Google Ads में कुछ सुधार किए गए हैं, ताकि आप बेहतर तरीके से अपनी ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी देख सकें और उन्हें मैनेज कर पाएं. साथ ही, ऑडियंस मैनेजमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन भी आपके लिए आसान हो जाए. इन सुधारों के बारे में यहां बताया गया है:
- नई ऑडियंस रिपोर्टिंग
ऑडियंस की डेमोग्राफ़िक्स, सेगमेंट, और बाहर रखी गई ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानकारी वाली रिपोर्ट अब एक ही जगह पर जोड़ी गई है. कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद, "ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट" टैब खोलें और ऑडियंस पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट पेज से आसानी से अपनी ऑडियंस को मैनेज किया जा सकता है. ऑडियंस रिपोर्टिंग के बारे में ज़्यादा जानें. - नए शब्द
हम ऑडियंस रिपोर्ट और Google Ads में नए शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उदाहरण के लिए, अब "ऑडियंस टाइप" को ऑडियंस सेगमेंट और "रीमार्केटिंग" को “आपका डेटा” कहा जाता है. ऑडियंस टाइप में कस्टम, इन-मार्केट, और अफ़िनिटी ऑडियंस (एक जैसी पसंद वाले दर्शक) शामिल हैं. ऑडियंस से जुड़ी टर्म और वाक्यांशों में हुए अपडेट के बारे में ज़्यादा जानें
डेटा सेगमेंट की मदद से, उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है जो पहले आपकी वेबसाइट पर आ चुके हैं या जिन्होंने आपका ऐप्लिकेशन इस्तेमाल किया है. साथ ही, सही मैसेज को सही लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. यह आपकी साइट या ऐप्लिकेशन पर, पहले आ चुके लोगों का ध्यान खींचने का शानदार तरीका हो सकता है. हालांकि, आपको इन लोगों को बताना चाहिए कि अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर, अपने डेटा सेगमेंट के लिए जानकारी इकट्ठा की जाती है.
अगर वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर डेटा सेगमेंट का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपके डेटा सेगमेंट की निजता नीति में यह जानकारी शामिल होनी चाहिए:
- ब्यौरा, जिसमें इस बात की सही जानकारी हो कि ऑनलाइन विज्ञापन दिखाने के लिए, अपने डेटा का किस तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.
- मैसेज, जिसमें इस बात की जानकारी शामिल हो कि तीसरे पक्ष की कंपनियां (जिनमें Google भी शामिल है), इंटरनेट पर मौजूद तमाम वेबसाइटों पर, आपके विज्ञापनों को किस तरह दिखाती हैं.
- मैसेज, जिसमें इस बात की जानकारी शामिल हो कि तीसरे पक्ष की कंपनियां (जिनमें Google भी शामिल है), कुकी और/या डिवाइस की पहचानकर्ता वैल्यू का विज्ञापन दिखाने के लिए, किस तरह इस्तेमाल करती हैं. इसमें यह जानकारी भी होनी चाहिए कि इन विज्ञापनों को, लोगों के आपकी वेबसाइट पर आने और ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल के आधार पर दिखाया जाता है.
- इस बात की जानकारी देना कि वेबसाइट पर आने वाले लोग कैसे Google की, विज्ञापन की सेटिंग पर जाकर, Google की कुकी या डिवाइस की पहचानकर्ता वैल्यू के इस्तेमाल से ऑप्ट आउट कर सकते हैं. आपके पास वेबसाइट पर आने वाले लोगों को यह बताने का विकल्प होता है कि वे Network Advertising Initiative के ऑप्ट-आउट पेज पर जाकर, तीसरे पक्ष की कंपनी की कुकी के इस्तेमाल से ऑप्ट आउट कर सकते हैं. इसके अलावा, उनके डिवाइस की सेटिंग के ज़रिए, डिवाइस की पहचानकर्ता वैल्यू के इस्तेमाल को भी कंट्रोल किया जा सकता है.
अपने डेटा सेगमेंट के लिए, Google Marketing Platform के पिक्सल इस्तेमाल करना
अगर डेटा सेगमेंट के लिए, Google Marketing Platform के पिक्सल इस्तेमाल किए जा रहे हैं, तो आपकी निजता नीति में लोगों को यह जानकारी दी जा सकती है कि वे Google Marketing Platform या Network Advertising Initiative के ऑप्ट-आउट पेज पर जाकर, Google Marketing Platform की कुकी के इस्तेमाल से ऑप्ट आउट कर सकते हैं.