Google Ads में पैसे चुकाने की सेटिंग के बारे में जानकारी

 

OOO Google (Google Russia) filed for bankruptcy in Russia in June 2022 and is no longer operating. On 18 October 2023, the bankruptcy court announced the start of the liquidation phase of Google Russia’s bankruptcy proceedings. During this phase, a court-appointed liquidator will manage Google Russia and its liquidation.

These insolvency proceedings are governed by the Insolvency Law of the Russian Federation. More information about these proceedings is available on the court’s website (link) and the official bankruptcy register (link).

पेमेंट सेटिंग से तय होता है कि विज्ञापन दिखाने के लिए आपको कब पेमेंट करना होगा. आपके देश में, Google Ads का शुल्क चुकाने के लिए तीन मुख्य तरीके उपलब्ध हैं: पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, मैन्युअल पेमेंट की सुविधा, और महीने का इनवॉइस.

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: आपके विज्ञापन दिखाए जाने के बाद, Google Ads अपने-आप शुल्क काट लेता है. पेमेंट करने का जो भी तरीका आपने चुना है उसके ज़रिए ही यह शुल्क काटा जाता है.

  • मैन्युअल पेमेंट की सुविधा: इसमें, विज्ञापन दिखाने से पहले पेमेंट करना पड़ता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और जो लागत आती है उसके हिसाब से आपका क्रेडिट बैलेंस घटता जाता है. अगर पैसे खत्म हो जाएं, तो विज्ञापन दिखने बंद हो जाते हैं.

  • महीने का इनवॉइस: विज्ञापन दिखाने में जो लागत आती है उसके लिए Google आपको क्रेडिट देता है. विज्ञापन दिखाने में आने वाले खर्च का इनवॉइस आपको हर महीने भेजा जाता है.

आपके खाते में पेमेंट की कौनसी सेटिंग उपलब्ध होगी, यह खाते में सेट बिलिंग देश और मुद्रा पर निर्भर करेगा. ध्यान दें, कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि पेमेंट की कुछ सेटिंग थोड़े समय के लिए उपलब्ध न हों. हालांकि, Google Ads यह पता लगाने के लिए आपके खाते की मंज़ूरी की समीक्षा करता है कि आपको पेमेंट करने के लिए, उन तरीकों का इस्तेमाल करने की अनुमति है या नहीं.

इस लेख में इन पेमेंट सेटिंग की जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि वे कैसे काम करती हैं. पेमेंट के लिए कौन-कौनसे तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पेमेंट करने का नया तरीका जोड़ें लेख पढ़ें.

अपने खाते की बिलिंग सेटिंग में जाकर, पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पैसे चुकाने के तरीके से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर अभी मैन्युअल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. साथ ही, मैन्युअल पेमेंट पर वापस भी नहीं जाया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प की उपलब्धता के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

पैसे चुकाने की सेटिंग बदलने के लिए: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें
  2. होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
    • (इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B भी टाइप किया जा सकता है.) 
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पैसे चुकाने का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
  5. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. 

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा
चीन या रूस में पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा मौजूद नहीं है. अगर आपके खाते में यह विकल्प उपलब्ध न हो, तो कृपया मैन्युअल पेमेंट की सुविधा चुनें.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, Google Ads की एक पेमेंट सेटिंग है. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने पर पहले आपको विज्ञापन की लागत के हिसाब से, खाते में पैसे जमा करने होते हैं. इसके बाद, हमारा सिस्टम विज्ञापन दिखाने पर आए खर्च के लिए, आपके पेमेंट करने के मुख्य तरीके से अपने-आप शुल्क ले लेता है.

इस सुविधा को शुरू करने के लिए, सिर्फ़ एक बार ही अपनी बिलिंग की जानकारी देनी होती है और पेमेंट अपने-आप ही प्रोसेस हो जाते हैं. इसलिए, आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है कि अगर कभी आप पेमेंट करना भूल जाएं, तो आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.

आपसे शुल्क कब लिया जाता है

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के तहत, हम आपके विज्ञापन की लागतों के लिए, अपने-आप शुल्क ले लेते हैं. यह शुल्क, हर महीने की पहली तारीख को लिया जाता है या फिर उस दिन लिया जाता है जब आपका खाता, विज्ञापन की लागत के लिए पहले से तय की गई रकम, यानी पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है.

 

थ्रेशोल्ड और पहले महीने के पेमेंट की सीमाएं

पेमेंट थ्रेशोल्ड कैसे काम करता है

शुरुआत में, आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड एक तय रकम पर सेट होता है. अगर आपका खाता, महीना खत्म होने से पहले ही अपने थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है, तो आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ जाता है. उसे ज़्यादा रकम पर सेट कर दिया जाता है. देश और मुद्रा के हिसाब से, हर खाते का थ्रेशोल्ड अलग-अलग होता है. इसलिए, अपने मौजूदा थ्रेशोल्ड के बारे में जानने के लिए अपने खाते की जांच करना न भूलें. ध्यान दें कि अगर आपके खाते में लागत तेज़ी से बढ़ती है, तो बिल की रकम, थ्रेशोल्ड लेवल से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है.

उदाहरण

मान लें कि आपने अगस्त में अपना Google Ads खाता शुरू किया है और आपका शुरुआती थ्रेशोल्ड 50 डॉलर है. सितंबर तक 49 डॉलर जमा कर लेने पर, आपसे उसी तारीख को शुल्क लिया जाएगा. साथ ही, अगले महीने के बिलिंग साइकल में आपका थ्रेशोल्ड 50 डॉलर ही रहेगा.

Payment at day 30

हालांकि, महीना खत्म होने से पहले ही 50 डॉलर जमा कर लेने पर:

  • आपसे उसी समय शुल्क लिया जाएगा.
  • आपके पेमेंट थ्रेशोल्ड को अगले थ्रेशोल्ड लेवल तक बढ़ा दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, 200 डॉलर.

Payment at Threshold

उदाहरण

मान लीजिए कि अनिल नाम का, विज्ञापन देने वाला कोई व्यक्ति 50 डॉलर के थ्रेशोल्ड के साथ Google Ads खाता खोलता है और 1 अक्टूबर को लागत जमा करना शुरू कर देता है. ऐसे में यहां बताए गए तरीके से हम समझ सकते हैं कि अनिल से शुल्क कैसे लिया जाएगा और उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड में बदलाव कैसे होगा:

  • अनिल, 5 अक्टूबर को 50 डॉलर के अपने शुरुआती पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में अनिल की जमा की गई रकम से, विज्ञापन दिखाने में आई लागत का शुल्क लिया जाएगा (अनिल का खर्च तेज़ी से बढ़ने पर यह रकम, पेमेंट थ्रेशोल्ड से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है). हम अनिल के लिए पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 200 डॉलर कर देते हैं. 
  • 23 अक्टूबर को ही अनिल 200 डॉलर के अपने नए पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. इस वजह से Google Ads, 23 अक्टूबर को ही विज्ञापन दिखाने में आई लागत के लिए शुल्क लेगा. Google, अनिल के पेमेंट थ्रेशोल्ड को फिर से बढ़ाकर 350 डॉलर कर देता है. इसके बाद, उनके खाते में लागत के हिसाब से शुल्क जुड़ता रहेगा.
  • Google 1 नवंबर को, 23 अक्टूबर के आखिरी पेमेंट थ्रेशोल्ड के बाद, जमा रकम के लिए अनिल को बिल भेजता है.
  • अनिल, 20 नवंबर को 350 डॉलर से ज़्यादा की लागत के लिए शुल्क जमा करते हैं. Google उन्हें बिल भेजने के साथ-साथ उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 500 डॉलर कर देता है.
  • अनिल से अगली बार 1 दिसंबर को शुल्क लिया जाएगा.

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाना

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाने के लिए यह तरीका आज़माएं:

  1. https://ads.google.com पर अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" में जाकर, खास जानकारी चुनें.
  3. आपका मौजूदा पेमेंट थ्रेशोल्ड, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद कार्ड में दिखता है.

पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ने पर, आपको न तो ईमेल भेजा जाएगा और न ही किसी दूसरे तरीके से बताया जाएगा. आपको मौजूदा थ्रेशोल्ड यहां देखना होगा.

अगर आपको यह सुविधा चाहिए कि आपसे बार-बार पैसे न लिए जाएं या आप एक साथ ज़्यादा रकम चुका दें, तो आपसे कितनी बार पैसे लिए जाएं, यह बदलने का तरीका देखें.

सलाह

  • अगर सेटिंग में 'अपने-आप होने वाला पेमेंट' की सुविधा चालू है, तब भी मैन्युअल पेमेंट किया जा सकता है. इस पैसे का इस्तेमाल आगे मिलने वाले क्लिक के लिए किया जाएगा. इस वजह से, आपका अपने-आप लगने वाला अगला शुल्क कम हो जाएगा या कुछ समय के लिए टल जाएगा.
  • अगर आपको पेमेंट के मुख्य तरीके से लिया जाने वाला शुल्क कम करना है, तो पेमेंट के किसी दूसरे तरीके से मैन्युअल पेमेंट करें.
  • पेमेंट अस्वीकार होने की वजह से आपके विज्ञापन दिखना बंद हो सकते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए, हम आपको पेमेंट का दूसरा तरीका सेट अप करने का सुझाव देते हैं. अगर किसी वजह से आपका पेमेंट का मुख्य तरीका काम नहीं करता, तो हम आपके बैकअप क्रेडिट कार्ड से शुल्क लेंगे, ताकि आपके विज्ञापन दिखते रहें.
मैन्युअल पेमेंट
यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

देश और इलाके
अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
  • एंग्विला
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अरूबा
  • बहामा
  • बारबाडोस
  • बलीज़
  • बरमूडा
  • कनाडा
  • केमैन द्वीप समूह
  • चिली
  • कोस्टा रिका
  • डॉमिनिक
  • इक्वाडोर
  • फ़्रेंच गियाना
  • ग्रेनाडा
  • गुआडलूप
  • ग्वाटेमाला
  • गुयाना
  • हैती
  • जमैका 
  • मोंसेर्राट
  • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
  • निकारागुआ
  • पनामा
  • पराग्वे
  • प्योर्तो रिको
  • सेंट लूसिया
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
  • सेंट पियरे और मिकलॉन
  • सूरीनाम
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • अमेरिका
  • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
  • उरुग्वे
  • वेनेज़ुएला
  • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

 

 

 

 

*अंटार्कटिका

  • अंगोला
  • बेनिन
  • बुर्किना फ़ासो
  • बुरूंडी
  • केप वर्ड
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • कोमोरोस
  • कॉन्गो
  • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
  • आइवरी कोस्ट
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • एरिट्रिया
  • इथियोपिया
  • गैबॉन
  • गांबिया
  • घाना
  • गिनी-बिसाउ
  • केन्या
  • लिसोथो
  • लाइबेरिया
  • लीबिया
  • मेडागास्कर
  • मलावी
  • माली
  • मॉरेटेनिया
  • मॉरीशस
  • मायोट
  • मोज़ांबिक
  • नामीबिया
  • नाइजर
  • रीयूनियन
  • रवांडा
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सेनेगल
  • सेशेल्ज़
  • सिएरा लियॉन
  • सोमालिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • एस्वाटीनी
  • तंज़ानिया
  • टोगो
  • ट्यूनीशिया
  • वेस्टर्न सहारा
  • ज़ांबिया
  • अल्बानिया
  • एंडोरा
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बुल्गारिया
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेकिया
  • डेनमार्क
  • एस्टोनिया
  • फ़ैरो द्वीप समूह
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जॉर्जिया
  • जर्मनी
  • जिब्रॉल्टर
  • ग्रीस
  • ग्रीनलैंड
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इटली
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मैसेडोनिया
  • माल्टा
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • नीदरलैंड्स
  • नॉर्वे
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • सैन मरीनो
  • सर्बिया
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • स्पेन
  • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • आर्मेनिया
  • बहरीन
  • मिस्र
  • इराक
  • इज़राइल
  • जॉर्डन
  • लेबनान
  • कतर
  • सऊदी अरब
  • ताजिकिस्तान
  • तुर्कमेनिस्तान
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • अमेरिकन समोआ
  • ऑस्ट्रेलिया
  • भूटान
  • ब्रूनेई दारुस्सलम
  • कंबोडिया
  • पूर्वी तिमोर
  • फ़िजी
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
  • गुआम
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • जापान
  • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
  • मकाओ
  • मलेशिया
  • मालदीव
  • माइक्रोनेशिया
  • मंगोलिया
  • म्यांमार
  • नौरू
  • नेपाल
  • न्यू कैलेडोनिया
  • न्यूज़ीलैंड
  • नियू
  • नॉरफ़ॉक द्वीप
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • पाकिस्तान
  • पलाऊ
  • पापुआ न्यू गिनी
  • समोआ
  • सिंगापुर
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
  • टोकेलौ
  • टोंगा
  • वनूआतू
  • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

मैन्युअल पेमेंट Google Ads की पेमेंट सेटिंग है. इससे, विज्ञापन दिखाने से पहले ही पैसे चुकाए जा सकते हैं. यह कुछ इस तरह काम करता है:

  1. Google Ads को पेमेंट करें.
  2. जैसे ही हमें आपका पेमेंट मिलता है, आपके विज्ञापन चलने लगते हैं.
  3. विज्ञापन दिखाने की जो लागत आती है उसे आपके बैलेंस से काट लिया जाता है.

जब तक आपके खाते में विज्ञापनों को दिखाने के लिए बैलेंस रहेगा, आपके विज्ञापन चलते रहेंगे. बस अपने खाते में ज़रूरी बैलेंस बनाए रखना न भूलें! आपके विज्ञापन हमेशा दिखते रहें, इसमें हम आपकी मदद भी करेंगे. इसका मतलब है कि आपके खाते में पैसा कम होने पर (जब आपके पास एक हफ़्ते का बजट बचा हो) और पैसा खत्म होने पर, हम आपको ईमेल भेजेंगे.

महीने का इनवॉइस

यह एक तरह की पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, विज्ञापन दिखाने में जो लागत आती है उसके लिए Google आपको क्रेडिट की सुविधा देता है. अपनी जगह के आधार पर चेक, बैंक ट्रांसफ़र या पेमेंट के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके, क्रेडिट के पैसे चुकाए जा सकते हैं.

अगर आपका कारोबार कुछ खास शर्तें पूरी करता है, तो आपके पास पेमेंट सेटिंग के तौर पर महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल करने की सुविधा होती है. इनमें नीचे दी गई शर्तें शामिल हैं, लेकिन इन ही तक सीमित नहीं हैं:

  • आपका कारोबार कम से कम एक साल पहले रजिस्टर हुआ हो.

  • आपका Google Ads खाता चालू होना चाहिए और ज़रूरी है कि वह कम से कम एक साल से अच्छी स्थिति में हो.

  • पिछले 12 महीनों के दौरान किसी भी तीन महीने में, आपने कम से कम 5,000 डॉलर खर्च किए हों. देश के आधार पर यह रकम अलग-अलग हो सकती है.

अगर इन शुरुआती शर्तों को पूरा किया जा रहा है और आपको महीने के इनवॉइस के लिए आवेदन करना है, तो हमसे संपर्क करें.

पेमेंट सेटिंग से तय होता है कि आप विज्ञापनों के लिए पैसे कब चुकाएंगे. आपके देश में Google Ads की दो मुख्य पेमेंट सेटिंग काम करती हैं: मैन्युअल पेमेंट और महीने का इनवॉइस.

  • मैन्युअल पेमेंट की सुविधा: आप अपने विज्ञापन चलाने से पहले पैसे चुकाते हैं. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन चलते हैं और लागत बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे आपके बैलेंस से पैसे कटते रहते हैं. पैसे खत्म हो जाने पर आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाते हैं.

  • महीने का इनवॉइस: विज्ञापन दिखाने में जो लागत आती है उसके लिए Google आपको क्रेडिट देता है. हर महीने विज्ञापन दिखाने में आए खर्च का इनवॉइस (बिल) आपको भेजा जाता है.

पेमेंट की कौनसी सेटिंग खाते में दिखेगी, यह आपके खाते के बिलिंग देश और मुद्रा पर निर्भर करेगा. ध्यान दें, कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि पेमेंट की कुछ सेटिंग कुछ समय के लिए मौजूद न हों. हालांकि, Google Ads यह पता लगाने के लिए आपके खाते की मंज़ूरी की समीक्षा करता है कि आप उन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं.

इस लेख में इन पेमेंट सेटिंग की जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि वे कैसे काम करती हैं. पेमेंट के लिए आप कौन-कौनसे तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पेमेंट का नया तरीका जोड़ें देखें.

मैन्युअल पेमेंट
यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

देश और इलाके
अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
  • एंग्विला
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अरूबा
  • बहामा
  • बारबाडोस
  • बलीज़
  • बरमूडा
  • कनाडा
  • केमैन द्वीप समूह
  • चिली
  • कोस्टा रिका
  • डॉमिनिक
  • इक्वाडोर
  • फ़्रेंच गियाना
  • ग्रेनाडा
  • गुआडलूप
  • ग्वाटेमाला
  • गुयाना
  • हैती
  • जमैका 
  • मोंसेर्राट
  • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
  • निकारागुआ
  • पनामा
  • पराग्वे
  • प्योर्तो रिको
  • सेंट लूसिया
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
  • सेंट पियरे और मिकलॉन
  • सूरीनाम
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • अमेरिका
  • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
  • उरुग्वे
  • वेनेज़ुएला
  • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

 

 

 

 

*अंटार्कटिका

  • अंगोला
  • बेनिन
  • बुर्किना फ़ासो
  • बुरूंडी
  • केप वर्ड
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • कोमोरोस
  • कॉन्गो
  • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
  • आइवरी कोस्ट
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • एरिट्रिया
  • इथियोपिया
  • गैबॉन
  • गांबिया
  • घाना
  • गिनी-बिसाउ
  • केन्या
  • लिसोथो
  • लाइबेरिया
  • लीबिया
  • मेडागास्कर
  • मलावी
  • माली
  • मॉरेटेनिया
  • मॉरीशस
  • मायोट
  • मोज़ांबिक
  • नामीबिया
  • नाइजर
  • रीयूनियन
  • रवांडा
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सेनेगल
  • सेशेल्ज़
  • सिएरा लियॉन
  • सोमालिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • एस्वाटीनी
  • तंज़ानिया
  • टोगो
  • ट्यूनीशिया
  • वेस्टर्न सहारा
  • ज़ांबिया
  • अल्बानिया
  • एंडोरा
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बुल्गारिया
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेकिया
  • डेनमार्क
  • एस्टोनिया
  • फ़ैरो द्वीप समूह
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जॉर्जिया
  • जर्मनी
  • जिब्रॉल्टर
  • ग्रीस
  • ग्रीनलैंड
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इटली
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मैसेडोनिया
  • माल्टा
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • नीदरलैंड्स
  • नॉर्वे
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • सैन मरीनो
  • सर्बिया
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • स्पेन
  • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • आर्मेनिया
  • बहरीन
  • मिस्र
  • इराक
  • इज़राइल
  • जॉर्डन
  • लेबनान
  • कतर
  • सऊदी अरब
  • ताजिकिस्तान
  • तुर्कमेनिस्तान
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • अमेरिकन समोआ
  • ऑस्ट्रेलिया
  • भूटान
  • ब्रूनेई दारुस्सलम
  • कंबोडिया
  • पूर्वी तिमोर
  • फ़िजी
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
  • गुआम
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • जापान
  • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
  • मकाओ
  • मलेशिया
  • मालदीव
  • माइक्रोनेशिया
  • मंगोलिया
  • म्यांमार
  • नौरू
  • नेपाल
  • न्यू कैलेडोनिया
  • न्यूज़ीलैंड
  • नियू
  • नॉरफ़ॉक द्वीप
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • पाकिस्तान
  • पलाऊ
  • पापुआ न्यू गिनी
  • समोआ
  • सिंगापुर
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
  • टोकेलौ
  • टोंगा
  • वनूआतू
  • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

मैन्युअल पेमेंट Google Ads की पेमेंट सेटिंग है. इससे आप विज्ञापन दिखाने से पहले ही पैसे चुका सकते हैं. यह कुछ इस तरह काम करता है:

  1. Google Ads को पैसे चुकाएं.
  2. जैसे ही हमें आपका पेमेंट मिलता है, आपके विज्ञापन चलने लगते हैं.
  3. विज्ञापन दिखाने की जो लागते आती हैं वे आपके बैलेंस से काट ली जाती हैं.

जब तक आपके खाते में विज्ञापनों के पैसे चुकाने के लिए बैलेंस रहेगा, आपके विज्ञापन चलते रहेंगे. बस अपने खाते में ज़रूरी बैलेंस बनाए रखना न भूलें! आपके विज्ञापन हमेशा दिखते रहें, इसमें हम आपकी मदद भी करेंगे. इसका मतलब है कि आपके खाते में पैसा कम होने पर (जब आपके पास एक हफ़्ते का बजट बचा हो) और पैसा खत्म होने पर, हम आपको ईमेल भेजेंगे.

महीने का इनवॉइस

यह एक तरह की पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, विज्ञापन दिखाने में जो लागत आती है उसके लिए Google आपको क्रेडिट की सुविधा देता है. आप अपनी जगह के आधार पर चेक, बैंक ट्रांसफ़र या किसी दूसरे पैसे चुकाने के तरीके का इस्तेमाल करके क्रेडिट के पैसे चुका सकते हैं.

अगर आपका कारोबार कुछ खास शर्तें पूरी करता है, तो आप पेमेंट सेटिंग के तौर पर महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें नीचे दी गई शर्तें शामिल हैं, लेकिन इन ही तक सीमित नहीं हैं:

  • आपका कारोबार कम से कम एक साल पहले रजिस्टर हुआ हो.

  • आपका Google Ads खाता चालू होना चाहिए और ज़रूरी है कि वह कम से कम एक साल से अच्छी स्थिति में हो.

  • पिछले 12 महीनों के किसी भी तीन महीने में, आपने कम से कम 5,000 डॉलर खर्च किए हों. देश के आधार पर यह अलग-अलग हो सकता है.

अगर आप ये शुरुआती शर्तें पूरी करते हैं और महीने का इनवॉइस पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क करें.

पेमेंट सेटिंग से तय होता है कि विज्ञापन दिखाने के लिए आपको कब पेमेंट करना होगा. आपके देश में Google Ads की दो मुख्य पेमेंट सेटिंग काम करती हैं: पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा और महीने का इनवॉइस.

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: आपके विज्ञापन दिखाए जाने के बाद, Google Ads अपने-आप शुल्क काट लेता है. पेमेंट करने का जो भी तरीका आपने चुना है उसके ज़रिए ही यह शुल्क काटा जाता है.

  • महीने का इनवॉइस: विज्ञापन दिखाने में जो लागत आती है उसके लिए Google आपको क्रेडिट देता है. विज्ञापन दिखाने में आने वाले खर्च का इनवॉइस आपको हर महीने भेजा जाता है.

आपके खाते में पेमेंट की कौनसी सेटिंग उपलब्ध होगी, यह खाते में सेट बिलिंग देश और मुद्रा पर निर्भर करेगा. ध्यान दें, कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि पेमेंट की कुछ सेटिंग थोड़े समय के लिए उपलब्ध न हों. हालांकि, Google Ads यह पता लगाने के लिए आपके खाते की मंज़ूरी की समीक्षा करता है कि आपको पेमेंट करने के लिए, उन तरीकों का इस्तेमाल करने की अनुमति है या नहीं.

इस लेख में इन पेमेंट सेटिंग की जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि वे कैसे काम करती हैं. पेमेंट के लिए कौन-कौनसे तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पेमेंट करने का नया तरीका जोड़ें लेख पढ़ें.

अपने खाते की बिलिंग सेटिंग में जाकर, पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पैसे चुकाने के तरीके से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर अभी मैन्युअल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. साथ ही, मैन्युअल पेमेंट पर वापस भी नहीं जाया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प की उपलब्धता के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

पैसे चुकाने की सेटिंग बदलने के लिए: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें
  2. होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
    • (इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B भी टाइप किया जा सकता है.) 
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पैसे चुकाने का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
  5. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. 

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा
चीन या रूस में पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा मौजूद नहीं है. अगर आपके खाते में यह विकल्प उपलब्ध न हो, तो कृपया मैन्युअल पेमेंट की सुविधा चुनें.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, Google Ads की एक पेमेंट सेटिंग है. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने पर पहले आपको विज्ञापन की लागत के हिसाब से, खाते में पैसे जमा करने होते हैं. इसके बाद, हमारा सिस्टम विज्ञापन दिखाने पर आए खर्च के लिए, आपके पेमेंट करने के मुख्य तरीके से अपने-आप शुल्क ले लेता है.

इस सुविधा को शुरू करने के लिए, सिर्फ़ एक बार ही अपनी बिलिंग की जानकारी देनी होती है और पेमेंट अपने-आप ही प्रोसेस हो जाते हैं. इसलिए, आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है कि अगर कभी आप पेमेंट करना भूल जाएं, तो आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.

आपसे शुल्क कब लिया जाता है

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के तहत, हम आपके विज्ञापन की लागतों के लिए, अपने-आप शुल्क ले लेते हैं. यह शुल्क, हर महीने की पहली तारीख को लिया जाता है या फिर उस दिन लिया जाता है जब आपका खाता, विज्ञापन की लागत के लिए पहले से तय की गई रकम, यानी पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है.

थ्रेशोल्ड और पहले महीने के पेमेंट की सीमाएं

पेमेंट थ्रेशोल्ड कैसे काम करता है

शुरुआत में, आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड एक तय रकम पर सेट होता है. अगर आपका खाता, महीना खत्म होने से पहले ही अपने थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है, तो आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ जाता है. उसे ज़्यादा रकम पर सेट कर दिया जाता है. देश और मुद्रा के हिसाब से, हर खाते का थ्रेशोल्ड अलग-अलग होता है. इसलिए, अपने मौजूदा थ्रेशोल्ड के बारे में जानने के लिए अपने खाते की जांच करना न भूलें. ध्यान दें कि अगर आपके खाते में लागत तेज़ी से बढ़ती है, तो बिल की रकम, थ्रेशोल्ड लेवल से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है.

उदाहरण

मान लें कि आपने अगस्त में अपना Google Ads खाता शुरू किया है और आपका शुरुआती थ्रेशोल्ड 50 डॉलर है. सितंबर तक 49 डॉलर जमा कर लेने पर, आपसे उसी तारीख को शुल्क लिया जाएगा. साथ ही, अगले महीने के बिलिंग साइकल में आपका थ्रेशोल्ड 50 डॉलर ही रहेगा.

Payment at day 30

हालांकि, महीना खत्म होने से पहले ही 50 डॉलर जमा कर लेने पर:

  • आपसे उसी समय शुल्क लिया जाएगा.
  • आपके पेमेंट थ्रेशोल्ड को अगले थ्रेशोल्ड लेवल तक बढ़ा दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, 200 डॉलर.

Payment at Threshold

उदाहरण

मान लीजिए कि अनिल नाम का, विज्ञापन देने वाला कोई व्यक्ति 50 डॉलर के थ्रेशोल्ड के साथ Google Ads खाता खोलता है और 1 अक्टूबर को लागत जमा करना शुरू कर देता है. ऐसे में यहां बताए गए तरीके से हम समझ सकते हैं कि अनिल से शुल्क कैसे लिया जाएगा और उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड में बदलाव कैसे होगा:

  • अनिल, 5 अक्टूबर को 50 डॉलर के अपने शुरुआती पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में अनिल की जमा की गई रकम से, विज्ञापन दिखाने में आई लागत का शुल्क लिया जाएगा (अनिल का खर्च तेज़ी से बढ़ने पर यह रकम, पेमेंट थ्रेशोल्ड से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है). हम अनिल के लिए पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 200 डॉलर कर देते हैं. 
  • 23 अक्टूबर को ही अनिल 200 डॉलर के अपने नए पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. इस वजह से Google Ads, 23 अक्टूबर को ही विज्ञापन दिखाने में आई लागत के लिए शुल्क लेगा. Google, अनिल के पेमेंट थ्रेशोल्ड को फिर से बढ़ाकर 350 डॉलर कर देता है. इसके बाद, उनके खाते में लागत के हिसाब से शुल्क जुड़ता रहेगा.
  • Google 1 नवंबर को, 23 अक्टूबर के आखिरी पेमेंट थ्रेशोल्ड के बाद, जमा रकम के लिए अनिल को बिल भेजता है.
  • अनिल, 20 नवंबर को 350 डॉलर से ज़्यादा की लागत के लिए शुल्क जमा करते हैं. Google उन्हें बिल भेजने के साथ-साथ उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 500 डॉलर कर देता है.
  • अनिल से अगली बार 1 दिसंबर को शुल्क लिया जाएगा.

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाना

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाने के लिए यह तरीका आज़माएं:

  1. https://ads.google.com पर अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" में जाकर, खास जानकारी चुनें.
  3. आपका मौजूदा पेमेंट थ्रेशोल्ड, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद कार्ड में दिखता है.

पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ने पर, आपको न तो ईमेल भेजा जाएगा और न ही किसी दूसरे तरीके से बताया जाएगा. आपको मौजूदा थ्रेशोल्ड यहां देखना होगा.

अगर आपको यह सुविधा चाहिए कि आपसे बार-बार पैसे न लिए जाएं या आप एक साथ ज़्यादा रकम चुका दें, तो आपसे कितनी बार पैसे लिए जाएं, यह बदलने का तरीका देखें.

सलाह

  • अगर सेटिंग में 'अपने-आप होने वाला पेमेंट' की सुविधा चालू है, तब भी मैन्युअल पेमेंट किया जा सकता है. इस पैसे का इस्तेमाल आगे मिलने वाले क्लिक के लिए किया जाएगा. इस वजह से, आपका अपने-आप लगने वाला अगला शुल्क कम हो जाएगा या कुछ समय के लिए टल जाएगा.
  • अगर आपको पेमेंट के मुख्य तरीके से लिया जाने वाला शुल्क कम करना है, तो पेमेंट के किसी दूसरे तरीके से मैन्युअल पेमेंट करें.
  • पेमेंट अस्वीकार होने की वजह से आपके विज्ञापन दिखना बंद हो सकते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए, हम आपको पेमेंट का दूसरा तरीका सेट अप करने का सुझाव देते हैं. अगर किसी वजह से आपका पेमेंट का मुख्य तरीका काम नहीं करता, तो हम आपके बैकअप क्रेडिट कार्ड से शुल्क लेंगे, ताकि आपके विज्ञापन दिखते रहें.
महीने का इनवॉइस

यह एक तरह की पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, विज्ञापन दिखाने में जो लागत आती है उसके लिए Google आपको क्रेडिट की सुविधा देता है. अपनी जगह के आधार पर चेक, बैंक ट्रांसफ़र या पेमेंट के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके, क्रेडिट के पैसे चुकाए जा सकते हैं.

अगर आपका कारोबार कुछ खास शर्तें पूरी करता है, तो आपके पास पेमेंट सेटिंग के तौर पर महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल करने की सुविधा होती है. इनमें नीचे दी गई शर्तें शामिल हैं, लेकिन इन ही तक सीमित नहीं हैं:

  • आपका कारोबार कम से कम एक साल पहले रजिस्टर हुआ हो.

  • आपका Google Ads खाता चालू होना चाहिए और ज़रूरी है कि वह कम से कम एक साल से अच्छी स्थिति में हो.

  • पिछले 12 महीनों के दौरान किसी भी तीन महीने में, आपने कम से कम 5,000 डॉलर खर्च किए हों. देश के आधार पर यह रकम अलग-अलग हो सकती है.

अगर इन शुरुआती शर्तों को पूरा किया जा रहा है और आपको महीने के इनवॉइस के लिए आवेदन करना है, तो हमसे संपर्क करें.

पेमेंट सेटिंग से तय होता है कि आपको विज्ञापनों के लिए पेमेंट कब करना है. आपके देश में Google Ads के लिए दो पेमेंट सेटिंग काम करती हैं: पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा और मैन्युअल पेमेंट की सुविधा.

  • पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा: आपके विज्ञापन दिखाए जाने के बाद, Google Ads अपने-आप शुल्क ले लेता है. पेमेंट करने का जो भी तरीका आपने चुना है उसके ज़रिए ही यह शुल्क लिया जाता है.

  • मैन्युअल पेमेंट की सुविधा: इसमें, विज्ञापन दिखाने से पहले पेमेंट करना पड़ता है. इसके बाद, जैसे-जैसे आपके विज्ञापन दिखाए जाते हैं और जो लागत आती है उसके हिसाब से आपका क्रेडिट बैलेंस घटता जाता है. पैसे खत्म हो जाने पर आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाते हैं.

पेमेंट की कौनसी सेटिंग खाते में दिखेगी, यह आपके खाते के बिलिंग देश और मुद्रा पर निर्भर करेगा. ध्यान दें, कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि कुछ पेमेंट सेटिंग थोड़े समय के लिए उपलब्ध न हों. हालांकि, यह पता लगाने के लिए, Google Ads आपके खाते की मंज़ूरी की समीक्षा करता है कि पेमेंट करने के लिए, उन तरीकों का इस्तेमाल करने की अनुमति है या नहीं.

इस लेख में इन पेमेंट सेटिंग की जानकारी दी गई है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि वे कैसे काम करती हैं. पेमेंट करने के लिए कौन-कौनसे तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, पेमेंट करने का नया तरीका जोड़ें लेख पढ़ें.

अपने खाते की बिलिंग सेटिंग में जाकर, पेमेंट सेटिंग को अपने-आप पेमेंट होने की सुविधा से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच किया जा सकता है. अपने-आप पैसे चुकाने के तरीके से मैन्युअल पेमेंट पर स्विच करने का विकल्प सिर्फ़ उन देशों में है जहां मैन्युअल पेमेंट का विकल्प उपलब्ध है. अगर अभी मैन्युअल पेमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है और यह विकल्प आपके देश में अब उपलब्ध नहीं है, तो सिर्फ़ पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा पर स्विच किया जा सकता है. साथ ही, मैन्युअल पेमेंट पर वापस भी नहीं जाया जा सकता. मैन्युअल पेमेंट के विकल्प की उपलब्धता के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

पैसे चुकाने की सेटिंग बदलने के लिए: 

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें
  2. होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में, सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें.
    • (इसके अलावा, सीधे बिलिंग पेज पर जाने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट G B भी टाइप किया जा सकता है.) 
  3. "पेमेंट्स खाता" सेक्शन में जाकर, "पैसे चुकाने का तरीका" के बगल में मौजूद, बदलाव करें सेटिंग में बदलाव करना, पेंसिल आइकॉन आइकॉन पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, अपनी पसंद की पेमेंट सेटिंग चुनें.
  5. बदलाव की पुष्टि करने के लिए, पॉप-अप विंडो में दिया गया तरीका अपनाएं.

ध्यान दें: सिर्फ़ वे उपयोगकर्ता ही यह बदलाव कर सकते हैं जिनके पास एडमिन या पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में बदलाव करने का ऐक्सेस है. आपके पास किस तरह का ऐक्सेस है यह देखने के लिए, होम पेज में सबसे ऊपर मौजूद खोज बार में सेटिंग टाइप करें. इसके बाद, सेटिंग > बिलिंग चुनें और पेज के सबसे नीचे तक स्क्रोल करके "पेमेंट्स उपयोगकर्ता" सेक्शन में जाएं. 

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google Ads खाते हैं, तो शायद यह सुविधा आपके सभी खातों में न उपलब्ध हो.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा
चीन या रूस में पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा मौजूद नहीं है. अगर आपके खाते में यह विकल्प न दिया गया हो, तो कृपया मैन्युअल पेमेंट की सुविधा चुनें.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, Google Ads की एक पेमेंट सेटिंग है. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने पर, पहले आपको खाते में विज्ञापन की लागत के हिसाब से पैसे जमा करने होते हैं. इसके बाद, हमारा सिस्टम विज्ञापन दिखाने पर आए खर्च के लिए, आपके पेमेंट करने के मुख्य तरीके से अपने-आप शुल्क ले लेता है.

इस सुविधा को शुरू करने के लिए, सिर्फ़ एक बार ही अपनी बिलिंग की जानकारी देनी होती है और पेमेंट अपने-आप ही प्रोसेस हो जाते हैं. इसलिए, आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है कि अगर कभी आप पेमेंट करना भूल जाएं, तो आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.

आपसे शुल्क कब लिया जाता है

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के तहत, हम आपके विज्ञापन की लागतों के लिए, अपने-आप शुल्क ले लेते हैं. यह शुल्क, हर महीने की पहली तारीख को लिया जाता है या फिर उस दिन लिया जाता है जब आपका खाता, विज्ञापन की लागत के लिए पहले से तय की गई रकम, यानी पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है.

थ्रेशोल्ड और पहले महीने के पेमेंट की सीमाएं

पेमेंट थ्रेशोल्ड कैसे काम करता है

शुरुआत में, आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड एक तय रकम पर सेट होता है. अगर आपके खाते की लागत, महीना खत्म होने से पहले ही थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाती है, तब आपके पेमेंट थ्रेशोल्ड को ज़्यादा रकम पर सेट कर दिया जाता है. हर खाते, देश, और मुद्रा के हिसाब से थ्रेशोल्ड अलग-अलग होता है. इसलिए, अपने मौजूदा थ्रेशोल्ड के बारे में जानने के लिए अपने खाते की जांच करना न भूलें. ध्यान दें कि अगर आपके खाते में तेज़ी से लागत बढ़ती है, तो बिल की रकम, थ्रेशोल्ड लेवल से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है.

उदाहरण

मान लें कि आपने अगस्त में अपना Google Ads खाता शुरू किया है और आपका शुरुआती थ्रेशोल्ड 50 डॉलर है. सितंबर तक 49 डॉलर खर्च कर लेने पर, आपसे उसी तारीख को शुल्क लिया जाएगा. साथ ही, अगले महीने के बिलिंग साइकल में आपका थ्रेशोल्ड 50 डॉलर ही रहेगा.

Payment at day 30

हालांकि, महीना खत्म होने से पहले ही 50 डॉलर खर्च कर लेने पर:

  • आपसे उसी समय शुल्क लिया जाएगा.
  • आपके पेमेंट थ्रेशोल्ड को अगले थ्रेशोल्ड लेवल तक बढ़ा दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, 200 डॉलर.

Payment at Threshold

उदाहरण

मान लीजिए कि अनिल नाम का, विज्ञापन देने वाला कोई व्यक्ति 50 डॉलर के थ्रेशोल्ड के साथ Google Ads खाता खोलता है और 1 अक्टूबर से खर्च करना शुरू कर देता है. ऐसे में यहां बताए गए तरीके से हम समझ सकते हैं कि अनिल से शुल्क कैसे लिया जाएगा और उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड में बदलाव कैसे होगा:

  • अनिल, 5 अक्टूबर को 50 डॉलर के अपने शुरुआती पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में अनिल की जमा की गई रकम से, विज्ञापन दिखाने में आई लागत का शुल्क लिया जाएगा (अनिल का खर्च तेज़ी से बढ़ने पर यह रकम, पेमेंट थ्रेशोल्ड से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है). हम अनिल के लिए पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 200 डॉलर कर देते हैं. 
  • 23 अक्टूबर को ही अनिल 200 डॉलर के अपने नए पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. इस वजह से Google Ads, 23 अक्टूबर को ही विज्ञापन दिखाने में आई लागत के लिए शुल्क लेगा. Google, अनिल के पेमेंट थ्रेशोल्ड को फिर से बढ़ाकर 350 डॉलर कर देता है. इसके बाद, उनके खाते में लागत के हिसाब से शुल्क जुड़ता रहेगा.
  • Google 1 नवंबर को अनिल को बिल भेजता है, जो 23 अक्टूबर के आखिरी पेमेंट थ्रेशोल्ड के बाद, खर्च किए गए रकम के लिए होता है.
  • अनिल, 20 नवंबर तक 350 डॉलर से ज़्यादा की रकम खर्च करते हैं. Google उन्हें बिल भेजने के साथ-साथ उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 500 डॉलर कर देता है.
  • अनिल से अगली बार 1 दिसंबर को शुल्क लिया जाएगा.

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाना

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाने के लिए यह तरीका आज़माएं:

  1. https://ads.google.com पर अपने Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" में जाकर, खास जानकारी चुनें.
  3. आपका मौजूदा पेमेंट थ्रेशोल्ड, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद कार्ड में दिखता है.

पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ने पर, आपको न तो ईमेल भेजा जाएगा और न ही किसी दूसरे तरीके से बताया जाएगा. आपको मौजूदा थ्रेशोल्ड यहां देखना होगा.

अगर आपको यह सुविधा चाहिए कि आपसे बार-बार पैसे न लिए जाएं या आप एक साथ ज़्यादा रकम चुका दें, तो आपसे कितनी बार पैसे लिए जाएं, यह बदलने का तरीका देखें.

सलाह

  • अपने-आप होने वाले पेमेंट की सेटिंग का इस्तेमाल करने के बावजूद मैन्युअल पेमेंट किया जा सकता है. इस पैसे का इस्तेमाल आगे मिलने वाले क्लिक के लिए किया जाएगा. इस वजह से, आपका अपने-आप लगने वाला अगला शुल्क कम हो जाएगा या कुछ समय के लिए टल जाएगा.
  • अगर आपको पेमेंट के मुख्य तरीके से लिया जाने वाला शुल्क कम करना है, तो पेमेंट के किसी दूसरे तरीके से मैन्युअल पेमेंट करें.
  • पेमेंट अस्वीकार होने की वजह से आपके विज्ञापन दिखना बंद हो सकते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए, हम आपको पेमेंट का दूसरा तरीका सेट अप करने का सुझाव देते हैं. अगर किसी वजह से आपका पेमेंट का मुख्य तरीका काम नहीं करता, तो हम आपके बैकअप क्रेडिट कार्ड से शुल्क लेंगे, ताकि आपके विज्ञापन दिखते रहें.
मैन्युअल पेमेंट
यहां दिए गए देशों और इलाकों में, नए खातों के लिए मैन्युअल पेमेंट सेटिंग उपलब्ध नहीं है. अगर आपको खाता बनाते समय यह विकल्प नहीं मिलता है, तो खाता बनाने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चुनें. यहां दिए गए देशों और इलाकों में, आपके खाते के लिए मैन्युअल पेमेंट की सुविधा पर स्विच नहीं किया जा सकता.

देश और इलाके
अमेरिका अफ़्रीका यूरोप मध्य पूर्व एशिया पैसिफ़िक
  • एंग्विला
  • एंटीगुआ और बारबुडा
  • अरूबा
  • बहामा
  • बारबाडोस
  • बलीज़
  • बरमूडा
  • कनाडा
  • केमैन द्वीप समूह
  • चिली
  • कोस्टा रिका
  • डॉमिनिक
  • इक्वाडोर
  • फ़्रेंच गियाना
  • ग्रेनाडा
  • गुआडलूप
  • ग्वाटेमाला
  • गुयाना
  • हैती
  • जमैका 
  • मोंसेर्राट
  • नीदरलैंड्स ऐंटिलीज़
  • निकारागुआ
  • पनामा
  • पराग्वे
  • प्योर्तो रिको
  • सेंट लूसिया
  • सेंट विंसेंट और ग्रेनाडीन
  • सेंट पियरे और मिकलॉन
  • सूरीनाम
  • त्रिनिदाद और टोबैगो
  • अमेरिका
  • अमेरिकन माइनर आउटलाइंग द्वीप समूह
  • उरुग्वे
  • वेनेज़ुएला
  • ब़्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह
  • अमेरिकन वर्जिन द्वीप समूह

 

 

 

 

*अंटार्कटिका

  • अंगोला
  • बेनिन
  • बुर्किना फ़ासो
  • बुरूंडी
  • केप वर्ड
  • मध्य अफ़्रीकी गणराज्य
  • कोमोरोस
  • कॉन्गो
  • कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य
  • आइवरी कोस्ट
  • इक्वेटोरियल गिनी
  • एरिट्रिया
  • इथियोपिया
  • गैबॉन
  • गांबिया
  • घाना
  • गिनी-बिसाउ
  • केन्या
  • लिसोथो
  • लाइबेरिया
  • लीबिया
  • मेडागास्कर
  • मलावी
  • माली
  • मॉरेटेनिया
  • मॉरीशस
  • मायोट
  • मोज़ांबिक
  • नामीबिया
  • नाइजर
  • रीयूनियन
  • रवांडा
  • साओ टोम और प्रिंसिपे
  • सेनेगल
  • सेशेल्ज़
  • सिएरा लियॉन
  • सोमालिया
  • दक्षिण अफ़्रीका
  • एस्वाटीनी
  • तंज़ानिया
  • टोगो
  • ट्यूनीशिया
  • वेस्टर्न सहारा
  • ज़ांबिया
  • अल्बानिया
  • एंडोरा
  • ऑस्ट्रिया
  • बेल्जियम
  • बोस्निया और हर्ज़ेगोविना
  • बुल्गारिया
  • क्रोएशिया
  • साइप्रस
  • चेकिया
  • डेनमार्क
  • एस्टोनिया
  • फ़ैरो द्वीप समूह
  • फ़िनलैंड
  • फ़्रांस
  • जॉर्जिया
  • जर्मनी
  • जिब्रॉल्टर
  • ग्रीस
  • ग्रीनलैंड
  • हंगरी
  • आइसलैंड
  • आयरलैंड
  • इटली
  • लिख्तेंस्ताइन
  • लिथुआनिया
  • लक्ज़मबर्ग
  • मैसेडोनिया
  • माल्टा
  • मोल्डोवा
  • मोनाको
  • नीदरलैंड्स
  • नॉर्वे
  • पोलैंड
  • पुर्तगाल
  • सैन मरीनो
  • सर्बिया
  • स्लोवाकिया
  • स्लोवेनिया
  • स्पेन
  • स्वेलबार्ड और इयान मायन द्वीप समूह
  • स्वीडन
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • आर्मेनिया
  • बहरीन
  • मिस्र
  • इराक
  • इज़राइल
  • जॉर्डन
  • लेबनान
  • कतर
  • सऊदी अरब
  • ताजिकिस्तान
  • तुर्कमेनिस्तान
  • संयुक्त अरब अमीरात
  • अमेरिकन समोआ
  • ऑस्ट्रेलिया
  • भूटान
  • ब्रूनेई दारुस्सलम
  • कंबोडिया
  • पूर्वी तिमोर
  • फ़िजी
  • फ़्रेंच पॉलिनेशिया
  • फ़्रांसीसी दक्षिणी क्षेत्र
  • गुआम
  • हॉन्ग कॉन्ग
  • जापान
  • लाओ जनवादी लोकतांत्रिक गणराज्य (लाओस)
  • मकाओ
  • मलेशिया
  • मालदीव
  • माइक्रोनेशिया
  • मंगोलिया
  • म्यांमार
  • नौरू
  • नेपाल
  • न्यू कैलेडोनिया
  • न्यूज़ीलैंड
  • नियू
  • नॉरफ़ॉक द्वीप
  • उत्तरी मारियाना द्वीप समूह
  • पाकिस्तान
  • पलाऊ
  • पापुआ न्यू गिनी
  • समोआ
  • सिंगापुर
  • सोलोमन द्वीप समूह
  • दक्षिण जॉर्जिया और दक्षिण सैंडविच द्वीप समूह
  • टोकेलौ
  • टोंगा
  • वनूआतू
  • वॉलिस और फ़्यूचूना द्वीप समूह

मैन्युअल पेमेंट, Google Ads की एक पेमेंट सेटिंग है. इससे, विज्ञापन दिखाने से पहले ही पैसे चुकाए जा सकते हैं. यह कुछ इस तरह काम करता है:

  1. Google Ads को पेमेंट करें.
  2. जैसे ही हमें आपका पेमेंट मिलता है, आपके विज्ञापन चलने लगते हैं.
  3. विज्ञापन दिखाने की जो लागत आती है उसे आपके बैलेंस से काट लिया जाता है.

जब तक आपके खाते में विज्ञापनों को दिखाने के लिए बैलेंस रहेगा, आपके विज्ञापन चलते रहेंगे. बस अपने खाते में ज़रूरी बैलेंस बनाए रखना न भूलें! आपके विज्ञापन हमेशा दिखते रहें, इसमें हम आपकी मदद भी करेंगे. इसका मतलब है कि आपके खाते में पैसा कम होने पर (जब आपके पास एक हफ़्ते का बजट बचा हो) और पैसा खत्म होने पर, हम आपको ईमेल भेजेंगे.

Google Ads में, विज्ञापन दिखने के बाद आपसे अपने-आप शुल्क लिया जाता है (पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा) या विज्ञापन दिखने से पहले पेमेंट किया जा सकता है (मैन्युअल पेमेंट). अपना खाता बनाते समय अपने हिसाब से पेमेंट का तरीका चुनने की सुविधा है. इसे बाद में बदला नहीं जा सकता.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा, Google Ads की एक पेमेंट सेटिंग है. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने पर पहले आपको विज्ञापन की लागत के हिसाब से, खाते में पैसे जमा करने होते हैं. इसके बाद, हमारा सिस्टम विज्ञापन दिखाने पर आए खर्च के लिए, आपके पेमेंट करने के मुख्य तरीके से अपने-आप शुल्क ले लेता है.

इस सुविधा को शुरू करने के लिए, सिर्फ़ एक बार ही अपनी बिलिंग की जानकारी देनी होती है और पेमेंट अपने-आप ही प्रोसेस हो जाते हैं. इसलिए, आपको यह चिंता करने की ज़रूरत नहीं होती है कि अगर कभी आप पेमेंट करना भूल जाएं, तो आपके विज्ञापन दिखने बंद हो जाएंगे.

आपसे शुल्क कब लिया जाता है

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के तहत, हम आपके विज्ञापन की लागतों के लिए, अपने-आप शुल्क ले लेते हैं. यह शुल्क, हर महीने की पहली तारीख को लिया जाता है या फिर उस दिन लिया जाता है जब आपका खाता, विज्ञापन की लागत के लिए पहले से तय की गई रकम, यानी पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है.

थ्रेशोल्ड और पहले महीने के पेमेंट की सीमाएं

पेमेंट थ्रेशोल्ड कैसे काम करता है

शुरुआत में, आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड एक तय रकम पर सेट होता है. अगर आपका खाता, महीना खत्म होने से पहले ही अपने थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाता है, तो आपका पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ जाता है. उसे ज़्यादा रकम पर सेट कर दिया जाता है. देश और मुद्रा के हिसाब से, हर खाते का थ्रेशोल्ड अलग-अलग होता है. इसलिए, अपने मौजूदा थ्रेशोल्ड के बारे में जानने के लिए अपने खाते की जांच करना न भूलें. ध्यान दें कि अगर आपके खाते में लागत तेज़ी से बढ़ती है, तो बिल की रकम, थ्रेशोल्ड लेवल से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है.

उदाहरण

मान लें कि आपने अगस्त में अपना Google Ads खाता शुरू किया है और आपका शुरुआती थ्रेशोल्ड 50 डॉलर है. सितंबर तक 49 डॉलर जमा कर लेने पर, आपसे उसी तारीख को शुल्क लिया जाएगा. साथ ही, अगले महीने के बिलिंग साइकल में आपका थ्रेशोल्ड 50 डॉलर ही रहेगा.

Payment at day 30

हालांकि, महीना खत्म होने से पहले ही 50 डॉलर जमा कर लेने पर:

  • आपसे उसी समय शुल्क लिया जाएगा.
  • आपके पेमेंट थ्रेशोल्ड को अगले थ्रेशोल्ड लेवल तक बढ़ा दिया जाएगा. उदाहरण के लिए, 200 डॉलर.

Payment at Threshold

उदाहरण

मान लीजिए कि अनिल नाम का, विज्ञापन देने वाला कोई व्यक्ति 50 डॉलर के थ्रेशोल्ड के साथ Google Ads खाता खोलता है और 1 अक्टूबर को लागत जमा करना शुरू कर देता है. ऐसे में यहां बताए गए तरीके से हम समझ सकते हैं कि अनिल से शुल्क कैसे लिया जाएगा और उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड में बदलाव कैसे होगा:

  • अनिल, 5 अक्टूबर को 50 डॉलर के अपने शुरुआती पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. ऐसे में अनिल की जमा की गई रकम से, विज्ञापन दिखाने में आई लागत का शुल्क लिया जाएगा (अनिल का खर्च तेज़ी से बढ़ने पर यह रकम, पेमेंट थ्रेशोल्ड से थोड़ी ज़्यादा हो सकती है). हम अनिल के लिए पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 200 डॉलर कर देते हैं.
  • 23 अक्टूबर को ही अनिल 200 डॉलर के अपने नए पेमेंट थ्रेशोल्ड तक पहुंच जाते हैं. इस वजह से Google Ads, 23 अक्टूबर को ही विज्ञापन दिखाने में आई लागत के लिए शुल्क लेगा. Google, अनिल के पेमेंट थ्रेशोल्ड को फिर बढ़ा देता है और उसे 350 डॉलर कर देता है. इसके बाद, उनके खाते में लागत के हिसाब से शुल्क जुड़ता रहेगा.
  • Google 1 नवंबर को, 23 अक्टूबर के आखिरी पेमेंट थ्रेशोल्ड के बाद, जमा रकम के लिए अनिल को बिल भेजता है.
  • अनिल, 20 नवंबर को 350 डॉलर से ज़्यादा की लागत के लिए शुल्क जमा करते हैं. Google उन्हें बिल भेजने के साथ-साथ उनके पेमेंट थ्रेशोल्ड को बढ़ाकर 500 डॉलर कर देता है.
  • अनिल से अगली बार 1 दिसंबर को शुल्क लिया जाएगा.

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाना

अपने पेमेंट थ्रेशोल्ड का पता लगाने के लिए यह तरीका आज़माएं:

  1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
  2. टूल आइकॉन Google Ads | टूल [आइकॉन] पर क्लिक करें और "बिलिंग" में जाकर, खास जानकारी चुनें.
  3. आपका मौजूदा पेमेंट थ्रेशोल्ड, सबसे ऊपर बाईं ओर मौजूद कार्ड में दिखता है.

पेमेंट थ्रेशोल्ड बढ़ने पर, आपको न तो ईमेल भेजा जाएगा और न ही किसी दूसरे तरीके से बताया जाएगा. आपको मौजूदा थ्रेशोल्ड यहां देखना होगा.

अगर आपको यह सुविधा चाहिए कि आपसे बार-बार पैसे न लिए जाएं या आप एक साथ ज़्यादा रकम चुका दें, तो आपसे कितनी बार पैसे लिए जाएं, यह बदलने का तरीका देखें.

सलाह

  • अगर सेटिंग में 'अपने-आप होने वाला पेमेंट' की सुविधा चालू है, तब भी मैन्युअल पेमेंट किया जा सकता है. इस पैसे का इस्तेमाल आगे मिलने वाले क्लिक के लिए किया जाएगा. इस वजह से, आपका अपने-आप लगने वाला अगला शुल्क कम हो जाएगा या कुछ समय के लिए टल जाएगा.
  • अगर आपको पेमेंट के मुख्य तरीके से लिया जाने वाला शुल्क कम करना है, तो पेमेंट के किसी दूसरे तरीके से मैन्युअल पेमेंट करें.
  • पेमेंट अस्वीकार होने की वजह से आपके विज्ञापन दिखना बंद हो सकते हैं. ऐसी स्थिति से बचने के लिए, हम आपको पेमेंट का दूसरा तरीका सेट अप करने का सुझाव देते हैं. अगर किसी वजह से आपका पेमेंट का मुख्य तरीका काम नहीं करता, तो हम आपके बैकअप क्रेडिट कार्ड से शुल्क लेंगे, ताकि आपके विज्ञापन दिखते रहें.
मैन्युअल पेमेंट

मैन्युअल पेमेंट Google Ads की पेमेंट सेटिंग है. इससे, विज्ञापन दिखाने से पहले ही पैसे चुकाए जा सकते हैं. यह कुछ इस तरह काम करता है:

  1. Google Ads को पेमेंट करें.
  2. जैसे ही हमें आपका पेमेंट मिलता है, आपके विज्ञापन चलने लगते हैं.
  3. विज्ञापन दिखाने की जो लागत आती है उसे आपके बैलेंस से काट लिया जाता है.

जब तक आपके खाते में विज्ञापनों को दिखाने के लिए बैलेंस रहेगा, आपके विज्ञापन चलते रहेंगे. बस अपने खाते में ज़रूरी बैलेंस बनाए रखना न भूलें! आपके विज्ञापन हमेशा दिखते रहें, इसमें हम आपकी मदद भी करेंगे. इसका मतलब है कि आपके खाते में पैसा कम होने पर (जब आपके पास एक हफ़्ते का बजट बचा हो) और पैसा खत्म होने पर, हम आपको ईमेल भेजेंगे.

महीने का इनवॉइस

यह एक तरह की पेमेंट सेटिंग है. इसके तहत, विज्ञापन दिखाने में जो लागत आती है उसके लिए Google आपको क्रेडिट की सुविधा देता है. अपनी जगह के आधार पर चेक, बैंक ट्रांसफ़र या पेमेंट के किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके, क्रेडिट के पैसे चुकाए जा सकते हैं.

अगर आपका कारोबार कुछ खास शर्तें पूरी करता है, तो आपके पास पेमेंट सेटिंग के तौर पर महीने के इनवॉइस का इस्तेमाल करने की सुविधा होती है. इनमें नीचे दी गई शर्तें शामिल हैं, लेकिन इन ही तक सीमित नहीं हैं:

  • आपका कारोबार कम से कम एक साल पहले रजिस्टर हुआ हो.

  • आपका Google Ads खाता चालू होना चाहिए और ज़रूरी है कि वह कम से कम एक साल से अच्छी स्थिति में हो.

  • पिछले 12 महीनों के दौरान किसी भी तीन महीने में, आपने कम से कम 5,000 डॉलर खर्च किए हों. देश के आधार पर यह रकम अलग-अलग हो सकती है.

अगर इन शुरुआती शर्तों को पूरा किया जा रहा है और आपको महीने के इनवॉइस के लिए आवेदन करना है, तो हमसे संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Drive Revenue with Optiscore

Want to improve account health and drive business goals? Learn from industry & Google experts on how to drive revenue with the help of Optimization Score & Auto Apply Recommendations.

Register Now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4824514334678027810
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false