डिवाइस टारगेटिंग के बारे में जानकारी

डिवाइस टारगेटिंग की मदद से, लोगों के डिवाइस के आधार पर उन्हें टारगेट किया जा सकता है.


डिवाइस टारगेटिंग को सेट करना

खास डिवाइसों के लिए, टारगेट बिड घटाने या बढ़ाने की सुविधा सेट करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. विज्ञापन कब और कहां दिखाए गए पर क्लिक करें.
  4. डिवाइस टैब पर क्लिक करें.

यहां वे डिवाइस दिए गए हैं जो टारगेटिंग के लिए उपलब्ध हैं:

  • कंप्यूटर: ऐसे डेस्कटॉप या लैपटॉप डिवाइस जिनकी स्क्रीन की डायगनल लंबाई सात इंच से ज़्यादा होती है.
  • मोबाइल: हाथ में पकड़े जा सकने वाले इन डिवाइस में फ़ोन शामिल है.
  • टैबलेट: ऐसे मोबाइल डिवाइस जिनमें फ़ोन की सुविधा होना ज़रूरी नहीं है.
  • टीवी स्क्रीन: ऐसी डिवाइसें जो स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल, और Chromecast जैसे कनेक्ट किए गए डिवाइसों पर टीवी का कॉन्टेंट स्ट्रीम करते हैं. टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही ऑडियंस चुनना) का यह विकल्प, सिर्फ़ डिसप्ले और वीडियो कैंपेन के लिए उपलब्ध है.

डिवाइस सेक्शन में मौजूद, "अन्य" सेक्शन में क्या रिपोर्ट किया जाता है?

जैसा कि ऊपर बताया गया है, Google Ads सिस्टम, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, टैबलेट, और टीवी स्क्रीन के लिए फ़िल्टर मुहैया कराता है. हालांकि, कुछ ऐसे डिवाइस भी होते हैं जो इनमें से किसी भी सेक्शन में नहीं आते. उदाहरण के लिए, फ़ीचर फ़ोन या लो या मिड रेंज के फ़ोन.

इस तरह के डिवाइस, ज़्यादातर ब्राउज़र से इंटरनेट ऐक्सेस करते हैं. इसलिए, डिवाइस टैब के "अन्य" सेक्शन में कुछ गतिविधियों की रिपोर्ट की जाएगी. भले ही, आप सिर्फ़ कंप्यूटर को टारगेट कर रहे हों.


बेहतर टारगेटिंग

ऐडवांस विकल्प, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, डिसप्ले और वीडियो कैंपेन के लिए उपलब्ध हैं. इनकी मदद से, किसी खास तरह के डिवाइस, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस मॉडल, और विज्ञापन इन्वेंट्री या ऐसी जगहों को टारगेट किया जा सकता है जहां पब्लिशर, विज्ञापन चलाने की अनुमति देते हैं. साथ ही, इनकी मदद से, मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों और वायरलेस नेटवर्क को भी टारगेट किया जा सकता है. खास डिवाइसों को टारगेट करने से, उन डिवाइसों तक आपकी रीच सीमित हो जाती है. मोबाइल और टैबलेट को टारगेट करने वाले कुछ बेहतर विकल्प, दूसरे तरह के कैंपेन के लिए उपलब्ध नहीं हैं.

उदाहरण के लिए, आपका मोबाइल फ़ोन की ऐक्सेसरी बेचने से जुड़ा कारोबार है और आपको उन लोगों को अपने विज्ञापन दिखाने हैं जिनके पास मोबाइल डिवाइस X है. डिवाइस मॉडल टारगेटिंग की मदद से, आपके विज्ञापन में ज़्यादा फ़ोकस वाला मैसेज जोड़ा जा सकता है: "पसंद के मुताबिक बनाए गए मोबाइल डिवाइस X के मॉडल".


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1382591489471023568
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false