अपनी Google Ads प्रवेश जानकारी बदलें

आप अपने Google Ads खाते में प्रवेश करने के लिए उपयोग की जाने वाली जानकारी कई तरीकों से बदल सकते हैं. आपके द्वारा चुनी गई विधि से आपका अपने अन्य Google प्रॉडक्ट में प्रवेश करने का तरीका प्रभावित होता है.

यदि आपको अपने खाते में प्रवेश करने में समस्या हो रही है तो आप हमारा प्रवेश समस्यानिवारक भी आज़मा सकते हैं.

अपना पासवर्ड बदलना

अपना Google Ads पासवर्ड बदलने पर वह पासवर्ड भी बदल जाएगा, जिसका उपयोग आप सभी Google प्रॉडक्ट में प्रवेश करने के लिए करते हैं.

अपना पासवर्ड बदलने के लिए:

  1. अपने Google Ads ईमेल पते में प्रवेश करके https://accounts.google.com/EditPasswd पर जाएं.
  2. अपना वर्तमान पासवर्ड तथा उपयोग किया जाने वाला नया पासवर्ड डालें. हमारी सलाह है कि आप एक सशक्त पासवर्ड का उपयोग करें.

अपना ईमेल पता या उपयोगकर्ता नाम बदलने की विधि

अपना Google Ads ईमेल पता बदलने पर वह ईमेल पता भी बदल जाएगा, जिसका उपयोग आप सभी Google प्रॉडक्ट में प्रवेश करने के लिए करते हैं. इसीलिए, हो सकता आप अपने खाते में ईमेल पते जोड़ने या अपने Google Ads खाते से अन्य Google खातों को लिंक करने पर विचार करें, जिससे आपको अधिक वैकल्पिकता मिलेगी.

आप निम्न विकल्पों का उपयोग करके अपनी प्रवेश जानकारी बदल सकते हैं:

  1. अपने खाते का ईमेल पता बदलें
    इससे वह ईमेल पता बदल जाएगा, जिसका उपयोग आप सभी Google प्रॉडक्ट में प्रवेश करने के लिए करते हैं और यह Gmail उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं होता.
  2. अपने खाते में वैकल्पिक ईमेल पते जोड़ें
    इसकी सहायता से आप सभी Google प्रॉडक्ट में प्रवेश करने के लिए कई ईमेल पतों का उपयोग कर सकेंगे.
  3. किसी अन्य ईमेल पते को अपने Google Ads खाते तक पहुंच प्रदान करें
    इससे दो अलग-अलग खातों के ज़रिये आपके Google Ads खाते में प्रवेश करके उसे देखा और संपादित किया जा सकता है.
अपने खाते का ईमेल पता बदलें

यदि आप Gmail का उपयोग नहीं करते तो अपने खाते का ईमेल पता बदल सकते हैं. यह परिवर्तन आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे सभी Google प्रॉडक्ट को प्रभावित करेगा, इसलिए संभव है कि अन्य Google प्रॉडक्ट संभवतः इसी ईमेल पते पर ईमेल भेजें और आपको इसी ईमेल पते का उपयोग करके सभी प्रॉडक्ट में प्रवेश करना होगा.

अपने खाते का ईमेल पता बदलने के लिए:

  1. मेरा खाता में प्रवेश करें.
  2. "व्यक्तिगत जानकारी और निजता" अनुभाग में, आपकी व्यक्तिगत जानकारी का चयन करें.
  3. ईमेल अनुभाग का चयन करें.
  4. Google खाता ईमेल अनुभाग का चयन करें. 
  5. अपना नया ईमेल पता डालें.
  6. ईमेल पता सहेजें क्लिक करें.

परिवर्तन सहेजने के बाद, आपको अभी-अभी डाले गए ईमेल पते पर एक सत्यापन संदेश प्राप्त होगा. परिवर्तनों को पूरा करने के लिए, आपको इस संदेश के सत्यापन लिंक पर क्लिक करना होगा. आपको अपने पुराने ईमेल पते पर भी एक संदेश प्राप्त होगा, जो इसकी पुष्टि करेगा कि अब आप प्रवेश करने के लिए अपने पुराने ईमेल पते का उपयोग नहीं कर रहे हैं.

यदि आपको ये ईमेल नहीं मिलते हैं और आपने अपने स्पैम फ़ोल्डर में भी देख लिया है, तो एक नए ईमेल के लिए अनुरोध करें.

एक वैकल्पिक ईमेल पता जोड़ें

आप एक ऐसा ईमेल पता जोड़ सकते हैं, जो पहले से किसी अन्य Google खाते या Gmail खाते का प्राथमिक ईमेल पता न हो. वैकल्पिक ईमेल पतों की कार्यप्रणाली लगभग प्राथमिक ईमेल पते जैसी ही होती है--आप प्रवेश करने के लिए वैकल्पिक ईमेल पते का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही सूचनाएं भी प्राप्त कर सकते हैं.

अपने Google खाते में एक वैकल्पिक ईमेल पता जोड़ने के लिए:

  1. https://accounts.google.com पर अपने Google Ads खाते में प्रवेश करें.
  2. "व्यक्तिगत जानकारी और निजता" अनुभाग में, आपकी व्यक्तिगत जानकारी का चयन करें. 
  3. ईमेल चुनें. 
  4. "उन्नत" टैब खोलने के लिए क्लिक करें, वैकल्पिक ईमेल चुनें.
  5. वैकल्पिक ईमेल पता डालें, जोड़ें पर क्लिक करें. 

हम आपके वैकल्पिक ईमेल पते पर एक ईमेल भेजेंगे जिसमें सत्यापन लिंक दिया गया होगा. वैकल्पिक ईमेल पते द्वारा अपने खाते में प्रवेश करने से पहले आपको ईमेल खोलकर लिंक पर क्लिक करना होगा. 

हमारा सत्यापन संदेश नहीं ढूंढ़ सके? ऐसा संभवत: क्यों हो रहा है इसके बारे में अधिक जानें

अपने Google Ads खाते का एक्सेस प्रदान करें

यदि आप अपने खाते का ईमेल पता नहीं बदलना चाहते तो अन्य Google खातों को अपने Google Ads खाते का एक्सेस प्रदान कर सकते हैं. आपने किसी खाते को एक्सेस का कौन-सा स्तर निर्दिष्ट किया है, इसके आधार पर उनके पास आपके खाते को संपादित करने या देखने की अलग-अलग क्षमताएं होंगी.

उपयोगकर्ताओं को अपने Google Ads खाते का एक्सेस प्रदान करने का तरीका जानें.

अगले चरण

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13053734033028075009
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false