Google के एआई की मदद से, अलग-अलग सोर्स से मिलने वाला ट्रैफ़िक बढ़ाना
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
ध्यान दें: स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन की सुविधा फ़िलहाल, बीटा वर्शन में उपलब्ध है.
ध्यान दें: स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन, आपके ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की पहुंच को नहीं बढ़ाता है. इसके बजाय, यह आपको खोज के लिए उन शब्दों पर विज्ञापन दिखाने में मदद करता है जिन पर आपके कैंपेन के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
फ़ायदे
ज़्यादा अलग-अलग सोर्स से ट्रैफ़िक पाना: आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से काम करने वाली बिडिंग, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अलग-अलग कैटगरी से मिलने वाली परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाती है. स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन, आपके मौजूदा टारगेटिंग के तरीकों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाती है. इनमें ब्रॉड मैच, डाइनैमिक सर्च विज्ञापन (डीएसए), और एआई मैक्स शामिल हैं.
|
|
| अपनी मौजूदा टारगेटिंग की मदद से कन्वर्ज़न वॉल्यूम बढ़ाना: स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली मौजूदा टारगेटिंग (ब्रॉड मैच, डीएसए या एआई मैक्स) के मुकाबले ज़्यादा बड़े पैमाने पर बिड करती है. इससे आपको पहले के मुकाबले ज़्यादा कन्वर्ज़न मिलते हैं. |
स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन का इस्तेमाल कब करना चाहिए
उदाहरण:
मॉर्गेज देने वाली कंपनी, Search Network पर विज्ञापन दिखाते समय, "मॉर्गेज" या "होम लोन" जैसी अच्छा परफ़ॉर्म करने वाली और कन्वर्ज़न देने वाली क्वेरी पर पहले से ही बिड कर रही हो. Google के सिस्टम को पता होता है कि आम तौर पर, इन क्वेरी से उन्हें आरओएएस टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी. ऐसा हो सकता है कि मॉर्गेज देने वाली कंपनी को अन्य लीड न मिलें.