रद्द किया गया Google Ads खाता फिर से चालू करें

Google Ads logo  Google Ads के लिए साइन अप करें

ऐसा लगता है कि आपके पास अभी तक कोई खाता नहीं है. नीचे दिए गए तरीके से साइन अप करें या Google Ads विशेषज्ञ से बिना किसी शुल्क के, आपके हिसाब से दी जाने वाली सहायता पाएं.

अभी शुरू करें

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


आप अपने Google Ads खाते को मुफ़्त में फिर से चालू कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके का पालन करना होगा. इस लेख में, रद्द किए गए खाते को फिर से चालू करने का तरीका बताया गया है.

अपना खाता फिर से चालू करने का तरीका

ध्यान दें: जिन उपयोगकर्ताओं के पास खाते का एडमिन ऐक्सेस है वही रद्द किए गए खाते को फिर से चालू कर सकते हैं. अगर आपके पास एडमिन ऐक्सेस नहीं है, तो आपको 'प्राथमिकताएं' पेज पर मौजूद "खाता स्थिति" सेक्शन में, मेरा खाता फिर से चालू करें विकल्प नहीं दिखेगा. स्टैंडर्ड ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ताओं को, अपने खातों को फिर से चालू करने के लिए, खाते के एडमिन ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता से संपर्क करना होगा.

Google Ads खाता फिर से चालू करने के लिए:

  1. खाते की प्राथमिकताएं पर जाएं
    1. Google Ads खाते में साइन इन करें.
    2. एडमिन आइकॉन एडमिन आइकॉन पर क्लिक करें.
    3. प्राथमिकताएं पर क्लिक करें.
  2. खाते की स्थिति सेक्शन को बड़ा करने के लिए, उस पर क्लिक करें.
  3. मेरे खाते को फिर से चालू करें पर क्लिक करें.

आपके खाते की स्थिति "चालू है" में बदल जाएगी.

ध्यान दें: अगर आपका खाता किसी मैनेजर खाते से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने खाते को फिर से सिर्फ़ तब ही चालू कर पाएंगे जब मैनेजर खाता, खाते की तय सीमा तक न पहुंचा हो. अगर मैनेजर, खाते की तय सीमा तक पहुंच गया है, तो आप अपने खाते को फिर से सिर्फ़ तब चालू कर पाएंगे, जब मैनेजर अपने मैनेज किए जा रहे कम से कम एक मौजूदा खाते को, अलग कर देगा या रद्द कर देगा.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मैं अपने खाते को फिर से चालू करता/करती हूं, तो मेरे विज्ञापनों का क्या होगा?

जब आपने अपना खाता रद्द किया था, तो आपके चल रहे सभी विज्ञापनों का दिखना बंद हो गया था. जब आप अपना खाता फिर से चालू करते हैं:
  • आपने जिन विज्ञापनों या कैंपेन को चालू स्थिति में छोड़ा था, वे दोबारा चलने लगेंगे.
  • आपने जिन विज्ञापनों या कैंपेन को रोक दिया था वे तब तक नहीं चलेंगे, जब तक आप उन्हें फिर से चालू नहीं करते.

खाता फिर से चालू होने पर, अगर आपको अपने विज्ञापन अपने-आप चलने से रोकना है, तो अपने खाते में साइन इन करें. इसके बाद, पक्का करें कि आपने विज्ञापन, विज्ञापन ग्रुप या कैंपेन को रोक दिया हो. अपने खाते को चालू करने के बाद, आप उन्हें फिर से चला सकते हैं.

अगर मैंने कभी भी अपना खाता रद्द करने का अनुरोध नहीं किया है, तो मुझे क्या करना होगा?

अगर आप Google Ads में साइन इन नहीं कर पा रहे हैं और आपने अपना खाता रद्द करने का अनुरोध नहीं किया था, तो साइन इन की आम समस्याओं को देखें. अगर आपको अब भी साइन इन करने में समस्या हो रही है, तो खाते को फिर से चालू करने का अनुरोध करें.
ऐसे Google Ads खाते जो 120 दिनों से ज़्यादा समय से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं (यानी कि किसी खाते से पिछले 120 दिनों से ज़्यादा समय से कोई खर्च नहीं किया गया है), अपने-आप बंद हो जाएंगे. आप ऊपर बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके, कभी भी अपना खाता फिर से चालू कर सकते हैं. आप चाहें, तो फिर से खाता चालू करने का अनुरोध कर सकते हैं.

अगर मैंने अपना Google खाता भी मिटा दिया हो, तो क्या होगा?

अपना Google Ads खाता फिर से चालू करने से पहले, आपको अपना Google खाता वापस पाना होगा.

अगर मुझे फिर से चालू करने का विकल्प नहीं दिखता है, तो क्या होगा?

जिन उपयोगकर्ताओं के पास खाते का एडमिन ऐक्सेस है वे ही रद्द किए गए खाते को फिर से चालू कर सकते हैं. अगर आपके पास एडमिन ऐक्सेस नहीं है, तो आपको अपनी प्राथमिकताओं में, "खाता स्थिति" में मेरा खाता फिर से चालू करें का विकल्प नहीं दिखेगा. स्टैंडर्ड ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ताओं को, अपने खातों को फिर से चालू करने के लिए, खाते के एडमिन ऐक्सेस वाले उपयोगकर्ता से संपर्क करना होगा.
अगर आपका खाता किसी मैनेजर खाते से जुड़ा हुआ है, तो आप अपने खाते को फिर से सिर्फ़ तब तक ही चालू कर पाएंगे, जब तक कि मैनेजर, खाते की तय सीमा तक न पहुंच गया हो. अगर मैनेजर, खाते की तय सीमा तक पहुंच गया है, तो आप अपने खाते को फिर से सिर्फ़ तब चालू कर पाएंगे, जब मैनेजर अपने मैनेज किए जा रहे कम से कम एक मौजूदा खाते को, अलग कर देगा या रद्द कर देगा.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13313729725926818609
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false