अपने-आप लागू होने वाले नियम सेट अप करना

अपने-आप लागू होने वाले नियमों की मदद से, आपकी चुनी गई सेटिंग और शर्तों के आधार पर, आपके खाते में बदलाव अपने-आप किए जा सकते हैं. आप अपने विज्ञापन की स्थिति, बजट, और बोलियों के साथ-साथ और भी बहुत कुछ बदल सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर कभी आपका विज्ञापन खोज परिणामों के पहले पेज पर नहीं दिखता है और आप अपनी कीवर्ड बोली बढ़ाना चाहते हैं तो आप उसके लिए एक नियम सेट कर सकते हैं. इसके अलावा, किसी खास स्थिति में कोई और कार्रवाई किए बिना, आप अपने-आप लागू होने वाले नियम की सुविधा का इस्तेमाल करके ईमेल ट्रिगर कर सकते हैं.

अपने-आप लागू होने वाले नियमों का इस्तेमाल कर, आप अपना समय बचा सकते हैं. इससे आपको कैंपेन पर नज़र रखने और मैन्युअल तरीके से बार-बार बदलाव करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

अपने-आप लागू होने वाले नियम को सेट अप करने का उदाहरण, आप इस लेख में देख सकते हैं.

ध्यान दें: जब कोई नियम किसी तय समय पर लागू करने के लिए शेड्यूल किया जाता है, तो नियम चुने गए समय के अगले एक घंटे के अंदर, कभी भी लागू हो सकता है. उदाहरण के लिए, सुबह 9 बजे चलने के लिए तय किया गया कोई नियम सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच किसी भी समय चल सकता है

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
कैंपेन के बजट को बढ़ाने के लिए आप एक नियम बना सकते हैं. यहां दिए गए उदाहरण देखें.
  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. कैंपेन, विज्ञापन ग्रुप, या सर्च कीवर्ड से जुड़े पेजों पर जाएं.
  3. आंकड़ों वाली टेबल के ऊपर मौजूद, 3-बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. अपने आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  5. "नियम का प्रकार" ड्रॉप-डाउन से बजट बदलें चुनें.
  6. यह चुनें कि किस कैंपेन के लिए बजट बदलना है (सभी चालू कैंपेन, सभी चालू और रोके गए कैंपेन या चुनिंदा कैंपेन).
  7. "कार्रवाई" ड्रॉप-डाउन में, वह कार्रवाई चुनें जिसे आपको अपने कैंपेन के लिए ट्रिगर करना है. अपने बजट को प्रतिशत या किसी राशि से बढ़ाने का विकल्प चुना जा सकता है. अगर आपको यह पक्का करना है कि बिलिंग लागत बिलिंग अवधि के लिए किसी तय राशि से ज़्यादा न हो, तो आपके पास बजट की ऊपरी सीमा तय करने का विकल्प होता है.
  8. "शर्त चुनें" ड्रॉप-डाउन से कोई शर्त चुनें.
  9. जोड़ें पर क्लिक करें.
    ध्यान दें: अगर आप अपने-आप लागू होने वाले नियम में एक से ज़्यादा कार्रवाइयां जोड़ना चाहते हैं, तो चरण 6 से 9 दोहराएं.
  10. अपने नियम की फ़्रीक्वेंसी तय करें.
  11. आपके नियम पर असर डालने वाली उन समस्याओं के बारे में, ऐसे ईमेल अपडेट चुनें जो आपको चाहिए.
  12. अपने नियम को नाम दें.
  13. यह पक्का करने के लिए प्रीव्यू पर क्लिक करें कि आपने अपनी पसंद के अनुसार चलाने के लिए अपना नियम सेट अप कर लिया है. झलक देखने का मकसद सिर्फ़ पुष्टि करना है. इससे आपके खाते में हमेशा के लिए कोई भी बदलाव नहीं होता.
  14. काम पूरा हो जाने के बाद, सेव करें पर क्लिक करें.
अपने-आप लागू होने वाले नियमों को इस्तेमाल करने के लिए, सलाह और दिशा-निर्देश

सामान्य सलाह

सीमाओं का इस्तेमाल करें

  • अपनी बोली और बजट की कम से कम और ज़्यादा से ज़्यादा सीमाएं इस प्रकार सेट करें कि वे बहुत ज़्यादा या बहुत कम न हों. लगातार बोलियां बढ़ाने से CPC अनावश्यक रूप से बढ़ सकता है, जबकि इसके लगातार कम होने से आपके ट्रैफ़िक में बहुत कमी आ सकती है.

सूझबूझ से फ़ैसला लेने के लिए काफ़ी डेटा का इस्तेमाल करें

  • यह पक्का करने के लिए कि बदलाव, काफ़ी ज़्यादा डेटा के आधार पर किए जा रहे हैं, हमारा सुझाव है कि अपने नियम लागू करने के लिए लंबी समय अवधि का इस्तेमाल करें या उनमें "इंप्रेशन > X" जैसी कोई दूसरी शर्त जोड़ें.

झलक देखें

  • अपने नियमों को सेव करने से पहले उनकी झलक देखें, ताकि आप समझ सकें कि वे आपके कैंपेन पर किस तरह से असर डालेंगे. अपनी शर्तों और सेटिंग के चलते, आप अपने खाते के एक बड़े हिस्से में खास बदलाव कर सकते हैं, इसलिए दोबारा जांच लेना ज़रूरी है.

सतर्क रहें

  • असली असर पर नज़र रखने के लिए, "एक बार" इस्तेमाल होने वाला नियम लागू करें. जब आप अपने नियमों के काम करने के तरीके से संतुष्ट हो जाएं, तो उन्हें बार-बार चलने के लिए शेड्यूल किया जा सकता है. जैसे, रोज़ाना या हर हफ़्ते.

अपने कारोबार के लिए ज़रूरी नियम कॉन्फ़िगर करें

  • इंट्रा-डे और इंट्रा-वीक रुझानों के बारे में जानें. जैसे, बिजी घंटों या हफ़्ते के दिनों का ट्रैफ़िक सामान्य घंटों और हफ़्ते के अंत के ट्रैफ़िक से अलग हो सकता है. यह तय करते समय कि बदलाव कितने बड़े होंगे, ध्यान रखें कि आप अपने लक्ष्यों से कितनी दूर हैं. जैसे, लक्ष्य के करीब होने पर 5% की छोटी-सी बढ़ोतरी करें जबकि लक्ष्य से दूर हों, तो 20% की बड़ी बढ़ोतरी की जा सकती है. एक से ज़्यादा नियमों का एक-दूसरे के साथ संयोजन करके इन सभी समस्याओं को हल किया जा सकता है.

एक जैसे आइटमों पर असर करने वाले दो नियम शेड्यूल करते समय समझदारी से काम लें

  • अगर आपके दो नियम, एक ही समय पर चलने के लिए शेड्यूल किए गए समान आइटमों पर असर डालते हैं, तो क्या होगा? नियम अपने को प्राथमिकता नहीं दे सकते, इसलिए भले ही आपके पास समान इकाइयों में बदलाव करने के लिए दो नियम सेट हैं, दोनों नियम चलेंगे और सभी इकाइयों में तय परिवर्तन करेंगे. अगर आपके नियम, डेटा के एक ही सेट पर असर करते हैं, तो हमारी सलाह है कि आप अनेक नियमों को एक ही समय पर चलने के लिए शेड्यूल न करें. इसके बजाय, अगर आप अपने कैंपेन के एक ही हिस्से में बदलाव करने वाले दो या दो से ज़्यादा नियम चाहते हैं, तो हमारी सलाह है कि आप नियमों को दिन के अलग-अलग समय पर चलाने का विकल्प चुनें.

अगर एक जैसी इकाइयों पर एक ही समय पर चलने के लिए कई नियम शेड्यूल किए गए हैं, तो हमारा सिस्टम उन सभी को चलाने की कोशिश करेगा, लेकिन एक ही समय पर कॉन्फ़्लिक्टिंग चेंज (परस्पर विरोधी बदलाव) करते समय गड़बड़ियां हो सकती हैं. अपने नियमों के लिए अलग-अलग समय सेट करने से न सिर्फ़ इन गड़बड़ियों को दूर किया जा सकता है, बल्कि यह आपके नियमों की प्राथमिकता तय करने का भी एक तरीका बन जाता है, ताकि सबसे पहले चलने के लिए शेड्यूल किया गया नियम ही पहले चले.

कीवर्ड बोलियों पर असर डालने वाले नियमों के लिए सलाह

पूरे खाते या कैंपेन पर, बार-बार होने वाली बिडिंग के नियम सेट अप करने में मुश्किल आ सकती है. अगर वे आपकी ज़रूरतों को पूरा करते हैं, तो आप अपनी बोलियां और बजट प्रबंधित करने के लिए, ऑटोमैटिक बिडिंग (अपने-आप बोली की सुविधा) और कन्वर्ज़न ऑप्टिमाइज़र (कन्वर्ज़न को बढ़ाने की कोशिश) आज़मा सकते हैं. आप यहां दी गई कुछ सलाह की सहायता से कीवर्ड बोलियों को बदलने वाले और नियमित रूप से चलने वाले अपने-आप लागू होने वाले नियम कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.

कन्वर्ज़न डेटा के आधार पर बोलियों में बदलाव करना

  • क्लिक या इंप्रेशन मेज़र करने की तुलना में, कन्वर्ज़न मेज़र करने में ज़्यादा समय लगता है. कन्वर्ज़न, क्लिक के कई दिन बाद हो सकता है. इसे सिर्फ़ तब रिकॉर्ड किया जाता है, जब यह आपकी चुनी गई कन्वर्ज़न विंडो में होता है. क्लिक या इंप्रेशन की तुलना में कन्वर्ज़न काफ़ी कम होते हैं. अगर आप कन्वर्ज़न के हिसाब से नियम बनाते हैं, तो हमारी सलाह है कि लंबी "इस अवधि का डेटा इस्तेमाल किया जा रहा है" समय अवधि का इस्तेमाल करें. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने से, हमारा सिस्टम आपके कन्वर्ज़न का डेटा ठीक सही ढंग से इकट्ठा कर पाता है.

क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) के हिसाब से बोलियां बदलना

  • आपके विज्ञापन को क्लिक मिलने की दर यानी सीटीआर पेज पर उसकी पोज़िशन पर निर्भर करता है. क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कम होने पर, आपकी बिड को कम करने वाला नियम बनाने पर आपको खराब नतीजे मिल सकते हैं. ऐसे में आपका विज्ञापन पेज पर और नीचे चला जाता है और इसके हिसाब से क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) कम हो जाती है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के लिए, अपने-आप लागू होने वाले नियम जोड़ें

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

एसेट ग्रुप टैब की मदद से

  1. अपने Google Ads खाते में, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कोई कैंपेन चुनें.
  2. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  3. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  4. एसेट ग्रुप पर क्लिक करें.
  5. “एसेट ग्रुप” पेज पर, टेबल आइकॉन Image of table icon पर क्लिक करें.
  6. कम से कम एक एसेट ग्रुप चुनें और स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  7. अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं पर क्लिक करें.
  8. स्लाइड आउट पैनल में काम की जानकारी भरें. इसमें नाम, मालिक, कार्रवाई, चुने गए एसेट ग्रुप पर लागू करें, शर्तें, फ़्रीक्वेंसी, और ईमेल के नतीजे शामिल हैं.
  9. नियम सेव करें पर क्लिक करें.

बल्क ऐक्शन की मदद से

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, + एसेट ग्रुप के नियम चुनें.
  5. सभी ज़रूरी जानकारी डालें और नियम सेव करें पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन कैंपेन के लिए अपने-आप लागू होने वाले नियम जोड़ना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

विज्ञापन ग्रुप टैब से

  1. अपने Google Ads खाते में, कोई ऐप्लिकेशन कैंपेन चुनें.
  2. कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  3. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  4. विज्ञापन ग्रुप पर क्लिक करें.
  5. कम से कम एक विज्ञापन ग्रुप चुनें और टेबल के ऊपर मौजूद, बदलाव करें पर क्लिक करें.
  6. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपने-आप लागू होने वाला नियम बनाएं चुनें.
  7. “नाम”, “कार्रवाई (शर्तें और कार्रवाई पर लागू करें)”, “फ़्रीक्वेंसी”, और “ईमेल नतीजों” के साथ-साथ ज़रूरी जानकारी भरें.
  8. नियम सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: विज्ञापन ग्रुप के अपने-आप लागू होने वाले नियम बनाने पर, ऐप्लिकेशन में तरह-तरह के काम करने के लिए बढ़ावा देने वाले कैंपेन (ACe) ही एक ऐसा ऐप्लिकेशन कैंपेन सब-टाइप है जो “कार्रवाई” सेक्शन में ड्रॉप-डाउन मेन्यू में, “विज्ञापन ग्रुप के लिए बिड बदलें” के साथ काम करता है.

अगर आपका कैंपेन सब-टाइप, ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का बढ़ावा देने वाले कैंपेन (ACi) या प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऐप्लिकेशन कैंपेन (ACPre) है और किसी खास बिड को सेट करने की कोशिश की जाती है या किसी खास प्रतिशत के हिसाब से बिड को बदला जाता है, तो अपने-आप लागू होने वाला नियम लागू हो जाएगा. हालांकि, उससे ये नतीजे मिलेंगे:

  • कोई बदलाव नहीं
  • गड़बड़ियों के साथ पूरा हुआ

बल्क ऐक्शन की मदद से

  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, बल्क ऐक्शन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. नियम पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, + विज्ञापन ग्रुप के नियम चुनें.
  5. “नाम”, “कार्रवाई (शर्तें और कार्रवाई पर लागू करें)”, “फ़्रीक्वेंसी”, और “ईमेल नतीजों” के साथ-साथ ज़रूरी जानकारी भरें.
  6. नियम सेव करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1218537925733354221
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false