Google Ads के लिए दो बार ऑप्ट-इन करना

मार्केटिंग और परफ़ॉर्मेंस से जुड़े ईमेल पाने के लिए ऑप्ट-इन करने पर, विज्ञापन देने वालों को कुछ देशों में कानूनी तौर पर अपने ईमेल पते की पुष्टि करनी होगी.

किन देशों में दो बार ऑप्ट-इन करना ज़रूरी है?

इन देशों में दो बार ऑप्ट-इन करना कानूनी तौर पर ज़रूरी है: ऑस्ट्रिया, जर्मनी, ग्रीस, स्विट्ज़रलैंड, लक्ज़मबर्ग, और नॉर्वे. अगर आपका बिलिंग पता इनमें से किसी देश में है, तो मार्केटिंग ईमेल पाने की सदस्यता लेने के लिए, आपको अपने ईमेल पते की पुष्टि करनी होगी.

Google Ads के मौजूदा उपयोगकर्ता

अगर ऊपर दिए गए देशों में से किसी एक देश में आपके पास कोई मौजूदा खाता है, तो आपको मार्केटिंग ईमेल पाने की सुविधा से अपने-आप ऑप्ट-आउट कर दिया जाएगा और आपको अपने पते की पुष्टि फिर से करनी होगी. आपको एक ईमेल मिलेगा, जिसमें आपको मार्केटिंग ईमेल पाने के लिए अपने ईमेल पते और प्राथमिकताओं की पुष्टि करने के लिए कहा जाएगा. पुष्टि के बाद, आपको इस सुविधा के लिए फिर से ऑप्ट इन कर दिया जाएगा.

ध्यान दें: पुष्टि करने वाले ईमेल का जवाब नहीं देने पर, आपको मार्केटिंग ईमेल नहीं मिलेंगे.

पुष्टि करने वाले ईमेल की मदद से पुष्टि करने के बाद, आपके पास प्राथमिकताएं पेज पर मौजूद "सूचनाएं" टैब पर जाकर भी अपनी प्राथमिकताएं अपडेट करने का विकल्प होगा.

Google Ads के नए उपयोगकर्ता

Google Ads का इस्तेमाल पहली बार करने पर, आपके पास साइन अप की प्रोसेस के दौरान, मार्केटिंग ईमेल पाने के लिए ऑप्ट-इन करने का विकल्प होगा. अपने कारोबार की जानकारी की पुष्टि करने के बाद, "हां, परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी सलाह, प्रचार ऑफ़र, सर्वे, और नई सुविधाएं आज़माने के लिए न्योते भेजें" पर क्लिक करें. इसके बाद, "सबमिट करें" पर क्लिक करें. पुष्टि करने वाले ईमेल की मदद से पुष्टि करने के बाद, आपके पास प्राथमिकताएं पेज पर मौजूद "सूचनाएं" टैब पर जाकर भी अपनी प्राथमिकताएं अपडेट करने का विकल्प होगा.

Google Ads मैनेजर खाते

अगर Google Ads मैनेजर खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो नीचे दिए गए तरीके का इस्तेमाल करके, उन मैनेजर खातों या क्लाइंट खातों को चुना जा सकता है जिनके लिए आपको मार्केटिंग ईमेल पाने हैं:

  1. Google Ads मैनेजर खाते में साइन इन करें.
  2. एडमिन आइकॉन Admin Icon पर क्लिक करें. इसके बाद, प्राथमिकताएं चुनें.
  3. "सूचनाएं" ड्रॉपडाउन से, सूचनाएं (पूरी हैरारकी) चुनें.
  4. आपको जिस खाते के लिए मार्केटिंग ईमेल पाने हैं उसके लिए, "परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए पसंद के मुताबिक सुझाव" और "न्यूज़लेटर" टैब में, हां चुनें.
    • अगर आपको कई खातों के लिए मार्केटिंग ईमेल पाने हैं, तो उन खातों को चुनें और बदलाव करें पर क्लिक करें. इसके बाद, "परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए पसंद के मुताबिक सुझाव" और “न्यूज़लेटर” टैब में, हां पर क्लिक करें.
  5. इन खातों के ईमेल पतों पर जब पुष्टि करने वाले ईमेल मिलेंगे, तब इनसे प्राथमिकताओं की पुष्टि की जा सकेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4677005464790105301
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false