स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन की सुविधा चालू करने का तरीका
अगर आपको ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कैंपेन के लिए स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन की सुविधा चालू करनी है, तो यह तरीका अपनाएं:- कैंपेन मेन्यू
में, कैंपेन पर जाएं.
- ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाला वह कैंपेन चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- इस कैंपेन के लिए, पेज मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करें.
- बिडिंग एक्सप्लोरेशन खोलें. इसके बाद, स्मार्ट बिडिंग को नया ट्रैफ़िक एक्सप्लोर करने की अनुमति दें के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
ध्यान दें: स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन की सुविधा, आपके लागू टारगेट आरओएएस को कम कर देगी. उदाहरण के लिए, अगर आपका टारगेट आरओएएस 200% है और आपने आरओएएस टॉलरेंस के तौर पर 10% चुना है, तो नया औसत टारगेट आरओएएस 180% हो जाएगा. इसलिए, विज्ञापन ग्रुप लेवल के टारगेट या बिड में होने वाले बदलावों का ध्यान रखें.
- सेव करें को चुनें.
ध्यान दें: इस सुविधा को बंद करने के लिए, ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं और चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.
इसके अलावा, पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति की सेटिंग में जाकर, पोर्टफ़ोलियो लेवल पर भी स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन को सेट अप किया जा सकता है. एक्सप्लोरेशन की सुविधा बंद करने के लिए, पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति की सेटिंग में जाकर, चेकबॉक्स से सही का निशान हटाएं.
ध्यान दें: एक्सप्लोरेशन की सुविधा चालू करने पर, यह पूरे पोर्टफ़ोलियो पर लागू होती है. किसी पोर्टफ़ोलियो में शामिल वे सभी कैंपेन जो एक ही पोर्टफ़ोलियो बिड रणनीति का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन की सुविधा चालू हो जाएगी.
