यह 20 लाख से ज़्यादा वेबसाइटों, वीडियो, और ऐप्लिकेशन का एक ग्रुप है, जिन पर आपके विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.
Display Network साइटें दुनिया भर के 90% से भी ज़्यादा इंटरनेट उपयोगकर्ताओं तक पहुंचती हैं*. Display Network की सहायता से, आप टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना) का इस्तेमाल करके अपने विज्ञापन किसी खास संदर्भ (जैसे “बाहरी जीवनशैली” या “cnn.com”) में, किसी खास ऑडियंस (जैसे “युवा माताएं” या “नई सीडान खरीद रहे लोग”) को, किसी खास जगह पर दिखा सकते हैं. इसके अलावा, दूसरी चीज़ें भी कर सकते हैं.
Google Display Network और डिसप्ले विज्ञापनों के बारे में जानकारी
*स्रोत: Comscore.