किसी खास विषय के पेज निकालना

ज़्यादा संभावित ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, अब आपके विज्ञापन ऐसे कॉन्टेंट के साथ दिखेंगे जो टारगेट किए गए किसी भी विषय, प्लेसमेंट या डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड से मेल खाता हो. उदाहरण के लिए, अगर आपने “बाइक” को एक विषय के तौर पर और “साइकल चलाना” को डिसप्ले/वीडियो/Search Network वाले विज्ञापनों के कीवर्ड के तौर पर टारगेट किया है, तो आपके विज्ञापन इन दोनों में से किसी एक से भी मेल खाने वाले कॉन्टेंट पर दिखेंगे.

आपको संदर्भ के हिसाब से टारगेटिंग के सभी टाइप, Google Ads में एक पेज पर आसानी से दिखेंगे. इससे, कॉन्टेंट टारगेटिंग के सभी टाइप, जैसे कि विषय, प्लेसमेंट, डिसप्ले/वीडियो कीवर्ड, और एक्सक्लूज़न एक ही जगह से मैनेज किया जा सकेंगे. नया पेज देखने के लिए, बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में कैंपेन Campaigns Icon में जाकर, “कॉन्टेंट” सेक्शन पर जाएं.

Google Display Network में, कार या संगीत जैसे कुछ खास विषयों से जुड़े पेजों को टारगेट किया जा सकता है. ठीक उसी तरह, विषय के हिसाब से भी पेजों को बाहर रखा जा सकता है. इससे, आपके विज्ञापन उन वेबपेजों पर नहीं दिखेंगे जिनकी थीम आपके ग्राहकों के लिए काम की नहीं है.

इस लेख में विषयों को बाहर रखने का तरीका बताया गया है, ताकि उनसे जुड़े वेबपेजों पर आपके विज्ञापन न दिखें.

विषय निकालने की वजहें

  • इससे, विज्ञापनों को ऐसे पेजों पर दिखाने से बचा जा सकता है जो आपके कारोबार के लिहाज़ से काम के नहीं हैं.
  • इससे, ऐसे उप-विषयों और हिस्सों को फ़िल्टर किया जा सकता है जो आपके कारोबार के लिहाज़ से काम के नहीं हैं.
  • इससे, कम रिटर्न वाले विषयों को बाहर रखकर, विज्ञापनों के लिए बजट को असरदार तरीके से खर्च किया जा सकता है.

उदाहरण के लिए

किसी ट्रैवल एजेंसी का एक ऐसा विज्ञापन ग्रुप है जिसमें कई तरह की यात्राओं के विज्ञापन शामिल किए गए हैं. वह एजेंसी, यात्रा विषय को टारगेट करने का फ़ैसला लेती है, जिसमें रोमांचक यात्रा और रीज़नल पार्क और बगीचे जैसे कई काम के उप-विषय शामिल हैं. हालांकि, वह हवाई यात्रा जैसे कुछ उप-विषयों को बाहर रखती है, क्योंकि वे उनके कारोबार के हिसाब से कम काम के विषय हैं.

निर्देश

किसी खास विषय से जुड़े पेजों को बाहर रखने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, सबसे ऊपर मौजूद व्यू बार से डिसप्ले कैंपेन चुनें.
  2. बाईं ओर मौजूद नेविगेशन मेन्यू में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  3. सेक्शन मेन्यू में ऑडियंस, कीवर्ड, और कॉन्टेंट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  4. कॉन्टेंट पर क्लिक करें.
  5. "कॉन्टेंट" पेज पर, बाहर रखे गए विषय टैब पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद, "बाहर रखे गए विषय" पेज खुलेगा, जिसमें हर विषय के बाईं तरफ़ एक चेकबॉक्स होगा. किसी विषय को बाहर रखने के लिए, उसके बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
  7. हटाएं पर क्लिक करें.

बाहर रखे गए कॉन्टेंट के एक से ज़्यादा टाइप जोड़े जा सकते हैं. साथ ही, आपके विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप में ऐसे किसी भी कॉन्टेंट से मैच नहीं होंगे जिसे आपने बाहर रखा है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15628902998885224792
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false