कैंपेन का सही टाइप चुनना

Google Ads के इस्तेमाल की शुरुआत, लक्ष्य तय करने और कैंपेन बनाने से होती है.

मार्केटिंग लक्ष्य, ब्रैंड रणनीति, और आपके लिए कितना समय देना संभव है, इन सबके आधार पर आपको कैंपेन टाइप चुनना चाहिए.

यह लेख आपकी ज़रूरतों के मुताबिक सही कैंपेन टाइप चुनने में मदद करेगा, ताकि आपके विज्ञापन ज़्यादा असरदार हों.


'चलाएं' बटन 

यह वीडियो, YouTube के ऐसे Video Contributors ने सबमिट किया है जो Google Ads के किसी तीसरे पक्ष से जुड़ा है. Google इस वीडियो में प्रमोशन के तौर पर दिखाए जाने वाले किसी भी प्रॉडक्ट या सेवा का प्रमोशन नहीं करता. इस प्रोग्राम के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां क्लिक करें!

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन: Google एआई ऑप्टिमाइज़ेशन की मदद से, एक ही कैंपेन से सभी चैनलों को ऐक्सेस करना

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, लक्ष्य पर आधारित कैंपेन टाइप है. यह परफ़ॉर्मेंस ऐडवर्टाइज़र को एक ही कैंपेन से, Google Ads की सभी इन्वेंट्री को ऐक्सेस करने की सुविधा देता है. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, आपके कन्वर्ज़न लक्ष्यों के हिसाब बेहतर नतीजे देते हैं. ये स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करके, सभी चैनलों पर रीयल-टाइम में विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा देते हैं. इससे आपके कन्वर्ज़न बढ़ते हैं और आपको लागत पर बेहतर रिटर्न मिलता है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन क्यों चुनें

  • एआई ऑप्टिमाइज़ेशन के साथ आसानी से सेट अप करें: परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन आसानी से लॉन्च किए जा सकते हैं. साथ ही, लाइव होने के बाद ये कैंपेन Google के एआई की मदद से ऑप्टिमाइज़ हो जाते हैं, ताकि आपको बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस मिल सके. अच्छी क्वालिटी वाली क्रिएटिव ऐसेट जोड़कर और यह जानकारी शेयर करके कि किस ऑडियंस की ग्राहक में बदलने की संभावना ज़्यादा है, नतीजों को बेहतर बनाया जा सकता है.
  • कन्वर्ज़न और वैल्यू बढ़ाएं: Google का एआई, रीयल-टाइम में कन्वर्ज़न के नए अवसरों को कैप्चर करने के लिए, सभी चैनलों पर आपके बजट और बिडिंग को ऑप्टिमाइज़ करता है.
  • नए ग्राहक ढूंढें: नए ऑडियंस सेगमेंट अनलॉक करने के लिए, उपयोगकर्ता के लक्ष्य, व्यवहार, और उनसे जुड़ी दूसरी ज़रूरी जानकारी का रीयल-टाइम में इस्तेमाल करके, सही समय पर ज़्यादा काम के विज्ञापन दिखाएं.
  • ज़्यादा जानकारी पाएं: बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, अब "अहम जानकारी" वाले पेज का हिस्सा हैं. इससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि एआई से फ़िलहाल किस तरह के नतीजे मिल रहे हैं और कैंपेन को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है. “कॉम्बिनेशन” रिपोर्ट का इस्तेमाल यह समझने के लिए किया जा सकता है कि क्रिएटिव बनाने के लिए, उनमें बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाली ऐसेट कैसे जोड़ी जा रही हैं.
जानकारी: अगर आपके विज्ञापन का लक्ष्य “बिक्री”, “लीड” या “लोकल स्टोर विज़िट और प्रमोशन” है, तो चुने गए कैंपेन टाइप के तौर पर, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन दिखेगा.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाएं

सर्च कैंपेन: खोज के नतीजों के साथ टेक्स्ट विज्ञापन दिखाना

सर्च कैंपेन में खोज के नतीजों पर दिखने वाले टेक्स्ट विज्ञापन शामिल होते हैं. इनकी मदद से, लोगों तक ऐसे समय पहुंचा जा सकता है जब वे Google पर आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं को खोजते हैं.

यह अपनी वेबसाइट पर बिक्री, खरीदने में दिलचस्पी दिखाने वाले ग्राहकों का संख्या (लीड) या ट्रैफ़िक बढ़ाने का बढ़िया तरीका है. इससे, उन ग्राहकों को विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं जो आपके प्रॉडक्ट और सेवाओं को खोजते हैं.

सर्च कैंपेन क्यों चुनें

बिक्री और लीड:

  • ऑनलाइन सेल (इंटरनेट से होने वाली बिक्री) और साइनअप बढ़ाएं.
  • अगर आपके प्रॉडक्ट की बिक्री की प्रोसेस पूरी होने में ज़्यादा समय लगता है, तो लीड से मिली जानकारी का इस्तेमाल करके देखें.

सेट अप करना आसान:

  • टेक्स्ट विज्ञापन लिखें और कीवर्ड चुनें.
  • खास फ़ाइलों या ऐसेट को छोड़ें.
  • और भी ज़्यादा आसानी से सेट अप करने के लिए, स्मार्ट कैंपेन आज़माएं.
  • ज़्यादा सटीक टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना): ऐसे लोगों तक पहुंचें जो आपके प्रॉडक्ट या सेवाएं खोज रहे हों.

सर्च कैंपेन बनाएं

डिसप्ले कैंपेन: वेबसाइटों पर इमेज वाले विज्ञापन

मार्केटिंग के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए, डिसप्ले कैंपेन दिलचस्प विज़ुअल वाले विज्ञापन दिखाकर टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में आपकी मदद करते हैं. ये विज्ञापन लोगों को तब दिखाए जाते हैं, जब वे वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, और YouTube जैसी Google की प्रापर्टी पर ब्राउज़ करते हैं. डिसप्ले कैंपेन से आपको अपनी पहुंच बढ़ाने में मदद मिलती है. साथ ही, आपके विज्ञापनों को Google Search के अलावा अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर ऑडियंस के बीच सबसे पसंदीदा बने रहने का मौका भी मिलता है.

आपकी वेबसाइट पर आ चुके या आपके ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर चुके लोगों को विज्ञापन दिखाने के लिए, अपने डेटा सेगमेंट का इस्तेमाल करने वाला डिसप्ले कैंपेन भी बनाया जा सकता है.

डिसप्ले कैंपेन क्यों चुनें

  • बिक्री और लीड: बिक्री और साइन अप बढ़ाने के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले कॉल-टू-ऐक्शन का इस्तेमाल करें.
  • जागरूकता और विचार: ऐसे यादगार विज्ञापन बनाएं जिनसे लोगों को आपके ब्रैंड के बारे में जानकारी मिले या वे आपका प्रॉडक्ट खरीदने के बारे में सोचें.
  • पहुंच: अपने विज्ञापनों को खोज के नतीजों में दिखाने के साथ ही लोगों को तब दिखाएं, जब वे कोई वेबसाइट और ऐप्लिकेशन ब्राउज़ करें.
  • आपके डेटा सेगमेंट: उन लोगों को ध्यान में रखकर फिर से मार्केटिंग करें जो पहले आपके विज्ञापन देख चुके हैं या आपकी साइट पर आ चुके हैं.

डिसप्ले कैंपेन के टाइप

  • स्टैंडर्ड डिसप्ले कैंपेन: इसमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से कैंपेन की सेटिंग और टारगेटिंग चुनने की सुविधा मिलती है. साथ ही, अपने डिसप्ले कैंपेन के कुछ आसपेक्ट को ऑटोमेट भी किया जा सकता है.
  • स्मार्ट डिसप्ले कैंपेन: इसमें अपने कैंपेन सेट अप को आसान बनाकर, कन्वर्ज़न को ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है. साथ ही, कम समय में ज़्यादा काम किया जा सकता है.

सलाह: किसी इमेज एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके, सही डाइमेंशन और फ़ाइल साइज़ में डिसप्ले विज्ञापन के स्क्वेयर और लैंडस्केप वर्शन बनाए जा सकते हैं.

डिसप्ले कैंपेन बनाएं

वीडियो कैंपेन: YouTube पर वीडियो विज्ञापन

वीडियो कैंपेन की मदद से, YouTube और दूसरी वेबसाइटों पर वीडियो विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

कुछ वीडियो कैंपेन टाइप की मदद से, अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा, लोगों को अपनी वेबसाइट पर खरीदारी के लिए बढ़ावा देने और कन्वर्ज़न बढ़ाने के लिए, दूसरी तरह के कैंपेन डिज़ाइन किए गए हैं.

वीडियो कैंपेन क्यों चुनें

  • जागरूकता और विचार: ऐसे वीडियो विज्ञापन बनाएं और उनका इस्तेमाल करें जिनसे लोगों को आपके ब्रैंड की जानकारी मिले या वे आपका प्रॉडक्ट खरीदने के बारे में सोचें.
  • बिक्री और लीड: कार्रवाई को बढ़ावा देने वाले वीडियो विज्ञापन सेट अप करने के लिए, “कन्वर्ज़न बढ़ाएं” कैंपेन सब-टाइप का इस्तेमाल करें.
  • अपनी पहुंच का दायरा बढ़ाएं: अपने विज्ञापनों को खोज के नतीजों में दिखाने के साथ ही लोगों को तब दिखाएं, जब वे YouTube पर हों.
  • आपके डेटा सेगमेंट: उन लोगों को ध्यान में रखकर फिर से मार्केटिंग करें जो पहले आपके विज्ञापन देख चुके हैं या आपकी साइट पर आ चुके हैं.

वीडियो कैंपेन के टाइप

वीडियो कैंपेन छह तरह के होते हैं:

  • कन्वर्ज़न बढ़ाने वाले वीडियो कैंपेन: कार्रवाई को बढ़ावा देने वाले विज्ञापनों और टारगेटिंग की मदद से, बिक्री बढ़ाएं और ज़्यादा लीड पाएं. इस तरह के कैंपेन को वीडियो ऐक्शन कैंपेन भी कहा जाता है.
  • पसंद के मुताबिक बनाए गए वीडियो कैंपेन: अलग-अलग तरह के विज्ञापनों के साथ अपनी सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाएं.
  • वीडियो रीच कैंपेन: बंपर विज्ञापनों, स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों या दोनों फ़ॉर्मैट के मिक्स का इस्तेमाल करके, अपने बजट में ही ज़्यादा से ज़्यादा यूनीक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचें. इसके अलावा, स्किप न किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापनों का इस्तेमाल करके भी, अपने बजट में, पूरे मैसेज के साथ उपयोगकर्ताओं तक पहुंचा जा सकता है.
  • आउटस्ट्रीम वीडियो कैंपेन: इसमें YouTube को छोड़कर, बाकी ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर सिर्फ़ मोबाइल के लिए बनाए गए वीडियो विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. ये विज्ञापन पेज या ऐप्लिकेशन के कॉन्टेंट के बीच में दिखते हैं.
  • व्यू पाने में मदद करने वाले कैंपेन: इसमें स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम या इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापनों की मदद से, लोगों को अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताया जा सकता है.
  • सिलसिलेवार विज्ञापन वाले वीडियो कैंपेन: इसमें लोगों को वीडियो विज्ञापनों की सीरीज़ दिखाकर, अपने प्रॉडक्ट की पूरी जानकारी दी जा सकती है.
 

जल्द ही, “कस्टम वीडियो कैंपेन” बंद हो जाएगा. कैंपेन के सब-टाइप को “व्यू पाने में मदद करने वाले कैंपेन” और “बेहतर पहुंच” में बांटा जा रहा है.

"व्यू पाने में मदद करने वाले कैंपेन" का सुझाव उन वीडियो विज्ञापन देने वालों को दिया जाता है जो अपने कैंपेन की मदद से ज़्यादा जुड़ाव चाहते हैं. हर व्यू की ज़्यादा से ज़्यादा लागत (मैक्स सीपीवी) वाली बिडिंग की रणनीति से, हर बार वीडियो विज्ञापन देखे जाने पर खर्च की जाने वाली रकम तय की जा सकती है.

"बेहतर पहुंच" का सुझाव उन वीडियो विज्ञापन देने वालों को दिया जाता है जो ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हैं. हर हज़ार इंप्रेशन के लिए खर्च के टारगेट वाली बिडिंग की रणनीति (टारगेट सीपीएम) की मदद से, वह रकम सेट की जाती है जो आपको अपने वीडियो विज्ञापनों को हर 1,000 बार दिखाने पर खर्च करनी है.

ज़रूरी जानकारी: सबसे पहले आपको वीडियो विज्ञापन बनाना होगा और उसे YouTube पर अपलोड करना होगा.

वीडियो कैंपेन बनाएं

ऐप्लिकेशन कैंपेन: कई चैनलों पर अपने ऐप्लिकेशन का प्रमोशन करना

ऐप्लिकेशन कैंपेन की मदद से, ऐप्लिकेशन के नए उपयोगकर्ताओं को ढूंढा जा सकता है. साथ ही, अपने ऐप्लिकेशन में बिक्री बढ़ाई जा सकती है.

यह कैंपेन टाइप आपके ऐप्लिकेशन से मिली जानकारी का इस्तेमाल करता है. इस जानकारी के हिसाब से Search Network, Play, YouTube, डिस्कवर, और 30 लाख से ज़्यादा साइटों और ऐप्लिकेशन पर विज्ञापन अपने-आप ऑप्टिमाइज़ होते हैं.

ऐप्लिकेशन कैंपेन क्यों चुनें

  • ऐप्लिकेशन प्रमोशन: मोबाइल डिवाइसों पर अपने ऐप्लिकेशन का इंस्टॉल, यूज़र ऐक्टिविटी, और साइन अप बढ़ाएं.
  • मल्टी-चैनल मार्केटिंग:, अपने ऐप्लिकेशन को एक ही कैंपेन के तहत, Search Network, Display, Play, और YouTube पर दिखाएं.
  • आसान सेटअप और मैनेजमेंट: ऐप्लिकेशन कैंपेन,सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस के लिए Google के एआई के साथ काम करने वाली टारगेटिंग, बिडिंग, और विज्ञापन बनाने की सुविधा का इस्तेमाल करते हैं.

ऐप्लिकेशन कैंपेन के टाइप

अगर आपका खाता ज़रूरी शर्तों को पूरा करता है, तो आपको ऐप्लिकेशन कैंपेन के तीन सब-टाइप दिखेंगे:

ऐप्लिकेशन कैंपेन बनाएं

लोकल कैंपेन: कई चैनलों पर कारोबार की जगहों को प्रमोट करना

अगस्त 2022 में लोकल कैंपेन, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपने-आप अपग्रेड होने शुरू हो गए थे. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों को ऑप्टिमाइज़ करने वाले सभी नए कैंपेन, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के तौर पर बनाए जाने चाहिए. यह अपग्रेड जल्द ही पूरा होने वाला है और उसके बाद, लोकल कैंपेन नहीं बनाए जा सकेंगे. स्टोर में होने वाली बिक्री के लक्ष्यों के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन बनाने के बारे में ज़्यादा जानें. इसके लिए, सहायता केंद्र पर जाएं.

लोकल कैंपेन की मदद से, लोगों को अपनी दुकान और कारोबार की जगहों पर लाया जा सकता है.

Google के एआई का इस्तेमाल करने पर यह आपके विज्ञापनों को Search, Display, Google Maps, और YouTube पर दिखने के लिए ऑप्टिमाइज़ कर देगा.

लोकल कैंपेन क्यों चुनें

  • स्टोर में होने वाली बिक्री: ऑनलाइन विज्ञापन का इस्तेमाल करके, अपनी इन्वेंट्री का प्रमोशन करें और खरीदारों को अपनी दुकान पर लाएं.
  • ऑफ़र और इवेंट का प्रमोशन: स्टोर में होने वाले इवेंट और लोकल प्रमोशन के विज्ञापन दिखाएं.
  • जगह का ब्यौरा: अपने कारोबार का पता और इसके खुले रहने के समय की जानकारी लोगों को दें.
  • मल्टी-चैनल मार्केटिंग: Search Network, Display, Maps, और YouTube पर अपने विज्ञापनों को एक ही कैंपेन की मदद से दिखाएं.

जानकारी: लोकल कैंपेन ऐक्सेस करने के लिए, आपके खाते में लोकेशन एसेट या अफ़िलिएट लोकेशन एसेट चालू होना चाहिए या आपका Business Profile खाता, Google Ads खाते से जुड़ा होना चाहिए.

लोकल कैंपेन बनाएं

स्मार्ट कैंपेन: Google एआई की मदद से कैंपेन को सेट अप और ऑटोमेट करना

स्मार्ट कैंपेन, आपके कैंपेन और विज्ञापनों को दिखाने और चलाने के लिए सबसे आसान तरीका है.

अपने कारोबार की जानकारी डालें और कुछ विज्ञापन बनाएं. इसके बाद, Google का एआई आपके समय और बजट के हिसाब से सबसे अच्छी टारगेटिंग करेगा.

स्मार्ट कैंपेन क्यों चुनें

  • बिक्री और लीड: अपने प्रॉडक्ट और सेवाओं के लिए बिक्री और साइन अप बढ़ाएं.
  • आसान सेट अप: अपने कारोबार की जानकारी डालें, कुछ विज्ञापन बनाएं. इसके बाद, Google का एआई आपका कैंपेन सेट अप कर देगा.
  • बेहतर ऑप्टिमाइज़ेशन: Google आपके विज्ञापनों और उनकी टारगेटिंग को अपने-आप ऑप्टिमाइज़ करता है.

जानकारी: अगर उपयोगकर्ता ने हाल ही में Google Ads का नया खाता बनाया है, तो शायद वह Google Ads के स्मार्ट मोड वर्शन का इस्तेमाल कर रहा है. साथ ही, उसके सभी कैंपेन, स्मार्ट कैंपेन हैं.

स्मार्ट कैंपेन बनाएं

शॉपिंग कैंपेन या Merchant Center फ़ीड वाले बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन: Google पर प्रॉडक्ट लिस्ट करना

शॉपिंग कैंपेन को प्रॉडक्ट लिस्टिंग के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आप खुदरा दुकानदार हैं और आपको प्रॉडक्ट इन्वेंट्री बेचनी है, तो यह आपके लिए सबसे सही है. खोज के नतीजों और Google Shopping टैब पर शॉपिंग विज्ञापन दिखते हैं.

स्टोर के मालिक, अपनी दुकान में उपलब्ध प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, स्थानीय इन्वेंट्री विज्ञापन भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

शॉपिंग कैंपेन क्यों चुनें

  • रीटेल मार्केटिंग: अपने खुदरा प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, यूज़र ऐक्टिविटी को बढ़ावा देने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग का इस्तेमाल करें.
  • बिक्री और लीड: लोगों को अपने ऑनलाइन स्टोर से खरीदारी करने या ज़्यादा जानकारी पाने के मकसद से, साइन अप करने के लिए बढ़ावा दें.
  • आस-पास के स्टोरफ़्रंट को बढ़ावा दें: आस-पास के लोगों को अपने लोकल स्टोर की इन्वेंट्री बेचें.

जानकारी: शॉपिंग कैंपेन बनाने के लिए आपके पास Merchant Center खाता होना ज़रूरी है, जिसमें आप अपनी प्रॉडक्ट इन्वेंट्री अपलोड कर सकें.

शॉपिंग कैंपेन बनाएं

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Ads की मदद से अपने मार्केटिंग लक्ष्यों को पूरा करना

Google Ads, ऐसे टूल मुहैया करता है जिनसे आपको ऑनलाइन मार्केटिंग का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने में मदद मिलती है. सफलता की कहानियां पढ़ें और जानें कि अपने लक्ष्यों के लिए सही कैंपेन का इस्तेमाल करके, लोग कितने कामयाब हुए हैं.

शुरू करें

या शुरू करने के लिए 1-855-500-2754 पर कॉल करें

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13836261770033152743
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false