Google Analytics 4 (GA4) ने Universal Analytics (UA) की जगह ले ली है. आपके खाते, एपीआई, और Google Ads में Universal Analytics के डेटा को 1 जुलाई, 2024 से ऐक्सेस नहीं किया जा सकेगा. अगर आपने माइग्रेशन की प्रोसेस पूरी नहीं की है, तो Google Analytics 4 का इस्तेमाल शुरू करने के लिए, सेटअप असिस्टेंट पर जाएं.
Google Analytics 4 ने Universal Analytics की जगह ले ली है. सभी स्टैंडर्ड Universal Analytics प्रॉपर्टी ने 1 जुलाई, 2023 से डेटा प्रोसेस करना बंद कर दिया है. मौजूदा ऑर्डर वाली 360 Universal Analytics प्रॉपर्टी को प्रोसेसिंग के लिए एक-बार एक्सटेंशन मिलेगा, जिसकी समयसीमा 1 जुलाई, 2024 को खत्म हो जाएगी. अगर आपने फ़िलहाल Google Ads में इंपोर्ट किए गए Universal Analytics कन्वर्ज़न पर बिड लगाई है, तो यह ज़रूरी है कि आप Google Analytics 4 पर माइग्रेट करें, ताकि:
- आप अपने कन्वर्ज़न इवेंट रिकॉर्ड करना जारी रख सकें और Google Ads में बिड ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए उनका इस्तेमाल कर सकें
- आप Google Ads में होने वाले बदलावों के बारे में पूरी तरह से जान सकें
- आप कन्वर्ज़न ऐक्शन की ज़्यादा सटीक रिपोर्टिंग की अनुमति दे सकें
Google Ads, ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन के लिए नई सेटिंग का सुझाव देगा, ताकि आप यह तय कर सकें कि Google Analytics 4 से मिलने वाले किस कन्वर्ज़न ऐक्शन को प्राथमिकता दी जाए. इस लेख में, कन्वर्ज़न बिडिंग ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग को Google Analytics 4 में स्विच करने के तरीके के बारे में बताया गया है. साथ ही, यह भी बताया गया है कि सुझाव कैसे काम करते हैं. Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने का तरीका जानें.
अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.
यह कैसे काम करता है
आपके पास कन्वर्ज़न की खास जानकारी वाले पेज में अपडेट करने का विकल्प है. हालांकि, Google Ads कन्वर्ज़न ऐक्शन की नई ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग में अपडेट करने के लिए अपने-आप सुझाव देगा. आपको यह सुझाव दिखेगा या आपसे कन्वर्ज़न ऐक्शन की नई ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग में अपडेट करने के लिए कहा जाएगा, अगर:
- आपने Universal Analytics और Google Analytics 4, दोनों के कन्वर्ज़न को अपने Google Ads खाते में इंपोर्ट किया. इसमें “कन्वर्ज़न के समय के हिसाब से सभी कन्वर्ज़न” और “कन्वर्ज़न के समय के हिसाब से सभी कन्वर्ज़न वैल्यू” वाले कॉलम शामिल होते हैं.
- आपने 15 दिनों के Google Analytics 4 कन्वर्ज़न को इंपोर्ट किया है.
जिन कन्वर्ज़न पर बिड लगाई जा सकती है उन्हें Google Analytics 4 पर स्विच करने के लिए, अपने मौजूदा कन्वर्ज़न ऐक्शन के आधार पर अपनी ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग में ये अपडेट करें:
- Google Ads में दिए गए, नए कन्वर्ज़न ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन के सुझाव लागू करें. ऐसा करने के बाद, किसी और कार्रवाई की ज़रूरत नहीं होगी.
- Universal Analytics और Google Analytics 4 के अपने मौजूदा कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए, ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग को मैन्युअल तौर पर बदलें.
नई ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग के आधार पर, पुराने डेटा में हुए अनुमानित बदलाव
नई ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग सेव करने से पहले, आपके पास अपनी कन्वर्ज़न मेट्रिक में अनुमानित बदलावों की समीक्षा करने का विकल्प होगा. Google Analytics 4 पर स्विच करने से क्या असर पड़ सकता है, यह समझने के लिए Google Ads, "कन्वर्ज़न" का प्रतिशत और "कन्वर्ज़न वैल्यू" का प्रतिशत देखने की सुविधा देता है. ये आंकड़े आपकी “प्राइमरी” और “सेकंडरी” सेटिंग पर ही नहीं, 15 दिन की ट्रैकिंग अवधि में इकट्ठा की गई जानकारी पर भी आधारित होते हैं. कन्वर्ज़न ऐक्शन के ऑप्टिमाइज़ेशन कैलकुलेशन के बारे में ज़्यादा जानें.
शुरू करने से पहले
अपने कन्वर्ज़न ऐक्शन को, सुझाई गई नई ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग पर स्विच करने से पहले, नीचे दिए गए टास्क पूरे करें:
- Universal Analytics प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते से लिंक करें
- Universal Analytics कन्वर्ज़न को अपने Google Ads खाते में इंपोर्ट करें
Google Analytics 4 कन्वर्ज़न को अपने Google Ads खाते में इंपोर्ट करने के लिए, नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- + नया कन्वर्ज़न ऐक्शन पर क्लिक करें.
- "कन्वर्ज़न ट्रैक करना शुरू करें" सेक्शन में जाकर, इंपोर्ट करें पर क्लिक करें.
- “आपको जो इंपोर्ट करना है उसे चुनें” सेक्शन में जाकर, “Google Analytics 4 प्रॉपर्टी” चुनें.
- ड्रॉपडाउन में जाकर, “ऐप्लिकेशन (Firebase)” या “वेब” चुनें.
- जारी रखें पर क्लिक करें.
- ऐसे सभी कन्वर्ज़न इवेंट चुनें जिन्हें आपको इंपोर्ट करना है. इसके बाद, इंपोर्ट करें और जारी रखें पर क्लिक करें.
- हो गया पर क्लिक करें.
Analytics के कन्वर्ज़न को Google Ads में इंपोर्ट करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
निर्देश
Google Analytics 4 कन्वर्ज़न पर स्विच करने का सुझाव, आपके "कन्वर्ज़न की खास जानकारी" पेज पर सबसे ऊपर या "सुझाव" पेज पर दिखेगा. नीचे दिए गए तरीके अपनाकर, पक्का करें कि आपके पास ज़रूरत के मुताबिक पुराना डेटा हो.
- अपने Google Ads खाते में, लक्ष्य आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, कन्वर्ज़न ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- खास जानकारी पर क्लिक करें.
- “कन्वर्ज़न मेज़रमेंट को बेहतर बनाने के लिए ये कदम उठाएं” सेक्शन पर जाएं.
- “Google Analytics 4 कन्वर्ज़न पर स्विच करें” सूचना वाले सेक्शन में जाकर, शुरू करें पर क्लिक करें.
- अपने कन्वर्ज़न लक्ष्य के सभी कार्ड में, नई ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग के आधार पर इन अनुमानित बदलावों की समीक्षा करें.
- “नई सेटिंग” कॉलम: पुष्टि करें कि आपके कन्वर्ज़न ऐक्शन की ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग को “प्राइमरी” या “सेकंडरी” के तौर पर अपडेट किया गया है.
- कन्वर्ज़न: आपके “कन्वर्ज़न” का प्रतिशत, पिछले 15 दिनों के डेटा पर आधारित होता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रतिशत में दूसरी कैंपेन सेटिंग में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.
- कन्वर्ज़न वैल्यू: आपकी “कन्वर्ज़न वैल्यू” का प्रतिशत, पिछले 15 दिनों के डेटा पर आधारित होता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रतिशत में दूसरी कैंपेन सेटिंग में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.
ध्यान दें: आपको कन्वर्ज़न मेट्रिक में अंतर दिख सकता है, क्योंकि Universal Analytics और Google Analytics 4, कन्वर्ज़न इवेंट को अलग-अलग तरीके से मेज़र करते हैं. मेट्रिक की तुलना करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें पर क्लिक करें. आपकी नई ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग सेव कर ली गई हैं.
- Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सुझाव पर क्लिक करें.
- “Google Analytics 4 कन्वर्ज़न पर स्विच करें” कार्ड वाले सेक्शन पर जाकर, सुझाव देखें पर क्लिक करें.
- अपने कन्वर्ज़न लक्ष्य के सभी कार्ड में, नई ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग के आधार पर इन अनुमानित बदलावों की समीक्षा करें.
- “नई सेटिंग” कॉलम: पुष्टि करें कि आपके कन्वर्ज़न ऐक्शन की ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग को “प्राइमरी” या “सेकंडरी” के तौर पर अपडेट किया गया है.
- कन्वर्ज़न: आपके “कन्वर्ज़न” का प्रतिशत, पिछले 15 दिनों के डेटा पर आधारित होता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रतिशत में दूसरी कैंपेन सेटिंग में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.
- कन्वर्ज़न वैल्यू: आपकी “कन्वर्ज़न वैल्यू” का प्रतिशत, पिछले 15 दिनों के डेटा पर आधारित होता है. यह ध्यान देने वाली बात है कि इस प्रतिशत में दूसरी कैंपेन सेटिंग में किए गए बदलाव भी शामिल हैं.
ध्यान दें: आपको कन्वर्ज़न मेट्रिक में अंतर दिख सकता है, क्योंकि Universal Analytics और Google Analytics 4, कन्वर्ज़न इवेंट को अलग-अलग तरीके से मेज़र करते हैं. मेट्रिक की तुलना करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- सेव करें पर क्लिक करें. आपकी नई ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग सेव कर ली गई हैं.
- कन्वर्ज़न की खास जानकारी वाले सेक्शन में जाकर, कन्वर्ज़न लक्ष्य में बदलाव करें पर क्लिक करें.
- लक्ष्य को चुनने के बाद, उन कन्वर्ज़न ऐक्शन के लिए "प्राइमरी" ऑप्टिमाइज़ेशन सेटिंग चुनें जिनके लिए आपको बिडिंग करनी है.
- "कन्वर्ज़न सोर्स" वाले सेक्शन में जाकर, Universal Analytics कन्वर्ज़न से चुने हुए का निशान हटाएं. इसके बाद, Google Analytics 4 कन्वर्ज़न चुनें.
अपने कैंपेन पर नज़र रखना
आपने अपने कन्वर्ज़न अपडेट कर लिए हैं, तो अब आपको नए कन्वर्ज़न में ट्रांज़िशन के लिए ये कुछ कार्रवाइयां करनी होंगी.
परफ़ॉर्मेंस में होने वाले उतार-चढ़ावों को कम करना
आपके Google Ads खाते की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ाव दिख सकते हैं, जब आपके कैंपेन अलग-अलग कन्वर्ज़न वॉल्यूम के लिए ऑप्टिमाइज़ हो रहे हों, आपने हाल ही में अपनी खाता सेटिंग में बदलाव किए हों या अपने पुराने डेटा पर ध्यान दिए बिना बिडिंग की जानकारी सेट की हो. इनके अलावा, कुछ और वजहें भी हो सकती हैं.
इन उतार-चढ़ावों को कम करने के लिए, अपने बजट और टारगेट को ज़रूरत के हिसाब से अडजस्ट किया जा सकता है. Google Ads कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में उतार-चढ़ावों और बदलावों को कम करने के बारे में ज़्यादा जानें.
कन्वर्ज़न ऐक्शन ऑप्टिमाइज़ेशन से जुड़े सवाल
आपके Google Analytics 4 कन्वर्ज़न शायद न दिखें, अगर:
- आपने Google Analytics 4 प्रॉपर्टी में अपनी पसंद के कन्वर्ज़न को कॉन्फ़िगर नहीं किया है या वह सही तरीके से सेट अप नहीं किया गया है.
- आपने Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को Google Ads से नहीं जोड़ा. इसलिए, आपके पास Google Analytics 4 कन्वर्ज़न को इंपोर्ट करने का विकल्प नहीं होगा.
- आपने Google Analytics 4 प्रॉपर्टी को अपने Google Ads खाते में सही तरीके से इंपोर्ट नहीं किया है
क्या आपको मदद चाहिए?
Google Analytics 4 पर माइग्रेट करना
- ऑडियंस को Google Analytics 4 पर माइग्रेट करने के बारे में जानकारी
- अपने-आप जनरेट हुई GA4 प्रॉपर्टी, आपके Google Ads खाते पर कैसे असर डालती हैं
- कन्वर्ज़न सेटिंग में बदलावों की वजह से, परफ़ॉर्मेंस में होने वाले उतार-चढ़ाव को कम करने के सबसे सही तरीके