बिलिंग की खास जानकारी वाले पेज के बारे में जानकारी

बिलिंग की खास जानकारी पेज की मदद से, बिलिंग की जानकारी को एक ही जगह पर देखा और समझा जा सकता है.

वे खाते जिनमें पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा चालू है

समरी कार्ड

अपने-आप होने वाले पेमेंट की अलग-अलग तरह की सुविधाएं दिखाने वाला यूज़र इंटरफ़ेस.

अपने-आप होने वाले अगले पेमेंट की जानकारी देने वाला कार्ड: इसमें, अपने-आप होने वाले अगले पेमेंट और आपका बैलेंस खत्म होने की संभावित तारीख दिखती है. अगर अपने-आप होने वाले पेमेंट की तारीख से पहले ही बैलेंस खत्म हो जाता है, तो आपसे शुल्क लिया जाएगा.

पिछला पेमेंट कार्ड: इसमें, पिछले सफल पेमेंट की रकम और तारीख के साथ-साथ पैसे पेमेंट का तरीका भी दिखता है. जैसे, क्रेडिट कार्ड या बैंक खाता. इसमें बकाया पेमेंट भी दिखेंगे.

पेमेंट अपने-आप होने की सुविधा के काम करने का तरीका बताने वाला कार्ड: इसमें, आपको बताया जाता है कि अपने-आप होने वाले पेमेंट की सेटिंग का इस्तेमाल करने पर, पेमेंट कैसे होता है.

मौजूदा महीने का कार्ड

यूज़र इंटरफ़ेस स्क्रीन, जो खाते का मौजूदा बिल दिखा रही है.

मौजूदा महीने के कार्ड में आपका मौजूदा बैलेंस दिखता है. इसमें, आपके बैलेंस का ब्रेकडाउन भी होता है. उदाहरण के लिए, जुलाई 2020 के कार्ड में यह जानकारी दिखती है:

  • पिछले महीने का बकाया: 104.15 डॉलर, पिछले महीने यानी जून का बैलेंस (या बकाया रकम) है, जिसे मौजूदा महीने के बिल में जोड़ दिया गया है.
  • कुल लागत: 571.20 डॉलर वह रकम है जिसका आकलन, जुलाई में कैंपेन और टैक्स या शुल्क (अगर लागू हो) की लागत से, क्रेडिट और अडजस्टमेंट को घटाकर किया गया है.
  • पेमेंट: जुलाई में मिले पेमेंट की कुल रकम 500 डॉलर है.
  • मौजूदा बिल: 175.35 डॉलर, वह मौजूदा बिल है जिसका पेमेंट नहीं किया गया है या वह रकम है जो या तो अपने-आप होने वाले अगले पेमेंट के कार्ड में दिखने वाली तारीख पर ली जाएगी या फिर तब ली जाएगी, जब आपका खाता थ्रेशोल्ड सीमा तक पहुंचेगा.

किसी महीने के लिए, आपके बाकी बचे पैसे का हिसाब कैसे लगाया गया, इस बारे में पूरी जानकारी देखने के लिए सेक्शन को बड़ा करके देखें. इसके लिए, [ v ] पर क्लिक करें.

बिलिंग की खास जानकारी वाले पेज के अलग-अलग तरह के सेक्शन को बड़ा करने का तरीका दिखाने वाला ऐनिमेट किया गया GIF.

सेक्शन को बड़ा करके देखने पर, आपको मौजूदा महीने की गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी:

  • जून का बकाया: यह जून की वह बकाया रकम है जो जुलाई के बिल में जोड़ दी गई. उदाहरण में, आपका मौजूदा महीना 104.15 डॉलर की बकाया रकम से शुरू हुआ.
  • कुल लागत: इस सेक्शन में आपके मौजूदा महीने की गतिविधि की जानकारी मिलती है, जिसमें ये भी शामिल हैं:
    • हर कैंपेन के हिसाब से, लागत की पूरी जानकारी
    • अगर कोई अडजस्टमेंट यानी क्रेडिट मिले हैं, तो उनकी जानकारी. आपको मिले किसी भी अमान्य ट्रैफ़िक क्रेडिट के लिए, एक अतिरिक्त लाइन दिखेगी. इस लाइन में सेवा के उस महीने के बारे में जानकारी होगी जिसमें अमान्य ट्रैफ़िक जनरेट हुआ था. अलग-अलग महीनों की सेवा से जुड़े अमान्य ट्रैफ़िक क्रेडिट के लिए आपको एक से ज़्यादा लाइनें दिख सकती हैं. कैंपेन से जुड़े अमान्य ट्रैफ़िक क्रेडिट का ब्रेकडाउन देखने के लिए, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
    • किसी चालू प्रमोशन में इस्तेमाल किया गया क्रेडिट. अब यह भी देखा जा सकता है कि आपका प्रमोशनल क्रेडिट कितना इस्तेमाल हुआ है और कितना बचा है.
    • लागू होने वाले किसी भी टैक्स और शुल्क का अनुमान. हालांकि, कुल टैक्स और शुल्क का हिसाब महीने के आखिर में लगाया जाता है.
  • पेमेंट: जुलाई में किया गया कुल पेमेंट. पूरे हो चुके, अधूरे, और अस्वीकार किए गए सभी पेमेंट यहां देखे जा सकते हैं. पूरे हो चुके हर पेमेंट के साथ उसकी पेमेंट रसीद लिंक होती है जो एक नए टैब में खुलती है.
    • हमें कुछ देशों के स्थानीय कानूनों के तहत, मैन्युअल पेमेंट पर टैक्स लगाने होंगे. इन देशों के ग्राहकों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी के नीचे, डॉट वाली लाइन दिखेगी. इसमें पहले किए गए पेमेंट की रकम, टैक्स की रकम, और सभी पेमेंट की कुल रकम की जानकारी होगी.
    • कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि मैन्युअल पेमेंट करने से पहले ही आपके ऊपर कोई रकम बकाया हो. ऐसे में, उस पेमेंट के कुछ हिस्से का इस्तेमाल बकाया बैलेंस को चुकाने के लिए किया जाएगा. यह डॉट वाली लाइन के तौर पर दिए गए टूलटिप में “पिछले इस्तेमाल, टैक्स, और शुल्क” के तौर पर दिखेगा.
  • मौजूदा बिल: वह पेमेंट जो अभी चुकाना बाकी है.

दाईं ओर मौजूद कॉलम में, "दस्तावेज़" सेक्शन है. यह सेक्शन दिखाता है कि उस महीने के दस्तावेज़ कब उपलब्ध होंगे. आम तौर पर, महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक दस्तावेज़ उपलब्ध हो जाते हैं. अगर आपके खाते में कोई चालू प्रमोशन है, तो दस्तावेज़ सेक्शन के ठीक नीचे, आपको "प्रमोशन" सेक्शन दिखेगा. इसमें प्रमोशन पेज का लिंक होता है जिसमें किसी चालू या इस्तेमाल किए गए प्रोमो कोड की जानकारी पढ़ी जा सकती है.

पिछली गतिविधि

यूज़र इंटरफ़ेस स्क्रीन, जो खाते पर पिछले पेमेंट की जानकारी दिखाती है.

इस सेक्शन में पिछले 12 महीनों की लागत और पेमेंट से जुड़ी गतिविधि दिखती है. तारीख की सीमा में बदलाव करने के लिए, टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

किसी महीने का दस्तावेज़ देखने के लिए, स्टेटमेंट और टैक्स दस्तावेज़ देखें पर क्लिक करें. अगर मौजूदा महीने के कार्ड की तरह हर महीने के लिए पूरी जानकारी देखनी है, तो हर महीने के [ v ] आइकॉन पर क्लिक करें. इससे, यह सेक्शन बड़ा हो जाएगा और आपको पूरी जानकारी दिखाएगा. इसके अलावा, अगर आपको अपने सभी स्टेटमेंट और टैक्स से जुड़े पुराने दस्तावेज़ देखने हैं, तो बाईं ओर दिए गए "दस्तावेज़" टैब में जाएं.

मैन्युअल पेमेंट सेटिंग वाले खाते

समरी कार्ड

यूज़र इंटरफ़ेस स्क्रीन, जो किसी खाते की क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी दिखाती है.

उपलब्ध फ़ंड: खाते में उपलब्ध फ़ंड दिखाता है. साथ ही, फ़ंड कम होने पर खाते में फ़ंड जोड़ने का विकल्प दिखाता है. अगर आपके पास प्रमोशनल बैलेंस उपलब्ध है, तो आपको यह मैसेज दिखेगा: “फ़िलहाल, XX डॉलर के प्रमोशनल क्रेडिट से खर्च किया जा रहा है”. इससे आपको यह पता चलेगा कि फ़िलहाल प्रमोशनल क्रेडिट से पैसे खर्च किए गए हैं, न कि आपके उपलब्ध फ़ंड से. उपलब्ध फ़ंड को धूसर कर दिया जाएगा.

पिछला पेमेंट कार्ड: इसमें, पिछले सफल पेमेंट की रकम और तारीख के साथ-साथ पैसे पेमेंट का तरीका भी दिखता है. जैसे, क्रेडिट कार्ड या बैंक खाता. इसमें बकाया या प्रोसेस किए जा रहे पेमेंट भी दिखेंगे.

मैन्युअल पेमेंट के काम करने का तरीका बताने वाला कार्ड: इससे यह पता चलता है कि मैन्युअल पेमेंट सेटिंग का इस्तेमाल करते समय पेमेंट कैसे किए जाते हैं.

मौजूदा महीने का कार्ड

किसी खाते के लिए उपलब्ध फ़ंड दिखाने वाला यूज़र इंटरफ़ेस

मौजूदा महीने के कार्ड में आपका मौजूदा बैलेंस दिखता है. इसमें, आपके बैलेंस का ब्रेकडाउन भी होता है. उदाहरण के लिए, जुलाई 2020 के कार्ड में यह जानकारी दिखती है:

  • पिछले महीने के फ़ंड: 104.15 डॉलर, पिछले महीने यानी जून का बैलेंस या खर्च करने के लिए उपलब्ध रकम या क्रेडिट है, इसे मौजूदा महीने के बिल में जोड़ दिया गया है.
  • पेमेंट: जुलाई में मिला कुल पेमेंट.
  • कुल लागत: जुलाई में, कैंपेन और टैक्स या शुल्क (अगर लागू हो) की लागत का आकलन. इसमें से अडजस्टमेंट और क्रेडिट घटा दिए जाते हैं.
  • मौजूदा बिल: 275.35 डॉलर मौजूदा बिल या खर्च या क्रेडिट के लिए उपलब्ध रकम है.

किसी महीने के लिए, आपके बाकी बचे पैसे का हिसाब कैसे लगाया गया, इस बारे में पूरी जानकारी देखने के लिए सेक्शन को बड़ा करके देखें. इसके लिए, [ v ] पर क्लिक करें.

सेक्शन को बड़ा करके देखने पर, आपको मौजूदा महीने की गतिविधि के बारे में ज़्यादा जानकारी मिलेगी:

यूज़र इंटरफ़ेस स्क्रीन, जो किसी खाते का बैलेंस दिखाती है.

  • पिछले महीने के फ़ंड: 104.15 डॉलर, पिछले महीने यानी जून का बैलेंस या खर्च करने के लिए उपलब्ध रकम या क्रेडिट है, इसे मौजूदा महीने के बिल में जोड़ दिया गया है.
  • पेमेंट: जुलाई में किया गया कुल पेमेंट. पूरे हो चुके, अधूरे, और अस्वीकार किए गए सभी पेमेंट यहां देखे जा सकते हैं. पूरे हो चुके हर पेमेंट के साथ उसकी पेमेंट रसीद लिंक होती है जो एक नए टैब में खुलती है.
    • हमें कुछ देशों के स्थानीय कानूनों के तहत, पहले पेमेंट करने की सुविधा पर टैक्स लगाने होंगे. इन देशों के ग्राहकों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी के नीचे, डॉट वाली लाइन दिखेगी. इसमें पहले किए गए पेमेंट की रकम, टैक्स की रकम, और सभी पेमेंट की कुल रकम की जानकारी होगी.
    • कुछ मामलों में ऐसा हो सकता है कि पेमेंट करने से पहले ही आपके ऊपर कोई रकम बकाया हो. ऐसे में, उस पेमेंट के कुछ हिस्से का इस्तेमाल बकाया बैलेंस को चुकाने के लिए किया जाएगा. यह डॉट वाली लाइन के तौर पर दिए गए टूलटिप में “पिछले इस्तेमाल, टैक्स, और शुल्क” के तौर पर दिखेगा.
  • कुल लागत: इस सेक्शन में आपके मौजूदा महीने की गतिविधि की जानकारी मिलती है, जिसमें ये भी शामिल हैं:
    • हर कैंपेन के हिसाब से, लागत की पूरी जानकारी
    • अगर कोई अडजस्टमेंट यानी क्रेडिट मिले हैं, तो उनकी जानकारी. आपको मिले किसी भी अमान्य ट्रैफ़िक क्रेडिट के लिए, आपको एक अतिरिक्त लाइन दिखेगी. इस लाइन में सेवा के उस महीने के बारे में जानकारी होगी जिसमें अमान्य ट्रैफ़िक जनरेट हुआ था. अलग-अलग महीनों की सेवा से जुड़े अमान्य ट्रैफ़िक क्रेडिट के लिए आपको एक से ज़्यादा लाइनें दिख सकती हैं. कैंपेन से जुड़े अमान्य ट्रैफ़िक क्रेडिट का ब्रेकडाउन देखने के लिए, जानकारी देखें पर क्लिक करें.
    • किसी चालू प्रमोशन में इस्तेमाल किया गया क्रेडिट. अब यह भी देखा जा सकता है कि आपका प्रमोशनल क्रेडिट कितना इस्तेमाल हुआ है और कितना बचा है.
    • लागू होने वाले किसी भी टैक्स और शुल्क का अनुमान. हालांकि, कुल टैक्स और शुल्क का हिसाब महीने के आखिर में लगाया जाता है.
  • आखिरी बैलेंस: यह वह रकम है जो मौजूदा समय में खर्च करने के लिए, फ़िलहाल आपके पास है, यानी आपके मौजूदा फ़ंड.

दाईं ओर मौजूद कॉलम में, "दस्तावेज़" सेक्शन है. यह सेक्शन दिखाता है कि उस महीने के दस्तावेज़ कब उपलब्ध होंगे. आम तौर पर, महीने के पांचवें कामकाजी दिन तक दस्तावेज़ उपलब्ध हो जाते हैं. अगर आपके खाते में कोई चालू प्रमोशन है, तो "दस्तावेज़" सेक्शन के ठीक नीचे, आपको "प्रमोशन" सेक्शन दिखेगा. इसमें प्रमोशन पेज का लिंक होता है जिसमें किसी चालू या इस्तेमाल किए गए प्रोमो कोड की जानकारी होती है.

पिछली गतिविधि

यूज़र इंटरफ़ेस स्क्रीन, जो खाते के पिछले पेमेंट की जानकारी दिखाती है.

इस सेक्शन में पिछले 12 महीनों की लागत और पेमेंट से जुड़ी गतिविधि दिखती है. तारीख की सीमा में बदलाव करने के लिए, टेबल के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद ड्रॉपडाउन मेन्यू का इस्तेमाल करें.

किसी महीने का दस्तावेज़ देखने के लिए, स्टेटमेंट और टैक्स दस्तावेज़ देखें पर क्लिक करें. अगर मौजूदा महीने के कार्ड की तरह हर महीने के लिए पूरी जानकारी देखनी है, तो हर महीने के [ v ] आइकॉन पर क्लिक करें. इससे, यह सेक्शन बड़ा हो जाएगा और आपको पूरी जानकारी दिखाएगा. इसके अलावा, अगर आपको अपने सभी स्टेटमेंट और टैक्स से जुड़े पुराने दस्तावेज़ देखने हैं, तो बाईं ओर दिए गए "दस्तावेज़" टैब में जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1024968702699863082
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false