Google Ads में Google Analytics कन्वर्ज़न इंपोर्ट करना

ध्यान दें: मार्च 2024 में, ईईए (यूरोपियन इकनॉमिक एरिया) से आने वाले सभी ट्रैफ़िक के लिए, कन्वर्ज़न एक्सपोर्ट करने और बिडिंग को ऑप्टिमाइज़ करने की सुविधा बंद कर दी गई थी. Universal Analytics की ऐसी सुविधाएं जो अब सेवा में नहीं हैं और उनसे मिलती-जुलती Google Analytics 4 सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

अगर अपनी वेबसाइट पर ग्राहक की गतिविधि का विश्लेषण करना हो, तो Google Analytics कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट किया जा सकता है. साथ ही, कन्वर्ज़न मेज़र करने के लिए, Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक ही समय पर, इन दोनों को मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. तेज़ी से तुलना के लिए, नीचे दिए गए सेक्शन को बड़ा करके देखें.

Google Analytics कन्वर्ज़न और Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग की तुलना करना

Google Analytics 4 प्रॉपर्टी कन्वर्ज़न ट्रैकिंग

  • अगर आपकी दिलचस्पी अपने सभी ऐप्लिकेशन या वेबसाइट के मेज़रमेंट और कन्वर्ज़न में है, तो यह सुविधा आपके लिए सही है. Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के बारे में ज़्यादा जानें.
  • इसमें ऐसे सोर्स के कन्वर्ज़न शामिल हो सकते हैं जो Google Ads के नहीं हैं. इसलिए, हमारा सुझाव है कि अपनी वेबसाइट पर सभी सोर्स से मिलने वाले कन्वर्ज़न ट्रैफ़िक को ट्रैक करें.

Google Ads कन्वर्ज़न ट्रैकिंग

फ़ायदे

Google Ads में Google Analytics कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के कुछ फ़ायदे यहां बताए गए हैं:

  • Google Ads क्लिक से जुड़े डेटा और Google Analytics कन्वर्ज़न को ऐक्सेस किया जा सकता है.
  • Google Ads में Google Analytics कन्वर्ज़न डेटा देखना.
  • डेटा को स्मार्ट बोली लगाने की सुविधा का ऐक्सेस देना, जो बोलियां ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करके संभावित रूप से कन्वर्ज़न को बढ़ाता है और लागतों को कम करता है.

शुरू करने से पहले

डेटा इंपोर्ट करने के लिए, आपको अपने Google Ads खाते को Google Analytics खाते से लिंक करना होगा. साथ ही, अपने Google Ads खाते में ऑटो-टैगिंग चालू करनी होगी.

निर्देश

  1. Google Ads खाते में,लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन चुनें.
  4. इंपोर्ट करें चुनें और फिर Google Analytics (UA) (यूनिवर्सल Analytics प्रॉपर्टी के लिए) या Google Analytics (GA4) (Google Analytics 4 प्रॉपर्टी के लिए) पर क्लिक करें.
  5. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. अगले पेज पर, वे सुविधाएं चुनें जिन्हें आप इंपोर्ट करना चाहते हैं. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
  7. हो गया पर क्लिक करें.

Google Ads आपकी Analytics प्रॉपर्टी से डेटा इंपोर्ट करना शुरू कर देगा. इंपोर्ट से पहले का पुराना डेटा शामिल नहीं किया जाएगा.

ध्यान रखें

Google Ads में, कन्वर्ज़न डेटा उपलब्ध होने में 24 घंटे तक लग सकते हैं. उपलब्ध होने पर, आपका इंपोर्ट किया गया कन्वर्ज़न डेटा, कन्वर्ज़न पेज पर आपके मौजूदा कन्वर्ज़न डेटा के बगल में दिखेगा. इस डेटा को शामिल करने के लिए आप कैंपेन टैब के कॉलम को पसंद के मुताबिक बना पाएंगे. आपके इंपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न डेटा के हिसाब से बनी रिपोर्ट में अनुमानित कन्वर्ज़न, अनुमान के तौर पर शामिल हो सकते हैं. ऐसा उन मामलों में होता है जहां Google सभी कन्वर्ज़न की निगरानी नहीं कर सकता.

Analytics का डेटा (जैसे कि लक्ष्य) Google Ads में इंपोर्ट हो जाने के बाद, उस पर Google Ads की सेवा की शर्तें लागू होती हैं.

इंपोर्ट किए गए कन्वर्ज़न के लिए, कन्वर्ज़न सेटिंग में बदलाव करना

Analytics के कन्वर्ज़न इंपोर्ट करने के बाद, आप उनमें उसी तरह बदलाव कर सकते हैं जिस तरह आप Google Ads में बनाए गए कन्वर्ज़न ऐक्शन में बदलाव करते हैं.

  1. Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन लक्ष्य आइकॉन पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, खास जानकारी पर क्लिक करें.
  3. इंपोर्ट किए गए उस कन्वर्ज़न के नाम पर क्लिक करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
  4. निचले दाएं कोने में, सेटिंग में बदलाव करें पर क्लिक करें.
  5. बदलाव करने के बाद, सेव करें बटन पर क्लिक करें.

डेटा की गड़बड़ियां

आपको Google Analytics और Google Ads, दोनों में कन्वर्ज़न ट्रैकिंग के आंकड़ों में अंतर दिख सकता है.

कन्वर्ज़न के अंतर को ठीक करने के बारे में ज़्यादा जानें. अगर आपने इस बात की दोबारा जांच कर ली है कि आपका सेटअप सही है, तो डेटा में गड़बड़ी दिखने की कुछ वजहें ये हो सकती हैं:

लेन-देन की तारीख

Google Ads, सबसे अहम कार्रवाई को अंजाम देने वाले क्लिक की तारीख और समय के आधार पर कन्वर्ज़न की जानकारी देता है, किसी अहम कार्रवाई की तारीख के आधार पर नहीं.

उदाहरण के लिए, मान लें कि किसी आदमी ने 19 जुलाई को आपका विज्ञापन देखा और उस पर क्लिक किया, लेकिन उसने अगले दिन, यानी 20 जुलाई से पहले आपकी साइट पर कोई भी खरीदारी नहीं की. Google Ads में, कन्वर्ज़न की तारीख 19 जुलाई मानी जाएगी, यानी जिस दिन क्लिक हुआ था. जबकि Google Analytics में कन्वर्ज़न की तारीख 20 जुलाई मानी जाएगी, यानी जिस दिन वास्तव में कन्वर्ज़न हुआ.

गिनती का तरीका

Google Ads में हर कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए गिनती का तरीका सेट करके सभी या यूनीक कन्वर्ज़न (एक क्लिक-एक कन्वर्ज़न) की गिनती करने का विकल्प चुना जा सकता है. इन कन्वर्ज़न ऐक्शन में Google Ads में इंपोर्ट किए गए Analytics लक्ष्य और ट्रांज़ैक्शन भी शामिल हैं Google Ads के "कन्वर्ज़न" कॉलम में, आपके चुने गए गिनती के तरीके के हिसाब से, ऐसे कन्वर्ज़न दिखाए जाएंगे जो आपकी चुनी गई कन्वर्ज़न विंडो में हुए हों.

उदाहरण

अपनी GA4 प्रॉपर्टी में, लीड फ़ॉर्म भरने के लिए आपने कोई लक्ष्य तय किया है. किसी विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद, कोई व्यक्ति अलग-अलग सेशन में दो लीड फ़ॉर्म भरता है, तो Analytics उन्हें पूरे हुए दो लक्ष्यों के तौर पर दिखाता है. इसके बाद, आपकी ओर से इस लक्ष्य को Google Ads में इंपोर्ट किया जाता है और गिनती के तरीके को "यूनीक" पर सेट किया जाता है. इसलिए, आपको सिर्फ़ एक कन्वर्ज़न दिखता है.

अमान्य क्लिक
Analytics में रिपोर्ट किए गए कुछ लक्ष्य या कन्वर्ज़न इवेंट, Google Ads खाते में इंपोर्ट करते समय फ़िल्टर किए जा सकते हैं. ऐसा अमान्य क्लिक को रोकने वाली टेक्नोलॉजी की वजह से होता है. यह टेक्नोलॉजी, संदिग्ध या अमान्य लगने वाले क्लिक गतिविधि को रिकॉर्ड नहीं करती है.
कुकी के खत्म होने की तारीखें
Google Ads कुकी, किसी ग्राहक के क्लिक करने के 90 दिन बाद खत्म हो जाती हैं. वहीं, Analytics ऐसी कुकी का इस्तेमाल करता है जो 2 साल बाद खत्म होती है. Google Ads कन्वर्ज़न में कन्वर्ज़न विंडो 1 से 90 दिनों के बीच हो सकती है. इसका मतलब है कि अगर कोई खरीदार, बताई गई कन्वर्ज़न विंडो के बाद कोई कन्वर्ज़न पूरा करता है, तो Google Ads उसे रिकॉर्ड नहीं करेगा. हालांकि, क्लिक करने की तारीख से दो साल के अंदर ऐसा होने पर, Analytics उसे रिकॉर्ड कर लेगा.
Analytics कन्वर्ज़न डेटा को इंपोर्ट करने में लगा समय
Analytics कन्वर्ज़न डेटा को, कन्वर्ज़न होने के बाद 9 घंटे तक, कन्वर्ज़न ट्रैकिंग में इंपोर्ट किया जा सकता है.
GA4 प्रॉपर्टी में GA4 इवेंट या प्रॉपर्टी के नाम में बदलाव करना
अगर ऐसे GA4 इवेंट या प्रॉपर्टी के नाम में बदलाव किया जाता है जिसमें इंपोर्ट किए गए Analytics लक्ष्य हों, तो ये नए नाम Google Ads में तब ही दिखेंगे, जब कोई खरीदार उस लक्ष्य को पूरा कर लेगा. आपके Google Ads खाते में बदलाव दिखने में 24 घंटे लग सकता है.

क्या कोई परेशानी हो रही है?

लिंक करने से जुड़ी समस्या ठीक करना

अगर आप Google Ads में Google Analytics प्रॉपर्टी देखने के बारे में ज़्यादा मदद चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Analytics का इस्तेमाल करके बेहतर कारोबारी नतीजे पाएं.

आप Google Analytics की मदद से Google Ads कैंपेन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. Google Analytics का इस्तेमाल करके, ऐसी कार्रवाइयों को बढ़ाएं जिनसे आपके कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो.

Google Analytics का मुफ़्त में इस्तेमाल करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1822518456312078824
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false