आपके कारोबार के बारे में जानकारी, जैसे फ़ोन नंबर या आपकी वेबसाइट के डोमेन को हेडलाइन में प्रमुखता से दिखाने वाले खोज विज्ञापनों को विज़ुअल तौर से बेहतर बनाना. आमतौर पर सर्च नतीजों के ऊपर विज्ञापनों में दिखाई देने वाले इन एन्हांसमेंट में आपकी वेबसाइट की अतिरिक्त सामग्री या तृतीय-पक्ष की प्रासंगिक सामग्री शामिल हो सकती है. ये एन्हांसमेंट मैन्युअल रूप से जोड़ें या हमारे अपने-आप फ़ॉर्मैट करने वाले सिस्टम का इस्तेमाल करें.
- सबसे आम विज्ञापन फ़ॉर्मैट हैं विज्ञापन एसेट. विज्ञापन एसेट के कुछ उदाहरणों में, लोकेशन एसेट (जो आपके विज्ञापनों में आपके कारोबार का पता अटैच करते हैं) और साइटलिंक (इनमें आपकी साइट के दूसरे पेजों के काम के कॉन्टेंट के लिंक भी शामिल होते हैं) शामिल हैं.
- Google के अपने-आप फ़ॉर्मैट करने वाले सिस्टम आपके विज्ञापनों के साथ-साथ आपकी वेबसाइट पर मौजूद ज़्यादा जानाकारी या तीसरे पक्ष का प्रासंगिक कॉन्टेंट दिखा सकते हैं.
- Google की अपने आप काम करने वाली प्रणालियां सिस्टम आपके विज्ञापनों में मौजूद प्रासंगिक जानकारी को हाइलाइट भी कर सकती हैं, ताकि लोग आपके व्यापार को ज़्यादा आसानी से ढूंढ सकें. उदाहरण के लिए, खोज नतीजों के ऊपर कुछ विज्ञापनों पर, अगर आपकी जानकारी देने वाली पहली लाइन एक पूरा वाक्यांश या वाक्य है, तो हम हेडलाइन में आपकी जानाकारी का हिस्सा दिखा सकते हैं, जिसके नतीजे के तौर पर एक लंबा, अच्छी तरह दिखने वाला एक ऐसी हेडलाइन बनगी, जिसमें अब भी अपने विज्ञापन के लिए चुने गए आपके शब्द शामिल होंगे.
- Google शॉपिंग विज्ञापनों को विज्ञापन फ़ॉर्मैट नहीं माना जाता.
- Google खोज नतीजों के ऊपर अपने विज्ञापन दिखाने के बारे में जानें.