होटल विज्ञापनों के लिए यूआरएल वैरिएबल और शर्तों के बारे में जानकारी

इस लेख में बताया गया है कि यूआरएल वैरिएबल और शर्तों की मदद से, यात्रा के ज़्यादातर विज्ञापन फ़ॉर्मैट को मिलने वाले क्लिक के सोर्स की पहचान कैसे की जा सकती है. इनमें पेड बुकिंग लिंक, यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन, और Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड शामिल हैं.

यूआरएल टेंप्लेट में, यूआरएल वैरिएबल और शर्तों को शामिल करने के बारे में जानकारी

यूआरएल टेंप्लेट, Hotel Center में कॉन्फ़िगर किए जा सकते हैं. इनकी मदद से वह लैंडिंग पेज तय किया जाता है जिस पर उपयोगकर्ता, यात्रा के विज्ञापन या मुफ़्त बुकिंग लिंक पर क्लिक करने के बाद पहुंचता है. जब आप अपने यूआरएल टेंप्लेट में, यहां दी गई टेबल में से कोई वैरिएबल या शर्त शामिल करते हैं, तो हम विज्ञापन दिखाते समय, उसमें काम की वैल्यू भर देते हैं. यह वैल्यू, उस विज्ञापन फ़ॉर्मैट के आधार पर तय की जाती है जिस पर उपयोगकर्ता ने क्लिक किया था या उस कैंपेन टाइप के आधार पर तय की जाती है जिसकी मदद से विज्ञापन दिखाया गया था.

क्लिक किया गया विज्ञापन फ़ॉर्मैट या वह कैंपेन टाइप जिसकी मदद से विज्ञापन दिखाया गया

यूआरएल टेंप्लेट में शामिल किया गया वैरिएबल: GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE

क्लिक का सोर्स क्या है?

यूआरएल टेंप्लेट में शामिल की गई शर्त: IF-HOTEL-CAMPAIGN

क्या क्लिक, होटल कैंपेन के किसी विज्ञापन से मिला है?

यूआरएल टेंप्लेट में शामिल की गई शर्त: IF-AD-CLICK

क्या क्लिक किसी विज्ञापन से मिला है?

यूआरएल टेंप्लेट में शामिल की गई शर्त: IF-PROMOTED

क्या क्लिक, यात्रा का प्रमोशन करने वाले किसी विज्ञापन से मिला है?

पेड बुकिंग लिंक (बीएल) “bl” सही हां, पुष्टि हो गई सही हां, पुष्टि हो गई गलत Red X icon
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) “tpa” सही हां, पुष्टि हो गई सही हां, पुष्टि हो गई सही हां, पुष्टि हो गई
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) “tfsa” गलत Red X icon सही हां, पुष्टि हो गई गलत Red X icon
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन “pm” गलत Red X icon सही हां, पुष्टि हो गई गलत Red X icon
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) blank गलत Red X icon गलत Red X icon गलत Red X icon

ज़्यादा जानकारी और उदाहरण

GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE

“GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE” एक वैरिएबल है. विज्ञापन क्लिक के सोर्स की पहचान करने के लिए, इसे Hotel Center के यूआरएल टेंप्लेट में जोड़ा जा सकता है. जब इस वैरिएबल का इस्तेमाल किसी यूआरएल टेंप्लेट में किया जाता है, तो हम विज्ञापन दिखाते समय इसे यहां दी गई वैल्यू से बदल देते हैं. ये वैल्यू, यात्रा से जुड़े होटल प्रॉडक्ट के हिसाब से होती हैं.

यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:

<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)&amp;clk_src=(GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE)</URL>

इस उदाहरण में दिए यूआरएल टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, Google ये यूआरएल बनाएगा. ध्यान दें, “clk_src=” लेबल सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.

यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट यूआरएल वजह
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) https://www.partner.com?hid=123&clk_source=bl पेड बुकिंग लिंक के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE bl है
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) https://www.partner.com?hid=123&clk_source=tpa यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE tpa है
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) https://www.partner.com?hid=123&clk_source=tfsa Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE tfsa है
परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन https://www.partner.com?hid=123&clk_source=pm परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE pm है
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) https://www.partner.com?hid=123&clk_source= मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, GOOGLE-ADS-CLICK-SOURCE blank है

IF-AD-CLICK

अगर आपको यह ट्रैक करना है कि किसी सोर्स से कौनसे विज्ञापन क्लिक मिलते हैं, तो Hotel Center के अपने यूआरएल टेंप्लेट में IF-AD-CLICK जोड़ें.

इस मामले में, अगर पेड बुकिंग लिंक, यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन या Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड दिखाए जा रहे हैं, तो यह शर्त इन सोर्स से मिले विज्ञापन क्लिक को ट्रैक करेगी, लेकिन इनके बीच अंतर नहीं करेगी.

यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:

<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-AD-CLICK)&amp;adType=1(ELSE)&amp;adType=0(ENDIF)</URL>

यहां दी गई टेबल के आधार पर, यूआरएल टेंप्लेट के इस उदाहरण का इस्तेमाल करके आपको हर फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल मिलेंगे. ध्यान दें, “adType=” लेबल सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.

यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट यूआरएल वजह
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=1 पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-AD-CLICK True है
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) https://www.partner.com?hid=123&adType=1 यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-AD-CLICK True है
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) https://www.partner.com?hid=123&adType=1 Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-AD-CLICK True है

परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन

https://www.partner.com?hid=123&adType=1 परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-AD-CLICK True है
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=0

मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, IF-AD-CLICK False है

IF-HOTEL-CAMPAIGN

अगर आपको यह ट्रैक करना है कि पेड बुकिंग लिंक और यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों से कौनसे क्लिक मिलते हैं, तो Hotel Center के अपने यूआरएल टेंप्लेट में IF-HOTEL-CAMPAIGN जोड़ें.

यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:

<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-HOTEL-CAMPAIGN)&amp;adType=1(ELSE)&amp;adType=0(ENDIF)</URL>

यहां दी गई टेबल के आधार पर, हम यूआरएल टेंप्लेट के इस उदाहरण का इस्तेमाल करके यात्रा के हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल बनाते हैं. “adType=” वैल्यू सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.

यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट यूआरएल वजह
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=1 पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN True है
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) https://www.partner.com?hid=123&adType=1 यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN True है
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) https://www.partner.com?hid=123&adType=0 Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है

परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन

https://www.partner.com?hid=123&adType=0 परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=0 मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है

IF-PROMOTED

अगर आपको यह ट्रैक करना है कि यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों से कौनसे क्लिक मिलते हैं, तो Hotel Center के अपने यूआरएल टेंप्लेट में IF-PROMOTED जोड़ें.

यूआरएल टेंप्लेट का उदाहरण:

<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-PROMOTED)&amp;adType=1(ELSE)&amp;adType=0(ENDIF)</URL>

यहां दी गई टेबल के आधार पर, हम यूआरएल टेंप्लेट के इस उदाहरण का इस्तेमाल करके यात्रा के हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल बनाते हैं. “adType=” वैल्यू सिर्फ़ उदाहरण हैं और इनमें अपनी ज़रूरत के हिसाब से बदलाव किया जा सकता है.

यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट यूआरएल वजह
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=0 पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-PROMOTED False है
यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) https://www.partner.com?hid=123&adType=1 यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-PROMOTED True है
Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) https://www.partner.com?hid=123&adType=0 Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-PROMOTED False है

परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन

https://www.partner.com?hid=123&adType=0 परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-PROMOTED False है
मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=0 मुफ़्त बुकिंग लिंक के लिए, IF-PROMOTED False है

शर्तों का कॉम्बिनेशन

ध्यान दें: यूआरएल टेंप्लेट में अलग-अलग शर्तों को जोड़ा जा सकता है. इस तरह, उनके क्रम और कॉम्बिनेशन के आधार पर आपको अलग-अलग नतीजे मिलेंगे. यहां शर्तों के कई संभावित कॉम्बिनेशन में से एक का उदाहरण दिया गया है.

IF-AD-CLICK और IF-HOTEL-CAMPAIGN का उदाहरण

IF-AD-CLICK और IF-HOTEL-CAMPAIGN को इस क्रम में जोड़ने से यह पता चलता है कि क्लिक, विज्ञापन पर मिले सामान्य क्लिक की वजह से जनरेट हुए हैं या किसी होटल कैंपेन, जैसे कि पेड बुकिंग लिंक और यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने से जनरेट हुए हैं.

मान लें कि यह Hotel Center के लिए आपका यूआरएल टेंप्लेट है और IF-AD-CLICK को IF-HOTEL-CAMPAIGN से पहले रखा गया है:

<URL>https://partner.com?hotelID=(PARTNER-HOTEL-ID)(IF-AD-CLICK)(IF-HOTEL-CAMPAIGN)&amp;adType=2(ELSE)&amp;adType=1(ENDIF)(ELSE)&amp;adType=0(ENDIF)</URL>

यहां दी गई टेबल के आधार पर Google, यात्रा के हर विज्ञापन फ़ॉर्मैट के लिए ये यूआरएल बनाएगा.

यात्रा से जुड़ा प्रॉडक्ट यूआरएल वजह
पेड बुकिंग लिंक (बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=2

IF-AD-CLICK True है

पेड बुकिंग लिंक के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN True है

यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापन (टीपीए) https://www.partner.com?hid=123&adType=2

IF-AD-CLICK True है

यात्रा का प्रमोशन करने वाले विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN True है

Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड (टीएफ़एसए) https://www.partner.com?hid=123&adType=1

IF-AD-CLICK True है

Search Network में दिखने वाले विज्ञापनों में यात्रा के फ़ीड के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है

परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापन

https://www.partner.com?hid=123&adType=1

IF-AD-CLICK True है

परफ़ॉर्मेंस मैक्स और यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स (पीएम) कैंपेन की मदद से दिखाए गए यात्रा के विज्ञापनों के लिए, IF-HOTEL-CAMPAIGN False है

मुफ़्त बुकिंग लिंक (एफ़बीएल) https://www.partner.com?hid=123&adType=0

IF-AD-CLICK False है

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
249217296078683202
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false