़ीड में यह एट्रिब्यूट शामिल किया गया है, तो इसे "सेल में कीमत" की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल "सेल में कीमत" के साथ करें. अगर कीमतें बार-बार बदलती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • सेल में 80.00 डॉलर
  • 60–80 डॉलर
हां
कैटगरी टेक्स्ट एक्सप्रेस  
मिलते-जुलते कीवर्ड टेक्स्ट. एक से ज़्यादा कीवर्ड को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अर्धविरामों का इस्तेमाल करें. Paris trains; Paris transportation  
डेस्टिनेशन का पता फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, क्षेत्रों, और देशों के लिए यह खास जानकारी देखें.
  • Mountain View, CA, USA
  • 123 Boulevard St, Mountain View, CA 94043
  • 41.40338, 2.17403
 
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. {_dest}= LON;{_type}=international  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/travel  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इस पैरामीटर के साथ 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.example.com/asp/sp.asp?id=1030  
मिलते-जुलते डेस्टिनेशन आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए, सुझाए गए डेस्टिनेशन आईडी की स्ट्रिंग. PAR,LON  
Android ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *android-app://{package_id}/{scheme}/{host_path}* के रूप में Android के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • package_id: Android के Play Store में दिया गया ऐप्लिकेशन आईडी.
  • स्कीम: ऐप्लिकेशन में भेजी जाने वाली स्कीम. यह एचटीटीपी, एचटीटीपीएस या कोई कस्टम स्कीम हो सकती है.
  • host_path: यह आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद खास कॉन्टेंट की पहचान करता है.
http://example.com/gizmos?1234 → android-app://com.example.android/http/example.com/gizmos?1234  
iOS ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *{scheme}://{host}/{path}* के रूप में iOS के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • स्कीम: iOS को बताता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन खोलना है.
  • होस्ट: ऐप्लिकेशन के अंदर ही खोला जाने वाला होस्ट.
  • पाथ: खोले जाने वाले ऐप्लिकेशन में मौजूद जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी. अगर यह मौजूद है, तो iOS App Store का आईडी भी मौजूद होना चाहिए.
exampleApp://content/page  
iOS ऐप स्टोर आईडी इसका इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जाता है कि उपयोगकर्ता ने डीप लिंकिंग से पहले अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है या नहीं. अगर आपके iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन का लैंडिंग पेज, आपकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज से बेहतर अनुभव देता है और आप iOS डीप लिंकिंग के लिए यूनिवर्सल लिंक की सुविधा नहीं देते, तो ऐसे में इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. यह वैल्यू एक पूर्णांक है. अगर यह मौजूद है, तो iOS ऐप्लिकेशन का लिंक भी मौजूद होना चाहिए. 12345678  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

पसंद के मुताबिक

"पसंद के मुताबिक" फ़ीड का इस्तेमाल सिर्फ़ तभी करें, जब आपके प्रॉडक्ट या सेवाएं, 'अन्य' टाइप के कारोबार के दायरे में न आती हों.

एट्रिब्यूट खास जानकारी सैंपल वैल्यू विज्ञापन में दिखाया जा सकता है
आईडी* आइटम ऑब्जेक्ट के id पैरामीटर से मेल खाता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी, यूनीक होने चाहिए और आपके Google टैग की वैल्यू से मैच करने चाहिए. सिडैन  
ID2 इवेंट पैरामीटर location_id से मेल खाता है अक्षरों और अंकों से मिलकर बना कोई भी क्रम. आईडी का क्रम (उदाहरण के लिए, आईडी + आईडी2 या सिर्फ़ आईडी) यूनीक होना चाहिए. लाल  
आइटम का शीर्षक* ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). मीडियम साइज़ की सिडान हां
फ़ाइनल यूआरएल अपग्रेड किए गए यूआरएल वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://www.example.com/cars  

इमेज का यूआरएल

(खास तौर पर सुझाया गया)

PNG (सुझाया गया), JPG या GIF. JPG या GIF को ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव किया जाना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप 300 पिक्सल x 300 पिक्सल और 72 डीपीआई का इस्तेमाल करें. 11.4एमबी और ज़्यादा से ज़्यादा 60 लाख पिक्सल. http://www.example.com/image.png इस्तेमाल किया गया
आइटम का सबटाइटल ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण. डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12 वर्ण. माउंटेन व्यू में बिक्री के लिए इस्तेमाल किया गया

आइटम का ब्यौरा

(खास तौर पर सुझाया गया)

ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण (डबल-विथ वाली भाषाओं के लिए 12). सबसे ज़्यादा बिकने वाली मध्यम आकार की कार हां
आइटम की कैटगरी टेक्स्ट सिडान  

कीमत

(खास तौर पर सुझाया गया)

संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. 20,000.00 डॉलर हां
सेल में कीमत संख्या के बाद अक्षर में मुद्रा कोड होना चाहिए, ISO 4217 स्टैंडर्ड. दशमलव चिह्न के रूप में '.' का इस्तेमाल करें. "सेल में कीमत" की वैल्यू, "कीमत" की वैल्यू से कम रखें. 15,000.00 डॉलर इस्तेमाल किया गया
फ़ॉर्मैट की गई कीमत कोई भी वर्ण. अगर आपके फ़ीड में यह एट्रिब्यूट शामिल है, तो इसे आपके विज्ञापन में "कीमत” की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए इस एट्रिब्यूट को "कीमत" के साथ इस्तेमाल करें. अगर कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • 20,000.00 डॉलर से शुरू
  • 20 हज़ार डॉलर
  • 15,000–20,000 डॉलर
हां
सेल वाली कीमत फ़ॉर्मैट की गई कोई भी वर्ण. अगर आपके फ़ीड में यह एट्रिब्यूट शामिल किया गया है, तो इसे "सेल में कीमत" की जगह पर इस्तेमाल किया जाएगा. बेहतर नतीजों के लिए, इस एट्रिब्यूट का इस्तेमाल "सेल में कीमत" के साथ करें. अगर कीमतें बार-बार बदलती हैं, तो इसका इस्तेमाल न करना ही बेहतर होगा.
  • सेल में 15,000.00 डॉलर
  • 15 हज़ार डॉलर
  • 12,000-15,000 डॉलर
हां
मिलते-जुलते कीवर्ड टेक्स्ट. एक से ज़्यादा कीवर्ड को एक-दूसरे से अलग करने के लिए अर्धविरामों का इस्तेमाल करें. Sedans; 4 door sedans  
आइटम का पता फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, क्षेत्रों, और देशों के लिए यह खास जानकारी देखें.
  • Mountain View, CA, USA
  • 123 Boulevard St, Mountain View, CA 94043
  • 41.40338, 2.17403
 
ट्रैकिंग टेंप्लेट अपग्रेड किए गए यूआरएल अपने आइटम यूआरएल के लिए कोई भी ValueTrack पैरामीटर, कस्टम पैरामीटर या ट्रैकिंग रीडायरेक्ट शामिल करें. {lpurl}?usertype={_user}&ad={_adformatid}&src=google or http://redirect.com?url={lpurl}  
कस्टम पैरामीटर अपग्रेड किए गए यूआरएल क्लिक यूआरएल में अपने-आप भरे जाने के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा तीन की:वैल्यू पेयर शामिल करें. इनमें से कोई भी 16 वर्ण या 200 बाइट से ज़्यादा नहीं होना चाहिए. की:वैल्यू पेयर को अलग करने के लिए, सेमीकोलन का इस्तेमाल करें. {_model}=CarModel;{_type}=sedan  
डेस्टिनेशन यूआरएल (विज्ञापन के लैंडिंग पेज का URL)** वही डोमेन जो आपकी वेबसाइट का है. "http://" या "https://" से शुरू होता है http://example.com/cars  
फ़ाइनल मोबाइल यूआरएल

जब मोबाइल वेब और डेस्कटॉप ट्रैफ़िक के लिए आपके यूआरएल अलग-अलग हों, तब आपके प्रॉडक्ट के लिए मोबाइल पर दिखने वाला लैंडिंग पेज.

अगर आप अपने यूआरएल में 'ifmobile' ValueTrack पैरामीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पक्का करें कि इस पैरामीटर के साथ 'final_mobile_url' एट्रिब्यूट का इस्तेमाल करने पर कोई समस्या न हो.

http://www.m.example.com/asp/sp.asp?id=1030  
मिलते-जुलते आईडी इस आइटम के साथ दिखाने के लिए सुझाए गए आईडी की स्ट्रिंग.

सिडान,लाल

 
Android ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *android-app://{package_id}/{scheme}/{host_path}* के रूप में Android के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • package_id: Android के Play Store में दिया गया ऐप्लिकेशन आईडी.
  • स्कीम: ऐप्लिकेशन में भेजी जाने वाली स्कीम. यह एचटीटीपी, एचटीटीपीएस या कोई कस्टम स्कीम हो सकती है.
  • host_path: यह आपके ऐप्लिकेशन में मौजूद खास कॉन्टेंट की पहचान करता है.
http://example.com/gizmos?1234 → android-app://com.example.android/http/example.com/gizmos?1234  
iOS ऐप्लिकेशन का लिंक

यह *{scheme}://{host}/{path}* के रूप में iOS के लिए डीप लिंक जोड़ता है.

फ़ील्ड का ब्यौरा:

  • स्कीम: iOS को बताता है कि कौनसा ऐप्लिकेशन खोलना है.
  • होस्ट: ऐप्लिकेशन के अंदर ही खोला जाने वाला होस्ट.
  • पाथ: खोले जाने वाले ऐप्लिकेशन में मौजूद जगह के बारे में ज़्यादा जानकारी. अगर यह मौजूद है, तो iOS App Store का आईडी भी मौजूद होना चाहिए.
exampleApp://content/page  
iOS ऐप स्टोर आईडी इसका इस्तेमाल यह देखने के लिए किया जाता है कि उपयोगकर्ता ने डीप लिंकिंग से पहले अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया है या नहीं. अगर आपके iOS मोबाइल ऐप्लिकेशन का लैंडिंग पेज, आपकी वेबसाइट के लैंडिंग पेज से बेहतर अनुभव देता है और आप iOS डीप लिंकिंग के लिए यूनिवर्सल लिंक की सुविधा नहीं देते, तो ऐसे में इसका इस्तेमाल करने का सुझाव दिया जाता है. यह वैल्यू एक पूर्णांक है. अगर यह मौजूद है, तो iOS ऐप्लिकेशन का लिंक भी मौजूद होना चाहिए. 12345678  

*ज़रूरी है

**अगर "फ़ाइनल यूआरएल" का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, तो यह ज़रूरी है.

नया फ़ीड बनाना और अपलोड करना

शुरू करने के लिए, .csv, .tsv, .xls या xlsx फ़ाइल के फ़ॉर्मैट में, ऑफ़लाइन अपना फ़ीड बनाएं. इसके बाद, उसे अपने खाते के "कारोबार का डेटा" सेक्शन में अपलोड करें. अगर आपका खुदरा कारोबार है, तो अपना प्रॉडक्ट फ़ीड अपलोड करने के लिए Google Merchant Center का इस्तेमाल करें.

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. कारोबार का डेटा पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर मौजूद, डेटा फ़ीड पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करके, "डाइनैमिक विज्ञापन फ़ीड" पर जाएं और कारोबार का टाइप चुनें.
  5. अपने कंप्यूटर से फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें और अपनी फ़ीड फ़ाइल अटैच करें.
  6. लागू करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: फ़ीड अपलोड करने के बाद, जांच लें कि उसमें कोई गड़बड़ी तो नहीं है. इमेज या पते से जुड़ी गड़बड़ियां शायद 3-4 घंटों तक न दिखें.

अपने फ़ीड में आइटम पाने, जोड़ने, अपडेट करने या हटाने के लिए Google Ads API (AdWords API) का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

अपने फ़ीड में बड़े अक्षरों का इस्तेमाल न करें. बड़े अक्षरों का इस्तेमाल करने पर आपके विज्ञापन अस्वीकार कर दिए जाएंगे. उदाहरण के लिए, "Our New Watch" इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन "OUR NEW WATCH" नहीं इस्तेमाल किया जा सकता.

फ़ीड, टैग, और कैंपेन आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर आने वालों की निजी या संवेदनशील जानकारी इकट्ठा नहीं कर सकते और न ही उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाने की Google की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

आपके फ़ीड में शामिल नए और अपडेट किए गए आइटम की पुष्टि की जाती है. इससे यह पक्का होता कि वे हमारी विज्ञापन नीतियों के मुताबिक हैं और उपयोगकर्ताओं के लिए सही हैं. आपका कैंपेन और विज्ञापन चालू होने तक आपकी फ़ीड के आइटम की समीक्षा नहीं की जाएगी. साथ ही, मंज़ूरी मिलने तक आपके विज्ञापनों में उनका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. ज़्यादातर फ़ीड आइटम की समीक्षा, तीन कामकाजी दिन में पूरी हो जाती है.

अपने फ़ीड की समस्याएं हल करना

अगर आपके फ़ीड में दर्ज कोई आइटम उपलब्ध नहीं है या ज़रूरत के मुताबिक नहीं है, तो उसे आपके विज्ञापनों में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. फ़ीड अपलोड करने के तुरंत बाद, आपको गड़बड़ियां दिख सकती हैं. अगर तुरंत गड़बड़ियां नहीं दिखतीं, तो फ़ीड प्रोसेस होने के तीन-चार घंटों बाद उसकी जांच करें.

अपने फ़ीड में मौजूद आइटम की समस्याएं ठीक करने के लिए, सबसे पहले अपने कारोबार के टाइप की जानकारी देख लें (जैसा कि ऊपर दिया गया है). सीधे अपने खाते के "कारोबार का डेटा" सेक्शन से ही आइटम में बदलाव किया जा सकता है या आइटम में ऑफ़लाइन बदलाव करके, अपने फ़ीड को दोबारा "कारोबार का डेटा" में अपलोड किया जा सकता है.

आइटम की स्थिति "समीक्षा में है" दिख रही है

अगर फ़ीड अपलोड करने के बाद भी आइटम की स्थिति "समीक्षा में है" दिख रही है, तो इसके पीछे ये वजहें हो सकती हैं:

  • कैंपेन चालू नहीं है: डेटा फ़ीड की नीति की समीक्षा शुरू करने के लिए, आपके डाइनैमिक रीमार्केटिंग कैंपेन में ये चीज़ें होनी चाहिए:
    • सही बिलिंग जानकारी वाला एक चालू खाता
    • एक चालू विज्ञापन ग्रुप
    • रिस्पॉन्सिव विज्ञापन यानी ज़रूरत के हिसाब से ढल जाने वाले विज्ञापन चालू हैं
    • कैंपेन से लिंक एक चालू फ़ीड
  • यह एक नया फ़ीड है: नीति की समीक्षा पूरी होने में, चार कामकाजी दिन या साइट ट्रैफ़िक के हिसाब से, ज़्यादा समय भी लग सकता है.
  • आइटम को ज़रूरत के हिसाब से टैग हिट नहीं मिल रहे हैं: पक्का करें कि टैग को सही तरीके से लागू किया गया हो. Google टैग में, पुष्टि करने और चेतावनी के बारे में ज़्यादा जानें.
    ध्यान दें:
    • ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें Google टैग की वजह से ज़्यादा विज़िट रिकॉर्ड की गई हैं उनकी समीक्षा पहले की जाएगी. वहीं, कम ट्रैफ़िक वाले प्रॉडक्ट की समीक्षा में ज़्यादा समय लग सकता है.
    • जिन प्रॉडक्ट पर कभी विज़िट नहीं हुई है उनकी समीक्षा नहीं की जाएगी.
फ़ीड अपलोड करने के बाद दिखने वाली गड़बड़ियां
गड़बड़ी का मैसेज समस्या इसे कैसे ठीक करें
ज़रूरी विशेषताएं मौजूद नहीं हैं फ़ीड में ज़रूरी विशेषताएं (कॉलम) मौजूद नहीं हैं. सभी ज़रूरी एट्रिब्यूट यानी कॉलम जोड़ें.
गलत विशेषताएं फ़ीड में ग़ैर-ज़रूरी विशेषताएं (कॉलम) शामिल हैं, जो खास जानकारी के अनुसार नहीं हैं. ग़ैर-ज़रूरी एट्रिब्यूट यानी कॉलम हटाएं.
गलत कीमत फ़ॉर्मैट कीमत में ISO4217 वर्ण-अक्षर वाला मुद्रा कोड शामिल नहीं है. कीमत में ISO4217 वर्ण-अक्षर वाला मुद्रा कोड जोड़ें.
गलत यूआरएल यूआरएल "http://" या "https://" से नहीं शुरू होता यूआरएल की शुरुआत में "http://" या "https://" जोड़ें.
गलत प्रासंगिक कीवर्ड प्रासंगिक कीवर्ड की सूची अर्धविराम से अलग नहीं की गई है. मिलते-जुलते कीवर्ड को सेमीकोलन से अलग करें.
आपका फ़ीड तैयार होने के बाद दिखाई देने वाली गड़बड़ियां
गड़बड़ी का मैसेज समस्या इसे कैसे ठीक करें
इमेज ऐक्सेस नहीं हो सकती हमारा सिस्टम इमेज को ऐक्सेस नहीं कर सकता. उदाहरण के लिए, इमेज को होस्ट करने वाला सर्वर शायद ऐक्सेस को ब्लॉक कर रहा है या ऐक्सेस को अनुमति देने में बहुत ज़्यादा समय लगा रहा है. इमेज को ऐसी जगह पर होस्ट करें जिसे ऐक्सेस किया जा सके.
गलत इमेज फ़ॉर्मैट इमेज, स्टैंडर्ड फ़ाइल टाइप या फ़ॉर्मैट में नहीं है. इमेज को .PNG, .JPG, .JPEG या .GIF में बदलें और ICC प्रोफ़ाइल के साथ आरजीबी कलर कोड में सेव करें.
इमेज का साइज़ अमान्य है इमेज बहुत बड़ी है. इमेज को छोटा करें:
  • इमेज के लिए सुझाया गया साइज़: 300px x 300px
  • सुझाया गया रिज़ॉल्यूशन: 72dpi
  • फ़ाइल का ज़्यादा से ज़्यादा साइज़: 11.4 एमबी
  • ज़्यादा से ज़्यादा पिक्सेल: 60 लाख पिक्सल
पते का फ़ॉर्मैट अमान्य है पते का फ़ॉर्मैट सही नहीं है. फ़ॉर्मैट करने के इनमें से किसी एक तरीके का इस्तेमाल करें:
  • शहर, राज्य का कोड, देश
  • पिन कोड के साथ पूरा पता
  • डीडीडी फ़ॉर्मैट में अक्षांश-देशांतर
अपने पतों को अलग करने के लिए कॉमा का इस्तेमाल करें. शहरों, क्षेत्रों, और देशों के लिए यह खास जानकारी देखें.
एसएसएल गड़बड़ी की वजह से इमेज डाउनलोड नहीं हुई आपकी वेबसाइट के SSL प्रमाणपत्र से जुड़ी समस्याएं हमारे सिस्टम को इमेज डाउनलोड करने से रोक रही हैं. ऑनलाइन टूल की मदद से, अपने एसएसएल सर्टिफ़िकेट की जांच करें या ऐसे यूआरएल इस्तेमाल करें जो आपकी वेबसाइट के एसएसएल सर्टिफ़िकेट का इस्तेमाल न करते हों.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12931493919147373978
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false