इस लेख में बताया गया है कि यूआरएल वैरिएबल और शर्तों की मदद से, यात्रा के ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट को मिलने वाले क्लिक के सोर्स की पहचान कैसे की जा सकती है. इनमें पेड बुकिंग लिंक, यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन, और Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड शामिल हैं.
यूआरएल टेंप्लेट में, यूआरएल वैरिएबल और शर्तों को शामिल करने के बारे में जानकारी
यूआरएल टेंप्लेट, Hotel Center में कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. इनकी मदद से वह लैंडिंग पेज तय किया जाता है जिस पर उपयोगकर्ता, यात्रा के विज्ञापन या मुफ़्त बुकिंग लिंक पर क्लिक करने के बाद पहुंचता है. जब आप अपने यूआरएल टेंप्लेट में, यहां दी गई टेबल में से कोई वैरिएबल या शर्त शामिल करते हैं, तो हम विज्ञापन दिखाते समय, उसमें काम की वैल्यू भर देते हैं. यह वैल्यू, उस विज्ञापन फ़ॉर्मैट के आधार पर तय की जाती है जिस पर उपयोगकर्ता ने क्लिक किया था या उस कैंपेन टाइप के आधार पर तय की जाती है जिसकी मदद से विज्ञापन दिखाया गया था.
क्लिक किया गया विज्ञापन फ़ॉर्मैट या वह कैंपेन टाइप जिसकी मदद से विज्ञापन दिखाया गया | ||||
यूआरएल टेंप्लेट में शामिल किया गया वैरिएबल: GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE क्लिक का सोर्स क्या है? |
यूआरएल टेंप्लेट में शामिल की गई शर्त: IF-HOTEL-CAMPAIGN क्या क्लिक, होटल कैंपेन के किसी विज्ञापन से मिला है? |
यूआरएल टेंप्लेट में शामिल की गई शर्त: IF-AD-CLICK क्या क्लिक किसी विज्ञापन से मिला है? |
यूआरएल टेंप्लेट में शामिल की गई शर्त: IF-PROMOTED क्या क्लिक, यात्रा का प्रमोशन करने वाले किसी विज्ञापन से मिला है? |
|
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) | “bl” | सही | सही | गलत |
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) | “tpa” | सही | सही | सही |
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) | “tfsa” | गलत | सही | गलत |
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन | “pm” | गलत | सही | गलत |
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) | blank | गलत | गलत | गलत |
ज़्यादा जानकारी और उदाहरण
GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE
“GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE” एक वैरिएबल है. विज्ञापन क्लिक के सोर्स की पहचान करने के लिए, इसे Hotel Center के यूआरएल टेंप्लेट में जोड़ा जा सकता है. जब इस वैरिएबल का इस्तेमाल किसी यूआरएल टेंप्लेट में किया जाता है, तो हम विज्ञापन दिखाते समय इसे यहां दी गई वैल्यू से बदल देते हैं. ये वैल्यू, यात्रा से जुड़े होटल प्रॉडक्ट के हिसाब से होती हैं.
यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:
<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)&clk_src=(GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE)</URL>
इस उदाहरण में दिए यूआरएल टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, Google ये यूआरएल बनाएगा. ध्यान दें, “clk_src=” लेबल सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.
यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट | यूआरएल | वजह |
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&clk_source=bl | पेड बुकिंग लिंक के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE bl है |
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) | https://www.partner.com?hid=123&clk_source=tpa | यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE tpa है |
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) | https://www.partner.com?hid=123&clk_source=tfsa | Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE tfsa है |
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन | https://www.partner.com?hid=123&clk_source=pm | परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE pm है |
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&clk_source= | मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE blank है |
IF-AD-CLICK
अगर आपको यह ट्रैक करना है कि किसी सोर्स से कौनसे विज्ञापन क्लिक मिलते हैं, तो Hotel Center के अपने यूआरएल टेंप्लेट में IF-AD-CLICK जोड़ें.
इस मामले में, अगर पेड बुकिंग लिंक, यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन या Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड दिखाए जा रहे हैं, तो यह शर्त इन सोर्स से मिले विज्ञापन क्लिक को ट्रैक करेगी, लेकिन इनके बीच अंतर नहीं करेगी.
यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:
<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-AD-CLICK)&adType=1(ELSE)&adType=0(ENDIF)</URL>
यहां दी गई टेबल के आधार पर, यूआरएल टेंप्लेट के इस उदाहरण का इस्तेमाल करके आपको हर फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल मिलेंगे. ध्यान दें, “adType=” लेबल सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.
यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट | यूआरएल | वजह |
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=1 | पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-AD-CLICK True है |
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=1 | यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-AD-CLICK True है |
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=1 | Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-AD-CLICK True है |
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन |
https://www.partner.com?hid=123&adType=1 | परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-AD-CLICK True है |
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=0 |
मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, IF-AD-CLICK False है |
IF-HOTEL-CAMPAIGN
अगर आपको यह ट्रैक करना है कि पेड बुकिंग लिंक और यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों से कौनसे क्लिक मिलते हैं, तो Hotel Center के अपने यूआरएल टेंप्लेट में IF-HOTEL-CAMPAIGN जोड़ें.
यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:
<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-HOTEL-CAMPAIGN)&adType=1(ELSE)&adType=0(ENDIF)</URL>
यहां दी गई टेबल के आधार पर, हम यूआरएल टेंप्लेट के इस उदाहरण का इस्तेमाल करके यात्रा के हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल बनाते हैं. “adType=” वैल्यू सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.
यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट | यूआरएल | वजह |
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=1 | पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN True है |
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=1 | यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN True है |
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=0 | Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है |
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन |
https://www.partner.com?hid=123&adType=0 | परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है |
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=0 | मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है |
IF-PROMOTED
अगर आपको यह ट्रैक करना है कि यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों से कौनसे क्लिक मिलते हैं, तो Hotel Center के अपने यूआरएल टेंप्लेट में IF-PROMOTED जोड़ें.
यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:
<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-PROMOTED)&adType=1(ELSE)&adType=0(ENDIF)</URL>
यहां दी गई टेबल के आधार पर, हम यूआरएल टेंप्लेट के इस उदाहरण का इस्तेमाल करके यात्रा के हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल बनाते हैं. “adType=” वैल्यू सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.
यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट | यूआरएल | वजह |
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=0 | पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-PROMOTED False है |
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=1 | यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-PROMOTED True है |
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=0 | Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-PROMOTED False है |
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन |
https://www.partner.com?hid=123&adType=0 | परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-PROMOTED False है |
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=0 | मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, IF-PROMOTED False है |
शर्तों का कॉम्बिनेशन
IF-AD-CLICK और IF-HOTEL-CAMPAIGN का उदाहरण
IF-AD-CLICK और IF-HOTEL-CAMPAIGN को इस क्रम में जोड़ने से यह पता चलता है कि क्लिक, विज्ञापन पर मिले सामान्य क्लिक की वजह से जनरेट हुए हैं या किसी होटल कैंपेन, जैसे कि पेड बुकिंग लिंक और यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने से जनरेट हुए हैं.
मान लें कि यह Hotel Center के लिए आपका यूआरएल टेंप्लेट है और IF-AD-CLICK को IF-HOTEL-CAMPAIGN से पहले रखा गया है:
<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-AD-CLICK)(IF-HOTEL-CAMPAIGN)&adType=2(ELSE)&adType=1(ENDIF)(ELSE)&adType=0(ENDIF)</URL>
यहां दी गई टेबल के आधार पर Google, यात्रा के हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल बनाएगा.
यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट | यूआरएल | वजह |
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=2 |
IF-AD-CLICK पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN |
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=2 |
IF-AD-CLICK यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN |
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) | https://www.partner.com?hid=123&adType=1 |
IF-AD-CLICK Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है |
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन |
https://www.partner.com?hid=123&adType=1 |
IF-AD-CLICK परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है |
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) | https://www.partner.com?hid=123&adType=0 |
IF-AD-CLICK False है |
इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक
- Hotel Prices API: वैरिएबल और शर्तें
- Hotel Center: अपने लैंडिंग पेजों को मैनेज और अपडेट करना
- Hotel Center: होटल के विज्ञापनों से जुड़ी शुरुआती गाइड
- Google Ads में होटल कैंपेन के बारे में जानकारी
- यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन के बारे में जानकारी
- प्रॉपर्टी प्रमोशन विज्ञापनों के बारे में जानकारी