स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन (बीटा वर्शन) के बारे में जानकारी

स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन (बीटा वर्शन) के बारे में जानकारी

Google के एआई की मदद से, अलग-अलग सोर्स से मिलने वाला ट्रैफ़िक बढ़ाना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


ध्यान दें: स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन की सुविधा फ़िलहाल, बीटा वर्शन में उपलब्ध है.

स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन, ऑप्ट-इन करने पर मिलने वाली नई सुविधा है. यह Google के एआई का इस्तेमाल करके, उन सर्च क्वेरी पर बिड करती है जो बेहतर परफ़ॉर्म कर सकती हैं. Google का एआई और कम या ज़्यादा किया जा सकने वाला आरओएएस टारगेट, ऐडवांस एल्गोरिदम को बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं. यह एल्गोरिदम नई खोजों को कैप्चर करता है और उस ट्रैफ़िक से अतिरिक्त कन्वर्ज़न हासिल करता है जिसे आपके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इस वजह से, परफ़ॉर्मेंस बेहतर होती है और अलग-अलग सोर्स से मिला ट्रैफ़िक बढ़ता है. इसका मतलब है कि खोज के लिए शब्द की ज़्यादा यूनीक कैटगरी से आपको इंप्रेशन, क्लिक, और कन्वर्ज़न मिलेंगे.
ध्यान दें: स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन, आपके ब्रॉड मैच वाले कीवर्ड की पहुंच को नहीं बढ़ाता है. इसके बजाय, यह आपको खोज के लिए उन शब्दों पर विज्ञापन दिखाने में मदद करता है जिन पर आपके कैंपेन के विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

फ़ायदे

ज़्यादा अलग-अलग सोर्स से ट्रैफ़िक पाना: आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से काम करने वाली बिडिंग, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की अलग-अलग कैटगरी से मिलने वाली परफ़ॉर्मेंस को बढ़ाती है. स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन, आपके मौजूदा टारगेटिंग के तरीकों का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाती है. इनमें ब्रॉड मैच, डाइनैमिक सर्च विज्ञापन (डीएसए), और एआई मैक्स शामिल हैं.
  • खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी, क्वेरी के एक यूनीक सबसेट को कहते हैं. इसे उपयोगकर्ता के इंटेंट के आधार पर एक साथ ग्रुप किया जाता है. इनमें रॉ क्वेरी की तुलना में, काफ़ी अंतर होता है. रॉ क्वेरी में, गलत स्पेलिंग, बहुवचन, और अन्य वैरिएंट शामिल होते हैं.
  • सुविधा के इस बीटा वर्शन की सफलता का आकलन करने के लिए, अलग-अलग सोर्स से मिले ट्रैफ़िक को मुख्य मेट्रिक के तौर पर इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
  • ऐसा हो सकता है कि आपको Google Ads के "अहम जानकारी" पेज से, खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्दों की कैटगरी के बारे में पहले से ही पता हो. खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से जुड़ी अहम जानकारी के बारे में ज़्यादा जानें.
अपनी मौजूदा टारगेटिंग की मदद से कन्वर्ज़न वॉल्यूम बढ़ाना: स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली मौजूदा टारगेटिंग (ब्रॉड मैच, डीएसए या एआई मैक्स) के मुकाबले ज़्यादा बड़े पैमाने पर बिड करती है. इससे आपको पहले के मुकाबले ज़्यादा कन्वर्ज़न मिलते हैं.

स्मार्ट बिडिंग एक्सप्लोरेशन का इस्तेमाल कब करना चाहिए

उदाहरण:

मॉर्गेज देने वाली कंपनी, Search Network पर विज्ञापन दिखाते समय, "मॉर्गेज" या "होम लोन" जैसी अच्छा परफ़ॉर्म करने वाली और कन्वर्ज़न देने वाली क्वेरी पर पहले से ही बिड कर रही हो. Google के सिस्टम को पता होता है कि आम तौर पर, इन क्वेरी से उन्हें आरओएएस टारगेट हासिल करने में मदद मिलेगी. ऐसा हो सकता है कि मॉर्गेज देने वाली कंपनी को अन्य लीड न मिलें.


क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17524310652088948564
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
true
false