अपने डिसप्ले विज्ञापन को YouTube पर दिखाना

अगर आप अपने डिसप्ले कैंपेन से अपने विज्ञापनों को YouTube पर दिखाना चाहते हैं, तो आप अपने प्लेसमेंट में बदलाव कर सकते हैं और अपने विज्ञापनों को खास YouTube वीडियो या चैनल या YouTube पर दिखा सकते हैं. आप विज्ञापनों को ऐसे वीडियो कॉन्टेंट से बाहर रख सकते हैं जो आपके काम का नहीं है.

अगर आप ऐसे वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो YouTube और Display Network पर दर्शकों तक पहुंच बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, तो वीडियो कैंपेन बनाएं.

शुरू करने से पहले

  • हालांकि, YouTube ऐप्लिकेशन को सीधे टारगेट नहीं किया जा सकता, लेकिन प्लेसमेंट चुनते समय आप मैन्युअल तौर पर “youtube.com” डाल सकते हैं. आप Gmail के सामाजिक और प्रचार वाले टैब और डिस्कवर के अलावा, YouTube होम पेज और अगला देखें फ़ीड पर अपने विज्ञापनों को दिखाने के लिए, डिस्कवरी कैंपेन) भी बना सकते हैं.
  • कोई वजह होने पर ही कॉन्टेंट को बाहर रखा जा सकता है. उदाहरण के लिए, अगर किसी खास वीडियो या चैनल से आपके कैंपेन को बेहतर कन्वर्ज़न नहीं मिलते हैं या वे आपके ब्रैंड के लिए सही नहीं हैं, तो आपको उन्हें बाहर रखना चाहिए.
ध्यान दें: Display के इमेज वाले विज्ञापन, YouTube पर नहीं दिखाए जाते.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

कोई YouTube चैनल और वीडियो जोड़ना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद व्यू बार से, डिसप्ले कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  3. उस कैंपेन के नाम पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. उस विज्ञापन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें जिसमें आपको प्लेसमेंट जोड़ना है.
  5. बाईं ओर मौजूद सेक्शन मेन्यू में ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, पेज मेन्यू में सबसे ऊपर मौजूद प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  7. YouTube चैनल या YouTube वीडियो चुनें या खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल करके खोजें.
  8. आपको अपने विज्ञापन ग्रुप में जिस प्लेसमेंट को शामिल करना है उसके आगे मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
    • एक से ज़्यादा प्लेसमेंट जोड़ने के लिए, बॉक्स के नीचे एक से ज़्यादा प्लेसमेंट डालें पर क्लिक करें और वीडियो या चैनल यूआरएल डालें. इसके बाद, x प्लेसमेंट जोड़ें पर क्लिक करें (यहां "x" जोड़े गए प्लेसमेंट की संख्या है).
  9. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी खास YouTube चैनल और वीडियो को बाहर रखना

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर मौजूद व्यू बार से, डिसप्ले कैंपेन चुनें.
    ध्यान दें: अगर आपको बाईं ओर मौजूद नेविगेशन पैनल का इस्तेमाल करना है, तो अपने Google Ads खाते में सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद, व्यू बदलें पर क्लिक करें.
  3. उस कैंपेन के नाम पर क्लिक करें जिसमें बदलाव करना है.
  4. उस विज्ञापन ग्रुप के नाम पर क्लिक करें जिससे प्लेसमेंट को बाहर रखना है.
  5. बाईं ओर मौजूद सेक्शन मेन्यू में ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  6. कॉन्टेंट पर क्लिक करें. इसके बाद, सबसे ऊपर पेज मेन्यू में बाहर रखे गए प्लेसमेंट पर क्लिक करें.
  7. पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  8. प्लेसमेंट को बाहर रखें पर क्लिक करें.
  9. YouTube चैनल या YouTube वीडियो चुनें या खोज फ़ील्ड का इस्तेमाल करके खोजें.
  10. आपको विज्ञापन ग्रुप से जिन प्लेसमेंट को बाहर रखना है उनके बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
    • कई प्लेसमेंट बाहर रखने के लिए, बॉक्स के नीचे एक से ज़्यादा प्लेसमेंट डालें पर क्लिक करें और वीडियो या चैनल के यूआरएल डालें. हर कैंपेन के लिए, 10,000 प्लेसमेंट बाहर रखे जा सकते हैं. पूरी जानकारी जोड़ने के बाद, x प्लेसमेंट जोड़ें पर क्लिक करें (यहां "x" बाहर रखे गए प्लेसमेंट की संख्या है).
    • अगर आपने बाहर रखने के लिए, प्लेसमेंट की सूची बनाई है, तो बाहर रखे गए प्लेसमेंट की सूची का इस्तेमाल करें पर क्लिक करके, विज्ञापन ग्रुप में यह सूची जोड़ें.
  11. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12617132694782968127
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false