आपके Google Ads खाते में भुगतान दिखने में जो समय लगता है वह इस बात से तय होता है कि आप अपने बिल के पैसे किस तरीके से चुकाते हैं. पैसे चुकाने के अलग-अलग तरीकों में लगने वाले समय के बारे में नीचे बताया गया है:
- चेक: हमें आपका चेक मिलने के बाद, आपके Google Ads खाते का बैलेंस अपडेट होने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं. अगर आप अपना भुगतान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डाक से भेजते हैं, तो इसमें ज़्यादा समय लग सकता है.
- वायर ट्रांसफ़र: ट्रांसफ़र शुरू होने के बाद, आपके Google Ads खाते का बैलेंस अपडेट होने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड: क्रेडिट कार्ड से पैसे चुकाने के बाद, आपके Google Ads खाते का बैलेंस अपडेट होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है. अगर भुगतान अस्वीकार कर दिया गया है, तो अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें.
अपने देश के हिसाब से, पैसे चुकाने की प्रक्रिया में लगने वाले समय के बारे में ज़्यादा जानें
जानें कि Google Ads खाते में पोस्ट किए जाने के बाद आप कहां अपने भुगतान देख सकते हैं. साथ ही, सही तरीके से भुगतान करने इस बारे में सलाह पाएं.
अपने पेमेंट कहां देखे जा सकते हैं
आपका पेमेंट प्रोसेस होने और "बिलिंग" पर क्लिक करने के बाद, पेमेंट इन जगहों पर दिखेगा.
- खास जानकारी - सबसे ताज़ा पेमेंट की तारीख और रकम जानने के लिए, "बकाया रकम" सेक्शन में "पेमेंट की पिछली तारीख" देखें.
- इनवॉइस - एक या उससे ज़्यादा इनवॉइस पर भुगतान लागू होने पर, "चुकाई गई रकम" और "बैलेंस" कॉलम के अपडेट, इस टेबल में दिखेंगे.
- लेन-देन - आपके भुगतान, आपकी हर महीने की टेबल में लाइन आइटम के तौर पर दिखते हैं. भुगतान को कीमतों से अलग करके देखने के लिए, "खास जानकारी वाला व्यू" चुनें.
सलाह
पैसे चुकाने के आपके तरीके के लिए जितना समय लगता है, उस दौरान अगर आपके खाते के बैलेंस का अपडेट नहीं दिखता, तो Google Ads की लोकल कलेक्शन टीम collections@google.com से संपर्क करें. ध्यान दें: बिलिंग टीम से संपर्क करने के लिए, सिर्फ़ महीने के इनवॉइस वाले खातों को इस ईमेल पते का इस्तेमाल करना चाहिए.