Shopify का इस्तेमाल करने वालों के लिए, शॉपिंग विज्ञापनों के ज़रिए अपने प्रॉडक्ट का विज्ञापन देना

यह लेख, Shopify पर Google & YouTube app का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए है.

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए पसंद का आइकॉन.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन, पैसे देकर दिखाए जाने वाले विज्ञापन के ज़रिए, आपके प्रॉडक्ट का प्रमोशन करने और ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करते हैं.

इस पेज पर मौजूद जानकारी


शॉपिंग विज्ञापनों और बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में जानकारी

शॉपिंग विज्ञापन

शॉपिंग विज्ञापन आपके मौजूदा प्रॉडक्ट डेटा का इस्तेमाल करके, यह तय करते हैं कि आपके विज्ञापन कैसे और कहां दिखाए जाएं. शॉपिंग विज्ञापनों में, खरीदारों को आपके प्रॉडक्ट की फ़ोटो, टाइटल, उसकी कीमत, स्टोर का नाम, और अन्य जानकारी दिखती है. इन विज्ञापनों की मदद से, खरीदार आपके विज्ञापन पर क्लिक करने से पहले ही आपके प्रॉडक्ट के बारे में बहुत कुछ जान लेते हैं. इससे, आपको मिलने वाले संभावित ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है.

Google Ads में अपने शॉपिंग विज्ञापनों को मैनेज करने के लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह Google Ads में, Shopify की प्रॉडक्ट इन्वेंट्री को ठीक से रखने और उसे प्रमोट करने का बेहतर और आसान तरीका है. शॉपिंग विज्ञापनों के बारे में ज़्यादा जानें.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, परफ़ॉर्मेंस के आधार पर बनाया जाने वाला कैंपेन होता है. इससे आपको ज़्यादा खरीदार पाने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलती है. यह YouTube, Display, Search, डिस्कवर, Gmail, और Maps जैसे Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर विज्ञापन दिखाता है. इसके लिए, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, कई तरह के कैंपेन इनपुट को ध्यान में रखता है. जैसे, आपका बजट, प्रॉडक्ट फ़ीड, और वह देश जहां आपके प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं. इसके बाद, वह कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस को इन इनपुट के हिसाब से ऑप्टिमाइज़ करता है.

Merchant Center में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन बनाए जा सकते हैं और मॉनिटर किए जा सकते हैं. अगर आपको कैंपेन पर ज़्यादा कंट्रोल चाहिए, जैसे कि बिडिंग के विकल्प, तो Google Ads का इस्तेमाल करके, विज्ञापन में बदलाव करें. Google Ads में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानें


Shopify इस्तेमाल करने वालों के लिए फ़ायदे

कैंपेन ट्रैकिंग

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन, आपके मार्केटिंग कैंपेन के असर की समीक्षा करने में आपकी मदद करता है. इसकी मदद से, खरीदारों की खास गतिविधियों को ट्रैक किया जा सकता है. कोई कैंपेन बनाने पर, आपके Google Ads खाते में कुछ कन्वर्ज़न ऐक्शन अपने-आप जुड़ जाते हैं. साथ ही, आपके स्टोर के लिए कन्वर्ज़न ट्रैकिंग अपने-आप सेट अप हो जाती है.

खरीदारी का अनुभव बेहतर बनाना

लोग आपके विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद क्या करते हैं, इससे आपके कैंपेन की सफलता पर असर पड़ सकता है. आपके खरीदार, स्टोर पर आने के बाद क्या गतिविधियां करते हैं, इसे समझकर उनके लिए खरीदारी का अनुभव बेहतर बनाया जा सकता है.


शुरू करें

Shopify के साथ बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन को इंटिग्रेट करने से पहले, आपको Shopify में Google और YouTube ऐप्लिकेशन को सेट अप करना होगा.

यह चरण पूरा करने के बाद, आपका Merchant Center खाता और Shopify खाता आपस में लिंक हो जाएंगे. आपके Shopify खाते में दी गई जानकारी, Merchant Center खाते में दी गई जानकारी को अपने-आप अपडेट कर देगी. इसलिए, किसी भी तरह के अपडेट या बदलाव सिर्फ़ Shopify खाते में करें.

हालांकि, विज्ञापन कैंपेन के मामले में ऐसा नहीं होता. विज्ञापन कैंपेन में बदलाव, अपने Merchant Center या Google Ads खाते से ही किया जाना चाहिए. Shopify खाते में किए गए बदलावों का असर इन पर नहीं होता है.

Shopify पर Google और YouTube ऐप्लिकेशन को सेट अप करने के साथ-साथ, आपको Google Ads खाता बनाना और/या उसे लिंक करना होगा. साथ ही, Merchant Center में बिलिंग सेट अप करनी होगी. इसके बाद, Merchant Center में, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले नए कैंपेन को मैनेज किया जा सकता है या बनाया जा सकता है.

Shopify में, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाना

  1. Shopify में, Google और YouTube ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. नीचे की ओर स्क्रोल करके, बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के मॉड्यूल पर जाएं.
  3. अपने Google Ads खाते को Shopify खाते से लिंक करें
    • अगर आपके पास पहले से Google Ads खाता है, तो उसे सूची से चुना जा सकता है.
    • अगर आपके पास Google Ads खाता नहीं है, तो नया खाता बनाया जा सकता है.
  4. कैंपेन बनाएं पर क्लिक करें. आपको Merchant Center में Google Ads में शामिल होने की प्रोसेस पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
  5. Merchant Center में, अगर आपने अभी तक बिलिंग सेट अप नहीं किया है, तो आपको अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी देनी होगी.
  6. अपने रोज़ के बजट और कैंपेन के नाम की जानकारी दें.
  7. बनाएं पर क्लिक करें.

कैंपेन लाइव होने के बाद, Google Merchant Center में इसकी परफ़ॉर्मेंस ट्रैक की जा सकती है. आपके पास Shopify ऐप्लिकेशन के "Overview" टैब में Manage campaigns पर जाकर, Merchant Center को ऐक्सेस करने का विकल्प होता है.

Merchant Center में बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन और विज्ञापन कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस देखने का तरीका जानें.


इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6700029445912395877
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false