पता लगाएं कि आपके पास Google खाता है या नहीं
उदाहरण के लिए, अगर आप Gmail जैसा कोई Google उत्पाद पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपके पास Google खाता मौजूद है.
अगर आपको पक्का मालूम नहीं है कि आपने हमारे किसी भी उत्पाद के लिए साइन अप किया है या नहीं, तो आप Google खाते के पासवर्ड बदलने के पेज पर जाकर इसका पता लगा सकते हैं. एक ऐसा ईमेल पता डालें, जिसके बारे में आपको लगता है कि आपने शायद उसका इस्तेमाल Google खाता बनाने के लिए इस्तेमाल किया होगा. अगर हम उसकी पहचान नहीं कर पाते हैं, तो आपको हमारी ओर से तुरंत एक मैसेज दिखाई देगा. मैसेज के नीचे, आपको उस ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google खाता बनाने के लिए एक लिंक दिखाई देगा.
अगर हमें पता चलता है कि आपका ईमेल पता किसी Google खाते से जुड़ा हुआ है, तो हम आपको Google खाते के पासवर्ड को रीसेट करने के लिए एक लिंक के साथ ईमेल भेजेंगे.
Google खाता बनाने के लिए ज़रूरी चीज़ें
अगर आपके पास Google खाता नहीं है लेकिन ईमेल पता है, तो आप उस ईमेल पते का इस्तेमाल करके Google खाता बना सकते हैं. अगर आपके पास ईमेल पता नहीं है, तो आप https://accounts.google.com/SignUp पर Gmail के ज़रिये ईमेल पता बना सकते हैं.