होटल टैब का इस्तेमाल करके, होटल प्रॉपर्टी के हिसाब से ट्रैफ़िक देखा जा सकता है. इस टैब से इसकी जानकारी मिलती है कि अलग-अलग जगहों की प्रॉपर्टी की यात्रियों में कितनी मांग है.
रिपोर्ट में कई डाइमेंशन के हिसाब से जानकारी देखी जा सकती है. इससे, विज्ञापन देने वाले लोगों और कंपनियों को हर प्रॉपर्टी के हिसाब से रिपोर्ट देखने की सुविधा मिलती है. रिपोर्ट, विज्ञापन में दिखाई जा रही होटल की ऐसेट पर आधारित होती है. कैंपेन या विज्ञापन ग्रुप में, इस्तेमाल होने वाली होटल की प्रॉपर्टी और परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक की खास जानकारी भी मिल सकती है. इस लेख में, टैब देखने और सूची में शामिल मेट्रिक को समझने का तरीका बताया गया है. यात्रा के लक्ष्यों के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन के बारे में ज़्यादा जानें
होटल टैब देखने का तरीका
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- सबसे ऊपर मौजूद फ़ाइल फ़ोल्डर बार से, "परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन" चुनें. इसके बाद, यात्रा के लक्ष्यों के लिए परफ़ॉर्मेंस मैक्स वाला सही कैंपेन चुनें.
- सेक्शन मेन्यू में एसेट पर क्लिक करें. इसके बाद, होटल टैब की रिपोर्टिंग देखने के लिए "होटल" चुनें.
होटल टैब को समझना
होटल टैब पर जाकर, अपने कैंपेन में हर होटल के डाइमेंशन और मेट्रिक की समीक्षा करें. टैब में मौजूद हर वैल्यू को समझने के लिए यहां दी गई जानकारी देखें.
होटल एट्रिब्यूट डाइमेंशन
- होटल का नाम: उस होटल का नाम जिसे इंप्रेशन मिला है. आपके होटल का नाम कई भाषाओं में उपलब्ध होने पर, इस कॉलम में नाम उस भाषा में दिखेगा जो आपकी Google Ads सेटिंग से मैच होती है. अगर ऐसा नहीं है, तो होटल का नाम डिफ़ॉल्ट रूप से अंग्रेज़ी में दिखेगा.
- जगह का आईडी: जगह के आईडी, Google के जगहों के डेटाबेस और Google Maps में किसी जगह की अलग पहचान के लिए इस्तेमाल होते हैं.
- फ़ाइनल यूआरएल: इस होटल के लिए, ऐसेट ग्रुप में तय किया गया लैंडिंग पेज.
- बुकिंग लिंक का यूआरएल: यात्रा की योजना की जानकारी उपलब्ध होने पर, परचेज़ फ़्लो में कमरे की बुकिंग के लिए मौजूद डीप-लिंक.
- स्टेटस: यहां होटल फ़ीड के स्टेटस दिए गए हैं जो आपके खाते में दिखते हैं. साथ ही, हर स्टेटस की संभावित वजह भी दिखती है.
-
मंज़ूरी दी गई
- होटल के कैंपेन को सही तरीके से सेट अप किया गया है और इसके विज्ञापनों के लिए, सही जानकारी देने वाले रेट के सोर्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.
-
योग्य (सीमित)
- होटल मैच नहीं हुआ: Google यह तय नहीं कर सका कि रेट के सोर्स से मिलने वाली जानकारी के आधार पर, विज्ञापनों में कौनसा होटल दिखाया जाए. होटल के स्टेटस से जुड़ी समस्याओं के बारे में ज़्यादा जानें. प्रॉपर्टी मैचिंग से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका जानें*
- लैंडिंग पेज से जुड़ी समस्या: यह होटल किसी ऐसे कैंपेन में शामिल है जो उस रेट के सोर्स का इस्तेमाल करता है जो लैंडिंग पेज नहीं दिखाता या उसके पास किराये से जुड़ी जानकारी सीमित है.
- किराये की जानकारी मौजूद नहीं है: होटल के किराये का फ़ीड तो है, लेकिन इसमें कॉन्फ़िगरेशन की कोई समस्या है. इस वजह से Google, किराये से जुड़ी जानकारी हासिल नहीं कर पा रहा है. उदाहरण के लिए, कैश मेमोरी में सेव किए गए किराये की जानकारी न मिल पाना, यात्रा की योजना की जानकारी नहीं मिल पाना, मौजूदा किराया सेट नहीं होना, बैंडविथ खत्म हो जाना, मौजूदा किराये की समयावधि खत्म हो जाना या मौजूदा किराये में गड़बड़ी होना.*
- किराये से जुड़ी गड़बड़ी: रेट के सोर्स में दिए गए किरायों में एक या उससे ज़्यादा गड़बड़ियां हैं. उदाहरण के लिए, कीमतें असामान्य रूप से बहुत ज़्यादा या कम हैं या कीमतों में टैक्स और फ़ीस की जानकारी शामिल नहीं है. किराया नहीं दिखने या किराये से जुड़ी अधूरी जानकारी दिखने की समस्या को हल करने के बारे में जानें*
- किराये की जानकारी उपलब्ध नहीं है: इस होटल के किराये की जानकारी पाने में कोई गड़बड़ी हुई.*
- अन्य: इस होटल के विज्ञापन दिखाने में कोई समस्या हो रही है
-
- देश या इलाका: वह देश जहां आपका होटल मौजूद है. इसके उलट, "उपयोगकर्ता का देश", वह जगह होती है जहां इंप्रेशन के समय असली उपयोगकर्ता मौजूद होता है. हर होटल आईडी, सिर्फ़ एक देश के लिए होता है.
- राज्य: वह राज्य जहां आपका होटल है.
- शहर: वह शहर जहां आपका होटल है.
- लैंडिंग पेज यूआरएल: यह विज्ञापन के लैंडिंग पेज का यूआरएल होता है, जो प्रॉपर्टी से जुड़ा होता है.
*अगर किराये की जानकारी पाने के लिए, Hotel Center का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, तो समस्याओं को ठीक करने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
मेट्रिक
“होटल” टैब से, होटल की परफ़ॉर्मेंस और मांग, दोनों मेट्रिक की समीक्षा करें. हर मेट्रिक को समझने के लिए, यहां दी गई जानकारी पढ़ें.
परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक
- इंप्रेशन (इंप्रेशन): आपका विज्ञापन दिखाए जाने की संख्या.
- क्लिक: आपके विज्ञापन पर मिले क्लिक की संख्या.
- लागत: किसी अवधि के दौरान आपका कुल खर्च.
- क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): इस अनुपात से पता चलता है कि आपके विज्ञापन या मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग देखने वाले ग्राहक कितनी बार उस पर क्लिक करते हैं.
- औसत सीपीसी: आपके विज्ञापन पर होने वाले किसी क्लिक के लिए, आपसे ली जाने वाली औसत रकम.
- कन्वर्ज़न मेट्रिक: अपने कन्वर्ज़न ट्रैकिंग डेटा के बारे में ज़्यादा जानें
- प्रतिस्पर्धी मेट्रिक (Search Network के नतीजों में दिखने का अनुपात, नतीजों में ऊपर दिखने का अनुपात, नतीजों में सबसे ऊपर दिखने का अनुपात): इस मेट्रिक की मदद से यह तुलना की जाती है कि एक जैसी सेटिंग होने पर, विज्ञापन देने वाली दूसरी कंपनियों के मुकाबले, आपका इंप्रेशन शेयर (खोज नतीजों में दिखने का अनुपात) क्या रहा.