विज्ञापन की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन की ऐसेट की खास जानकारी और सबसे सही तरीके

एक इमेज वाले विज्ञापन

मोबाइल

यह मोबाइल के लिए YouTube इन-फ़ीड पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

यह मोबाइल के लिए YouTube Shorts, डिस्कवर, और Gmail पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

डेस्कटॉप

यह डेस्कटॉप के लिए YouTube इन-फ़ीड पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

यह डेस्कटॉप के लिए Gmail पर, एक इमेज वाले विज्ञापनों का उदाहरण है.

सुविधा जानकारी
इमेज ज़्यादा से ज़्यादा 20 इमेज जोड़ी जा सकती हैं
  • लैंडस्केप इमेज:
    • डाइमेंशन: 1.91:1
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 600x314. सुझाया गया साइज़: 1200x628
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
  • स्क्वेयर इमेज:
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 300x300. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
  • पोर्ट्रेट 4:5 इमेज (ज़रूरी नहीं):
    • डाइमेंशन कम से कम इतना हो: 480x600. सुझाया गया डाइमेंशन: 960x1200
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल

सबसे सही तरीका: ज़्यादा से ज़्यादा प्लेसमेंट कवरेज के लिए, हर आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) की तीन इमेज अपलोड करें.

ध्यान दें: GIF फ़ाइल टाइप स्वीकार किए जाते हैं, लेकिन सिर्फ़ स्टैटिक वर्शन ही दिखाया जाएगा.

हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण) 5 तक हो सकती हैं
जानकारी (ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण में) 5 तक हो सकती है
कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में) एक (ज़रूरी है)
स्क्वेयर लोगो

5 तक दिए जा सकते हैं

  • 1:1 (ज़रूरी है)
  • कम से कम इतने साइज़ का हो: 144x144. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
  • फ़ाइल का साइज़ 150 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
  • पूरा 21.46% क्रॉप किया गया (ग्रे रंग का शेड वाला हिस्सा) होता है. इसलिए, Gmail पर सर्कल के तौर पर दिखाए जाने पर, इन चारों कोनों में से हर कोने को करीब 5.36% काट दिया जाता है.

An icon that represents a business logo in Google ads.

फ़ाइनल यूआरएल  
सीटीए ड्रॉप-डाउन सूची से “अपने-आप” विकल्प चुनने का सुझाव दें.

कैरसेल विज्ञापन

स्वाइप किए जा सकने वाले इमेज कैरसेल में अपना ब्रैंड या प्रॉडक्ट दिखाएं. इसे हर Google फ़ीड में नेटिव तौर पर दिखाएं. अपनी सभी इमेज की मदद से एक कहानी बताएं, क्योंकि हर इमेज उसी क्रम में दिखेगी जिस क्रम में उन्हें अपलोड किया गया है.

सलाह

एक कैरसेल विज्ञापन को लैंडस्केप इमेज के साथ और दूसरे को स्क्वेयर इमेज के साथ टेस्ट करें, ताकि आप जान सकें कि आपके ब्रैंड के लिए कौनसा आसपेक्ट रेशियो सबसे अच्छा है.
ध्यान दें:
  • फ़िलहाल, Google Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड का इस्तेमाल, कैरसेल विज्ञापनों के साथ नहीं किया जा सकता.
  • कैरसेल विज्ञापनों की लागत एक इमेज वाले विज्ञापनों के बराबर होती है. "इंटरैक्शन" के लिए या Gmail या YouTube और डिस्कवर पर अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन को बड़ा करने के लिए होने वाले क्लिक के लिए पैसे चुकाना.
  • अगर एक भी कार्ड अस्वीकार होता है, तो विज्ञापन का स्टेटस कॉलम, “स्वीकार किया गया (सीमित तौर पर)” के तौर पर मार्क किया जाएगा. इसके बाद, 24 घंटे के अंदर ही इसे “अस्वीकार किया गया” में बदल दिया जाएगा. हम इस समस्या के बारे में जानते हैं और इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा. इस स्थिति में विज्ञापन नहीं दिखाया जाएगा.

मोबाइल

An illustration of YouTube carousel ads on mobile devices.

An illustration of YouTube, Discover, and Gmail carousel ads on mobile devices.

डेस्कटॉप

An illustration of Gmail carousel ads on desktop devices.

लेवल सुविधा जानकारी
विज्ञापन लेवल पर

हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण)

ऐसी हेडलाइन शामिल करें, जिसे किसी भी कार्ड पर दिखाया जा सकता हो.

जानकारी (ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण में)

ऐसी जानकारी अपलोड करें, जिसे किसी भी कार्ड पर दिखाया जा सकता हो.

(हर कार्ड के लिए जानकारी अपलोड नहीं की जा सकेगी)

फ़ाइनल यूआरएल

यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में अपने-आप जनरेट होने वाले दिखने वाले यूआरएल को उपलब्ध कराया जाता है.

कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में)

एक (ज़रूरी है)
कार्ड लेवल पर इमेज

2 से 10 इमेज

  • लैंडस्केप इमेज:
    • डाइमेंशन: 1.91:1
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 600x314. सुझाया गया साइज़: 1200x628
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल
  • स्क्वेयर इमेज:
    • कम से कम इतने साइज़ की हो: 300x300. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
    • फ़ाइल का साइज़ 5 एमबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए (डिस्कवर में इससे बाद साइज़ काम नहीं करता)
  • पोर्ट्रेट 4:5 इमेज (ज़रूरी नहीं)
    • डाइमेंशन कम से कम इतना हो: 480x600. सुझाया गया डाइमेंशन: 960 x 1200
    • ज़्यादा से ज़्यादा पांच एमबी की फ़ाइल

चौड़ाई-ऊंचाई का अनुपात, सभी कार्ड में एक जैसा होना चाहिए.

हेडलाइन (ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण)

किसी दिए गए कार्ड पर दिखने वाली हेडलाइन डालें. हालांकि, 'डिस्कवर' में वह हेडलाइन काम नहीं करती, क्योंकि इसमें विज्ञापन लेवल की हेडलाइन का इस्तेमाल किया जाता है, भले ही कोई भी कार्ड दिखाया जा रहा हो.

कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में)

एक (ज़रूरी है)

स्क्वेयर लोगो ज़्यादा से ज़्यादा 1
  • डाइमेंशन: 1:1 (ज़रूरी है).
  • कम से कम इतने साइज़ का हो: 144x144. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
  • फ़ाइल का साइज़ 150 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए.
  • पूरा 21.46% क्रॉप किया गया (ग्रे रंग का शेड वाला हिस्सा) होता है. इसलिए, Gmail पर सर्कल के तौर पर दिखाए जाने पर, इन चारों कोनों में से हर कोने को करीब 5.36% काट दिया जाता है.

An icon that represents a business logo in Google ads.

फ़ाइनल यूआरएल YouTube और Gmail पर, हर कार्ड के लिए खास लैंडिंग पेज तय किया जा सकता है.
सीटीए ड्रॉप-डाउन सूची से “अपने-आप” विकल्प चुनने का सुझाव दें.
ध्यान दें: अगर आपके कैरसेल विज्ञापन में एक कार्ड अस्वीकार हो जाता है, तब भी दूसरे कार्ड से विज्ञापन दिखाए जाएंगे.

वीडियो विज्ञापन

मोबाइल

मोबाइल डिवाइस पर YouTube वीडियो विज्ञापन दिखाने का तरीका बताने वाली इमेज.

इस इलस्ट्रेशन में दिखाया गया है कि मोबाइल डिवाइसों पर, YouTube और डिस्कवरी वीडियो विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं.

डेस्कटॉप

इस इलस्ट्रेशन में दिखाया गया है कि डेस्कटॉप डिवाइसों पर, YouTube वीडियो विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं.

CTV

इस इलस्ट्रेशन में, CTV डिवाइस पर YouTube वीडियो विज्ञापन दिखाने का तरीका बताया गया है.

सुविधा जानकारी
वीडियो

विज्ञापन देने वालों के अपलोड किए गए एक से पांच तक वीडियो

वीडियो की लंबाई: कम से कम 5 सेकंड हो

  • शॉर्ट वीडियो: ज़्यादा से ज़्यादा एक मिनट का हो. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि शॉर्ट वीडियो 10-20 सेकंड का हो
  • लैंडस्केप: वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि यह 3 मिनट से कम का हो
  • स्क्वेयर: वीडियो कितना भी लंबा हो सकता है. हालांकि, यह सुझाव दिया जाता है कि यह 3 मिनट से कम का हो

लैंडस्केप: 16:9. एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल: 1920x1080 पिक्सल

स्क्वेयर: 1:1. एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल: 1080x1080 पिक्सल

पोर्ट्रेट: 4:5

वर्टिकल: 9:16. एचडी के लिए सुझाए गए पिक्सल: 1080x1920 पिक्सल

फ़ॉर्मैट: .MPG (MPEG-2 या MPEG-4)

फ़ाइल साइज़: ≤256 जीबी

वीडियो से जुड़ी पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है.

कॉल-टू-ऐक्शन ज़्यादा से ज़्यादा 10 वर्ण
हेडलाइन

ज़्यादा से ज़्यादा 40 वर्ण
*यह लेगसी वीडियो ऐक्शन कैंपेन वाली हेडलाइन से अलग हो

इनका इस्तेमाल स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन फ़ॉर्मैट में होता है

लंबी हेडलाइन

ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण

इन-फ़ीड वीडियो विज्ञापन फ़ॉर्मैट में इस्तेमाल की जाने वाली (डिस्कवर और YouTube)

ब्यौरा

ज़्यादा से ज़्यादा 90 वर्ण
*लेगसी वीडियो ऐक्शन कैंपेन की जानकारी से अलग हो

कारोबार का नाम (ज़्यादा से ज़्यादा 25 वर्ण में)

एक (ज़रूरी है)

YouTube चैनल के नाम में डिफ़ॉल्ट रूप से YouTube होगा.

स्क्वेयर लोगो

ज़्यादा से ज़्यादा 1

  • 1:1 (ज़रूरी है)
  • कम से कम इतने साइज़ का हो: 144x144. सुझाया गया साइज़: 1200 x 1200
  • फ़ाइल का साइज़ 150 केबी से ज़्यादा नहीं होना चाहिए
  • पूरा 21.46% क्रॉप किया गया (ग्रे रंग का शेड वाला हिस्सा) होता है. इसलिए, Gmail पर सर्कल के तौर पर दिखाए जाने पर, इन चारों कोनों में से हर कोने को करीब 5.36% काट दिया जाता है.

An icon that represents a business logo in Google ads.

YouTube के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से YouTube चैनल का लोगो होगा

साइटलिंक (ज़रूरी नहीं)

ज़्यादा से ज़्यादा चार साइटलिंक दिखाए जा सकते हैं

इनका इस्तेमाल स्किप किए जा सकने वाले इन-स्ट्रीम विज्ञापन फ़ॉर्मैट में होता है

यह सुविधा सिर्फ़ मोबाइल पर उपलब्ध है


ऑडियो और ऑटो-प्ले की डिफ़ॉल्ट सेटिंग

वीडियो विज्ञापन के व्यू में आने के बाद, विज्ञापन डिफ़ॉल्ट रूप से साउंड-ऑन और ऑटो-प्ले का पालन प्लेसमेंट के हिसाब से इस तरह करेगा:

  • डिस्कवर: डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट, वाई-फ़ाई कनेक्शन के साथ डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube का होम फ़ीड: डिफ़ॉल्ट रूप से म्यूट, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube इन-स्ट्रीम: टैप करने के बाद आवाज़ चालू होगी, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube का 'अगला वीडियो देखें': टैप करने के बाद आवाज़ चालू होगी, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले
  • YouTube Shorts: डिफ़ॉल्ट रूप से आवाज़ चालू रहेगी, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटो-प्ले

वीडियो को ऑप्टिमाइज़ करने के बारे में सलाह

  • अपनी ऑडियंस का ध्यान खींचें: विज्ञापन के शुरुआती 5 से 10 सेकंड में लोगों को समस्या के बारे में बताने के बाद, यह बताएं कि आपका प्रॉडक्ट या सेवा, इसे कैसे हल करता है.
  • आप जिस प्रॉडक्ट या सेवा का प्रमोशन कर रहे हैं उसकी जानकारी दोहराएं: वॉइसओवर में कॉल-टू-ऐक्शन के बारे में बताएं या इसे सुपरइंपोज़ (एक ग्राफ़िक का दूसरे पर प्लेसमेंट) किए गए ग्राफ़िक में शामिल करें.

वीडियो विज्ञापन के सुरक्षित ज़ोन

इस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रीन पर किस जगह, हॉरिज़ॉन्टल फ़ॉर्मैट में YouTube वीडियो विज्ञापनों को सुरक्षित तरीके से दिखाया जा सकता हैइस इमेज में दिखाया गया है कि स्क्रीन पर किस जगह, वर्टिकल फ़ॉर्मैट में YouTube वीडियो विज्ञापनों को सुरक्षित तरीके से दिखाया जा सकता है


डाइनैमिक प्रॉडक्ट शॉपिंग विज्ञापन

इस इमेज में, मोबाइल पर YouTube के इन-फ़ीड विज्ञापनों के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं. इसमें, YouTube के होम पेज के साथ-साथ देखें और खोजें सेक्शन दिखाया गया है.

इस इमेज में, मोबाइल पर YouTube के इन-फ़ीड विज्ञापनों के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं. इसमें, YouTube के होम पेज के साथ-साथ देखें और खोजें सेक्शन दिखाया गया है.

इस इमेज में, मोबाइल पर YouTube के इन-फ़ीड विज्ञापनों और YouTube Shorts के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं.

इस इमेज में, मोबाइल पर डिस्कवर और Gmail के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं.

इस इमेज में, डेस्कटॉप पर Gmail के लिए, मांग बढ़ाने में मदद करने वाले डाइनैमिक विज्ञापन फ़ॉर्मैट दिखाए गए हैं.

प्रॉडक्ट की मांग बढ़ाने में मदद करने वाले विज्ञापन, एक व्यापारी/कंपनी के कैरसेल विज्ञापन के तौर पर दिखाए जाते हैं. इनमें, आपके Google Merchant Center फ़ीड में मौजूद संबंधित प्रॉडक्ट और ऑफ़र की जानकारी, स्क्रोल किए जा सकने वाले विज्ञापन को भरती है. आप अपने प्रॉडक्ट विज्ञापन में इंट्रो कार्ड जोड़ सकते हैं. इंट्रो कार्ड की मदद से, ज़्यादा से ज़्यादा एक कार्ड जोड़ा जा सकता है. यह कार्ड, प्रॉडक्ट फ़ीड के कार्ड से पहले या प्रॉडक्ट की जानकारी नहीं दिखाए जाने पर दिख सकता है.

Google Merchant Center के प्रॉडक्ट फ़ीड की खास बातों के बारे में जानें.

सुविधा जानकारी
कार्ड की हेडलाइन GMC फ़ीड
कार्ड की जानकारी ज़रूरी है, GMC फ़ीड
कार्ड इमेज ज़रूरी है, GMC फ़ीड
कार्ड का लैंडिंग पेज ज़रूरी है, GMC फ़ीड
लोगो GMC फ़ीड
कारोबार का नाम GMC फ़ीड
इंट्रो कार्ड ज़रूरी नहीं, Google Ads यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) में मांग बढ़ाने में मदद करने वाला विज्ञापन
छोटा टाइटल

ज़रूरी नहीं, GMC फ़ीड

छोटा टाइटल वह है जिसकी मदद से उपयोगकर्ता मांग बढ़ाने में मदद करने वाली फ़ीड को ब्राउज़ करते समय आपके प्रॉडक्ट या ब्रैंड को याद रख सकें.

लाइफ़स्टाइल इमेज

ज़रूरी नहीं, GMC फ़ीड

प्रेरणा देने वाली इमेज, जो उपयोगकर्ताओं का ध्यान तब खींचती है, जब वे मांग बढ़ाने में मदद करने वाली फ़ीड को ब्राउज़ करते हैं.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12298885479668374022
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false