URL

इंटरनेट पर किसी वेबपृष्ठ या फ़ाइल का स्थान. Google के कुछ URL में www.google.com, adwords.googleblog.com और http://www.google.com/intl/en/privacy शामिल होते हैं.

  • जिस प्रकार भवनों और मकानों के पते होते हैं, उसी प्रकार वेबपृष्ठों के भी अनन्य पते होते हैं, जिनकी सहायता से लोग उन तक पहुंच सकते हैं. इंटरनेट पर इन पतों को URL (युनिफ़ॉर्म रिसोर्स लोकेटर) पता कहा जाता है.
  • कोई वेबपृष्ठ URL—जैसे http://support.google.com/google-ads—एक डोमेन नाम (यहां यह "google" है), एक डोमेन श्रेणी (".com") और उप डोमेन ("support") और पथ ("/google-ads") जैसे अन्य घटकों से मिलकर बनता है.
  • आप अपने प्रत्येक विज्ञापन के लिए, आपके विज्ञापन के साथ दिखाया जाने वाला एक प्रदर्शन URL तथा एक अंतिम URL निर्धारित करते हैं, जो तय करता है कि जब लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करेंगे तो उन्हें कहां भेजा जाएगा.
  • किसी वेबपृष्ठ का URL देखने के लिए, अपने इंटरनेट ब्राउज़र के शीर्ष के निकट स्थित पता बार देखें.

प्रदर्शन URL नीति
अपने URL कैसे संपादित करें

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Achieve your advertising goals today!

Attend our Performance Max Masterclass, a livestream workshop session bringing together industry and Google ads PMax experts.

Register now

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू