किसी वीडियो कैंपेन में वॉइस-ओवर जोड़ना

Google Ads में वॉइस-ओवर, मौजूदा वीडियो के लिए Google Ads एसेट लाइब्रेरी में, अच्छी क्वालिटी और लिखाई को बोली में बदलने वाली वॉइस-ओवर को मुफ़्त में और आसानी से जोड़ने का तरीका है.

इस लेख में, किसी वीडियो कैंपेन में वॉइस-ओवर जोड़ने का तरीका बताया गया है.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.
  1. Google Ads खाते में, टूल आइकॉन Tools Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, शेयर की गई लाइब्रेरी ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
  3. ऐसेट लाइब्रेरी पर क्लिक करें.
  4. प्लस बटन पर क्लिक करें, उसके बाद वीडियो पर क्लिक करें.
  5. वॉइस-ओवर जोड़ें पर क्लिक करें.
    • एसेट लाइब्रेरी में, आपके पास किसी मौजूदा वीडियो पर वॉइस-ओवर जोड़ने का विकल्प होता है. कोई वीडियो चुनें, दाईं ओर सबसे ऊपर मौजूद बटन पर क्लिक करें, उसके बाद वॉइस-ओवर जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. सोर्स वीडियो चुनना
    • आपके पास YouTube या Google Ads में बनाए गए वीडियो में से, किसी वीडियो को सोर्स वीडियो के तौर पर चुनने का विकल्प है.
    • ध्यान रखें कि वीडियो ज़्यादा से ज़्यादा 140 सेकंड का हो सकता है.
  7. वीडियो बेहतर बनाएं पर क्लिक करें.
  8. "वॉइस-ओवर मैसेज" टेक्स्ट बॉक्स में, अपना वॉइस-ओवर डालें. आपके पास पांच वॉइस-ओवर जोड़ने का विकल्प है. हर वॉइस-ओवर मैसेज में 150 वर्ण हो सकते हैं. हर नए वॉइस-ओवर के लिए, + मैसेज जोड़ें पर क्लिक करें.
    • आपके पास वीडियो में मैसेज शुरू होने का समय सेट करने का विकल्प है. आपके वॉइस-ओवर मैसेज ओवरलैप नहीं कर सकते, इसलिए आपका अगला वॉइस-ओवर मौजूदा कॉल खत्म होने के बाद ही शुरू होगा.
    • वीडियो के वॉल्यूम में बदलाव करने के लिए, वीडियो वॉल्यूम बार में जाकर दाएं से बाएं स्क्रोल करें. वीडियो का वॉल्यूम डिफ़ॉल्ट रूप से 80% पर सेट होता है.
      • वीडियो की झलक देखने के लिए, “चुने गए वीडियो” में जाकर, वीडियो की इमेज पर क्लिक करें.
    • वॉइस टाइप चुनने के लिए, "वॉइस टाइप चुनें" ड्रॉप-डाउन बटन पर क्लिक करें. अमेरिकन इंग्लिश में, वॉइस टाइप के सात और अन्य भाषाओं में दो विकल्प उपलब्ध हैं.
      • फ़िलहाल उपलब्ध भाषाओं में से किसी एक को, वॉइस-ओवर की भाषा के तौर पर चुना जा सकता है. इसमें अमेरिकन इंग्लिश, ब्रिटिश इंग्लिश, इंडियन इंग्लिश, ऑस्ट्रेलियन इंग्लिश, हिन्दी, फ़्रेंच, स्पैनिश, इंडोनेशियन, मलेशियन, मैंडरिन, फ़िलिपीनो, कोरियन, स्वीडिश भाषाएं शामिल हैं.
    • वॉइस-ओवर के वॉल्यूम में बदलाव करने के लिए, वीडियो वॉल्यूम बार में जाकर दाएं से बाएं स्क्रोल करें.
    • 'झलक लोड करें' पर क्लिक करके जनरेट किए गए वीडियो की झलक, वॉइस-ओवर के साथ देखी जा सकती है. ध्यान दें कि झलक लोड होने में कुछ मिनट लगेंगे.
  9. अगर आप वॉइस-ओवर और मैसेज से संतुष्ट हैं, तोवीडियो बनाएं पर क्लिक करें.
  10. अपने वॉइस-ओवर वीडियो का शीर्षक डालें. हम वीडियो के लिए, अपने-आप भी एक नाम जनरेट करते हैं.
  11. YouTube चैनल पर वीडियो अपलोड करने के लिए, वीडियो अपलोड करें पर क्लिक करें.
  12. अपने वीडियो का सेट अप पूरा करने के लिए, एसेट लाइब्रेरी का इस्तेमाल करके वीडियो बनाएं (चरण: 11 से 13) देखें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15423480084927955643
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false