BrandConnect के पार्टनरशिप विज्ञापन फ़ॉर्मैट का इस्तेमाल करके, विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां विज्ञापन कैंपेन में YouTube क्रिएटर के वीडियो दिखा सकती हैं, ताकि मार्केटिंग लक्ष्य हासिल कर सकें.
इस पेज पर इन विषयों के बारे में बताया गया है
- पार्टनरशिप विज्ञापन क्या होते हैं
- विज्ञापन कैंपेन में क्रिएटर के वीडियो इस्तेमाल करने के फ़ायदे
- किस तरह के कैंपेन में पार्टनरशिप विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं
- पार्टनरशिप विज्ञापन दिखाने का तरीका
- पार्टनरशिप विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस मेज़र करना
पार्टनरशिप विज्ञापन क्या होते हैं
पार्टनरशिप विज्ञापनों की मदद से ब्रैंड, Google Ads प्लैटफ़ॉर्म पर मार्केटिंग फ़नल में, अपने विज्ञापन कैंपेन के लिए YouTube क्रिएटर के वीडियो इस्तेमाल कर सकते हैं. साझेदारी वाले विज्ञापनों से ब्रैंड को ये सुविधाएं मिलती हैं:
- विज्ञापन कैंपेन में क्रिएटर के ऑर्गैनिक वीडियो इस्तेमाल करना
- कैंपेन की ऑडियंस को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, डेटा सेगमेंट बनाना
- लिंक किए गए वीडियो के लिए, ऑर्गैनिक व्यू मेट्रिक का ऐक्सेस पाना
विज्ञापन कैंपेन में क्रिएटर के वीडियो इस्तेमाल करने के फ़ायदे:
क्रिएटर के बनाए गए वीडियो की ये खासियतें, आपके विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाती हैं:
- भरोसेमंद होना: आम तौर पर, क्रिएटर की बातों पर लोग भरोसा करते हैं, इसलिए वे उनसे जुड़ाव महसूस करते हैं. इस वजह से, आपके विज्ञापनों को बेहतर नतीजे मिलते हैं और आपके ब्रैंड के साथ दर्शकों का कनेक्शन भी बेहतर होता है.
- नए लोगों तक पहुंचना: आम तौर पर, अपनी कम्यूनिटी के साथ क्रिएटर्स के रिश्ते काफ़ी मज़बूत होते हैं. क्रिएटर्स से साझेदारी करके, अपने ब्रैंड को नई और संभावित ऑडियंस तक पहुंचाया जा सकता है.
- अलग-अलग तरह का कॉन्टेंट होना: आम तौर पर, क्रिएटर के वीडियो में नए रुझानों से जुड़ा कॉन्टेंट होता है. इससे दर्शकों को उनकी पसंद का कॉन्टेंट देखने का नया तरीका मिलता है.
किस तरह के कैंपेन में पार्टनरशिप विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं
आपके सभी Google Ads कैंपेन में पार्टनरशिप विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, हो सकता है कि कुछ सुविधाएं सिर्फ़ चुनिंदा कैंपेन में उपलब्ध हों. सुविधा की उपलब्धता से जुड़ी खास जानकारी देखकर पता लगाएं कि हर कैंपेन के लिए कौन-कौनसी सुविधाएं उपलब्ध हैं:
सुविधा \ कैंपेन | वीडियो ऐक्शन कैंपेन | मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन | वीडियो रीच कैंपेन | वीडियो व्यू कैंपेन | ऐप्लिकेशन कैंपेन | परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन |
क्रिएटर के ऑर्गैनिक वीडियो के साथ विज्ञापन दिखाना | हां | हां | हां | हां | हां | हां |
को-ब्रैंडेड पार्टनरशिप विज्ञापन फ़ॉर्मैट | नहीं | हां (फ़ीड में विज्ञापन और Shorts) | नहीं | नहीं | नहीं | नहीं |
डेटा सेगमेंट | हां | हां | हां | हां | हां (ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने का बढ़ावा देने वाले कैंपेन) | हां |
ऑर्गैनिक व्यू मेट्रिक | हां | हां | हां | हां | हां | हां |
पार्टनरशिप विज्ञापन दिखाने का तरीका
क्रिएटर ने आपके ब्रैंड से जुड़ा जो कॉन्टेंट बनाया है उसका इस्तेमाल अपने विज्ञापन कैंपेन में करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:
- अपने Google Ads खाते से क्रिएटर के वीडियो लिंक करना
अपना विज्ञापन कैंपेन लॉन्च करने से पहले, क्रिएटर ने आपके ब्रैंड के लिए जो वीडियो बनाए हैं उन्हें अपने Google Ads खाते से लिंक करें. लिंक करने की प्रोसेस की मदद से, वीडियो को विज्ञापनों में इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही, ऑडियंस से जुड़ा ज़रूरी डेटा ऐक्सेस किया जा सकता है और ऑर्गैनिक व्यू मेट्रिक के बारे में अहम जानकारी हासिल की जा सकती है. अपने Google Ads खाते से क्रिएटर के वीडियो लिंक करने के बारे में ज़्यादा जानें.ध्यान दें: यह पक्का करना आपकी ज़िम्मेदारी होगी कि वीडियो को विज्ञापन के तौर पर इस्तेमाल करने के सभी ज़रूरी अधिकार आपके पास हों. इसके लिए, आपको कॉन्टेंट के इस्तेमाल का अधिकार रखने वाले दूसरे लोगों या क्रिएटर के साथ अलग से कानूनी समझौता करना पड़ सकता है. - विज्ञापन कैंपेन में इंटिग्रेट करना
पूरे मार्केटिंग फ़नल में, अपने मौजूदा या नए विज्ञापन कैंपेन में चुने गए क्रिएटर के वीडियो शामिल करें. फ़नल में सभी तरह के कैंपेन इस्तेमाल किए जा सकते हैं, जैसे कि मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, वीडियो ऐक्शन कैंपेन, वीडियो व्यू कैंपेन, वीडियो रीच कैंपेन, ऐप्लिकेशन कैंपेन, और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन. आपके विज्ञापन, क्रिएटर के YouTube चैनल से दिखाए जाएंगे. इससे लोगों के बीच आपके मैसेज को लेकर भरोसा बढ़ेगा.
इसके अलावा, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन में, फ़ीड में दिखने वाले और YouTube Shorts में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए, साझेदारी वाले को-ब्रैंडेड विज्ञापनों का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे क्रिएटर के साथ सहयोग को दिखाने और विज्ञापनों को ज़्यादा दिलचस्प बनाने में मदद मिलती है.
Shorts पर शॉपिंग फ़ीड के साथ मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन Shorts पर शॉपिंग फ़ीड के बिना, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन -
पार्टनरशिप विज्ञापन चलाना और परफ़ॉर्मेंस मेज़र करना
जिन विज्ञापनों में क्रिएटर का बनाया हुआ कॉन्टेंट है उनकी परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करें. इंप्रेशन, क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), कन्वर्ज़न, और यूज़र ऐक्टिविटी जैसी मुख्य मेट्रिक का विश्लेषण करें. इससे आपको विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस का पता लगाने और डेटा के आधार पर विज्ञापनों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. हमारा सुझाव है कि क्रिएटर को उनके कॉन्टेंट के इस्तेमाल और अपने कैंपेन के नतीजों के बारे में जानकारी दें. इससे आपके और क्रिएटर का रिश्ता बेहतर बनता है और आने वाले समय में साथ मिलकर काम करने के अवसर मिलते हैं.
यह तरीका अपनाकर अपने विज्ञापन कैंपेन को बेहतर बनाने, ब्रैंड जागरूकता बढ़ाने, और बेहतर नतीजे पाने के लिए, क्रिएटर के कॉन्टेंट को असरदार तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है.
पार्टनरशिप विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस मेज़र करना
पार्टनरशिप विज्ञापनों का इस्तेमाल करने वाले कैंपेन के लिए, Google Ads की सामान्य रिपोर्टिंग और विज्ञापन के असर का मेज़रमेंट करने वाली सुविधाएं उपलब्ध हैं.
इसके अलावा, हमारा सुझाव है कि कैंपेन के असर का आकलन करने के लिए एक्सपेरिमेंट चलाएं. Google Ads में एक्सपेरिमेंट चलाने के बारे में ज़्यादा जानें.
किसी एक कैंपेन की तुलना में दूसरे कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस की जांच करने वाला एक्सपेरिमेंट सेट अप करने का तरीका यहां बताया गया है:
- कंट्रोल कैंपेन: वीडियो विज्ञापन क्रिएटिव वाला एक कैंपेन.
- टेस्ट कैंपेन: एक कैंपेन, जिसमें एक वीडियो क्रिएटिव और क्रिएटर का बनाया गया एक वीडियो (पार्टनरशिप विज्ञापन) शामिल है.
- अहम जानकारी: बजट, टारगेटिंग जैसी कैंपेन की अन्य सेटिंग को एक जैसा रखते हुए वीडियो विज्ञापन के क्रिएटिव पहलुओं की जांच करें.
इस तरह, यह पुष्टि की जा सकती है कि आपके कैंपेन में क्रिएटर का वीडियो जोड़ने से परफ़ॉर्मेंस बेहतर हुई है या नहीं.