अपने कैंपेन के लिए, रोज़ का औसत बजट तय करना और बदलना

Google Ads से हर कैंपेन के लिए रोज़ का बजट चुना जाता है. ऐसा विज्ञापन लक्ष्यों और रोज़ के खर्च की औसत रकम के आधार पर किया जाता है. बजट को कभी भी बदला जा सकता है.

इस लेख में, रोज़ का बजट तय करने और उसे बदलने का तरीका बताया गया है.

If your account is in Smart Mode, learn how to edit your budget for Smart campaigns.

निर्देश

किसी कैंपेन के रोज़ का औसत बजट तय करने का तरीका

कैंपेन पेज पर जाकर, कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट तय किया जा सकता है:

Google Ads में, आपके कैंपेन के लिए रोज़ का औसत बजट सेट करने का तरीका दिखाने वाला ऐनिमेशन.

  1. अपने Google Ads खाते में, “कैंपेन” पर जाएं और वह कैंपेन ढूंढें जिसका बजट आपको तय करना है. अगर आपने महीने का बजट तय किया है, तो उस संख्या को 30.4 से भाग दें.
  2. “बजट” कॉलम में पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. रोज़ का नया औसत बजट डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

किसी कैंपेन के रोज़ का औसत बजट बदलने का तरीका

आपके पास, अपने रोज़ के औसत बजट को कभी भी और कितनी बार भी बदलने का विकल्प है. कैंपेन पेज से अपना रोज़ का कैंपेन बजट बदलने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Google Ads खाते में, "कैंपेन" में जाकर वह कैंपेन ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  2. “बजट” कॉलम में पेंसिल आइकॉन बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. रोज़ का नया औसत बजट डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह

  • सुझाव पाएं. Google Ads उन कैंपेन के लिए सुझाए गए बजट दिखाता है जो अपने रोज़ के औसत बजट को नियमित तौर पर खर्च करते हैं. साथ ही, उनके लिए ज़्यादा क्लिक और इंप्रेशन मिलने की संभावना होती है.
  • खातों पर निगरानी रखें. अपने खाते की नियमित तौर पर जांच करके, ऐसे कैंपेन देखें जिनके लिए बजट की कमी है या खर्च के लिए बजट बचा है. सीमित बजट होने का मतलब है कि आपको उतने क्लिक और इंप्रेशन नहीं मिलेंगे जितने कि मिल सकते थे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8741667220443945201
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false