Google Ads आपके उद्योग के लिए कैसे फ़ायदेमंद साबित हो सकता है

Google Ads आपके उद्योग के लिए कैसे फ़ायदेमंद हो सकता है [hero image]

Google Ads हर उद्योग में कारोबारों के लिए बेहतरीन विज्ञापन समाधान देता है. साथ ही, अलग-अलग कैंपेन टाइप आपको ऐसे विज्ञापन डिलीवर करने की सुविधा देते हैं जो लोगों के, मार्केट में कॉन्टेंट के इस्तेमाल के तरीकों से मेल खाते हैं. बेहतर टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही ऑडियंस चुनना) की मदद से, उन लोगों तक पहुंचा जा सकता है जो आपके कारोबार के प्रॉडक्ट या सेवाओं में दिलचस्पी रखते हैं.

यह लेख विज्ञापन देने वाले उन लोगों की सलाह पर आधारित है जो Google Ads का इस्तेमाल करके, अपने उद्योग की तरफ़ ग्राहकों का ध्यान खींचते हैं. यह ज़्यादा जानकारी देने वाली कोई गाइड नहीं है, लेकिन अपने कारोबार को खास बनाने के लिए विज्ञापन की किस रणनीति का इस्तेमाल करना है इसके बारे में सोचना शुरू करने के लिए यह एक अच्छा प्लैटफ़ॉर्म है.

खुदरा कारोबार

खुदरा दुकानदारों के लिए कैंपेन के टाइप

 

Shopping: खोज के नतीजों और Google के Shopping टैब पर, अपने प्रॉडक्ट को इंटरैक्टिव प्रॉडक्ट लिस्टिंग वाले विज्ञापनों के साथ पेश करें.

  • स्टैंडर्ड शॉपिंग कैंपेन से आपको ऑनलाइन और स्थानीय इन्वेंट्री को प्रमोट करने में मदद मिलती है, ताकि आपको अपनी वेबसाइट और स्थानीय स्टोर के लिए ज़्यादा ट्रैफ़िक और संभावित ग्राहक मिल सकें. शॉपिंग कैंपेन विज्ञापनों में, प्रॉडक्ट से जुड़ी काम की जानकारी और इमेज सीधे तौर पर विज्ञापनों का हिस्सा होती हैं.
  • परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन की मदद से एक ही कैंपेन से सभी चैनलों को ऐक्सेस किया जा सकता है. ऐसा एआई की मदद से किए जाने वाले ऑप्टिमाइज़ेशन से होता है. परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन, आपके कन्वर्ज़न लक्ष्यों के हिसाब से बेहतर नतीजे देता है. यह स्मार्ट बिडिंग का इस्तेमाल करके, सभी चैनलों पर रीयल-टाइम में विज्ञापन की परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करता है. इससे आपको विज्ञापनों से ज़्यादा कन्वर्ज़न और वैल्यू पाने में मदद मिलती है.

शॉपिंग कैंपेन बनाना

This icon represents web and app optimization for your Google Ads campaigns.

कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करें और औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट पाएं1. इसके लिए, यह पक्का करें कि सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन जैसे आपके मौजूदा वेब कैंपेन, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से आपके ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक को डायरेक्ट कर रहे हों. ऐसा तब किया जाता है, जब उपयोगकर्ता ने आपका ऐप इंस्टॉल किया हो. इसके बाद, अपने पूरे डेटा से मिलने वाली जानकारी की मदद से, कारोबार के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है और ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा दी जा सकती है. इनके लिए, मुनाफ़ा बढ़ाना, ग्राहक सेवा की लागत कम करना, ऑर्डर से मिलने वाली औसत वैल्यू (एओवी) बढ़ाना, और जितना हो सके उतना ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखना जैसे काम किए जा सकते हैं.

वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा पाना

 

 

शॉपिंग कैंपेन बनाने से पहले, आपको व्यापारी खाता बनाना होगा और प्रॉडक्ट फ़ीड का इस्तेमाल करके अपना प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करना होगा.

Merchant Center प्रॉडक्ट फ़ीड सेट अप करने का तरीका

Merchant Center प्रॉडक्ट फ़ीड से, आपको अपने प्रॉडक्ट की जानकारी अपलोड करने और उससे अपने शॉपिंग कैंपेन के विज्ञापन बनाने की सुविधा मिलती है. आपके प्रॉडक्ट की जानकारी से टारगेटिंग की भी जानकारी मिलती है, जिससे आपके विज्ञापन उन खास प्रॉडक्ट में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ठीक उसी समय दिखते हैं जब वे आपके प्रॉडक्ट के बारे में खोजते हैं.

सलाह: इस प्रॉडक्ट के बारे में जितनी ज़्यादा और सटीक जानकारी दी जाएगी, आपके विज्ञापन उतनी ही अच्छी तरह काम करेंगे. साथ ही, वे संभावित और मौजूदा ग्राहकों की पसंद के हिसाब से भी काम करेंगे.

प्रॉडक्ट फ़ीड बनाना

वित्तीय, रीयल एस्टेट, और अन्य प्रोफ़ेशनल सेवाएं

Finance, Real Estate & Other Professional Services industry vertical [hero image]

वित्तीय, रीयल एस्टेट, और प्रोफ़ेशनल सेवाओं के लिए कैंपेन टाइप

सर्च कैंपेन, टारगेटिंग का काफ़ी ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसकी मदद से आप उन लोगों तक पहुंच सकते हैं जो सर्च इंजन और उससे जुड़ी वेबसाइटों पर आपकी सेवाओं को खोज कर रहे हों.

यह तरीका, प्रोफ़ेशनल सेवाओं के ज़रिए ऑफ़र की खासियत के बारे में जानने लायक है.

सर्च कैंपेन बनाना

डिसप्ले कैंपेन, Google Display Network पर विज्ञापन दिखाते हैं, ताकि आप लोगों तक उस समय पहुंच सकें, जब वे अपनी पसंदीदा वेबसाइट ब्राउज़ कर रहे हों, अपने Gmail खाते की जांच कर रहे हों, अपने मोबाइल डिवाइस और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हों या YouTube वीडियो देख और शेयर कर रहे हों.

डिसप्ले कैंपेन बनाना

अगर आपका काम जगह के हिसाब से सेवाएं देना है, जिनमें कानूनी सलाह, घर की मरम्मत और रखरखाव, रीयल एस्टेट, और इवेंट से जुड़ी सेवाएं शामिल हैं, तो Local Services के विज्ञापन एक बहुत अच्छा विकल्प है.

ये विज्ञापन Google Search में सबसे ऊपर दिखते हैं और फ़ोन कॉल या मैसेज के रूप में सीधे तौर पर लीड देते हैं. (विज्ञापन का यह टाइप सिर्फ़ अमेरिका में उपलब्ध है)

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, और Maps पर, एक ही कैंपेन से Google Ads की सभी इन्वेंट्री को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.

यह कैंपेन, Google के एआई और स्मार्ट बिडिंग की मदद से परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. साथ ही, Google के सभी चैनलों, फ़ॉर्मैट, और इन्वेंट्री पर आपके सबसे अहम लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद करता है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाएं

This icon represents web and app optimization for your Google Ads campaigns.

कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करें और औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट पाएं1. इसके लिए, यह पक्का करें कि सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन जैसे आपके मौजूदा वेब कैंपेन, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से आपके ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक को डायरेक्ट कर रहे हों. ऐसा तब किया जाता है, जब उपयोगकर्ता ने आपका ऐप इंस्टॉल किया हो. इसके बाद, अपने पूरे डेटा से मिलने वाली जानकारी की मदद से, कारोबार के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है और ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा दी जा सकती है. इनके लिए, मुनाफ़ा बढ़ाना, ग्राहक सेवा की लागत कम करना, ऑर्डर से मिलने वाली औसत वैल्यू (एओवी) बढ़ाना, और जितना हो सके उतना ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखना जैसे काम किए जा सकते हैं.

वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा पाना

 

 

टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

ऑडियंस टारगेटिंग की मदद से, आपके विज्ञापन खास सेगमेंट के लिए दिखते हैं. उदाहरण के लिए, “बैंकिंग और फ़ाइनेंस”, “निवेशक,” “घर और बगीचा,” “खूबसूरती और वेलनेस,” “जीवन शैली और शौक” कैटगरी.

डिसप्ले कैंपेन के साथ कारोबार के डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करें और डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापन बनाएं—इसमें ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं शामिल हैं जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर देखते हैं—ये प्रॉडक्ट और सेवाएं लोगों के लिए ज़्यादा काम के हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आप रीयल एस्टेट में हैं, तो रीयल एस्टेट की फ़ोटो और कीमतों के साथ विज्ञापन दिखाने के लिए, आपके पास रीयल एस्टेट के कारोबार डेटा के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके फ़ीड बनाने का विकल्प है.

मीडिया और मनोरंजन

Media vertical [hero image]

मीडिया और मनोरंजन के लिए कैंपेन के टाइप

वीडियो विज्ञापन का उदाहरण

वीडियो कैंपेन की मदद से, YouTube के साथ-साथ पूरे Google Display Network पर स्ट्रीम करने वाले अपने वीडियो कॉन्टेंट या दूसरे वीडियो कॉन्टेंट पर वीडियो विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

ये मीडिया और मनोरंजन कंपनियों के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, क्योंकि ये YouTube और Google वीडियो पार्टनर की वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन पर दिखने वाले, यूज़र ऐक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले वीडियो विज्ञापनों का इस्तेमाल करके बनाए गए हैं.

वीडियो कैंपेन बनाना

ऐप्लिकेशन कैंपेन, Google Search, Google Play, YouTube, Google Search पर डिस्कवर, और Google Display Network पर आपके ऐप्लिकेशन के प्रमोशन को आसान बनाते हैं.

आपको अलग-अलग विज्ञापन डिज़ाइन करने की ज़रूरत नहीं है. टेक्स्ट की कुछ लाइन, बिड, और कुछ ऐसेट देने पर, एआई की मदद से विज्ञापन डिज़ाइन हो जाते हैं और कई फ़ॉर्मैट में अलग-अलग नेटवर्क पर दिखाए जाते हैं.

ऐप्लिकेशन कैंपेन, गेमिंग कंपनियों और ऐसे दूसरे कारोबारों के लिए बेहतरीन हैं जो अपने वीडियो गेम और दूसरे ऐप्लिकेशन को प्रमोट करना चाहते हैं. इनका मकसद इंस्टॉल की संख्या, इन-ऐप्लिकेशन गतिविधि या ऐडवांस रजिस्ट्रेशन को बढ़ाना है.

ऐप्लिकेशन कैंपेन बनाना

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, और Maps पर, एक ही कैंपेन से Google Ads की सभी इन्वेंट्री को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.

यह कैंपेन, Google के एआई और स्मार्ट बिडिंग की मदद से परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. साथ ही, Google के सभी चैनलों, फ़ॉर्मैट, और इन्वेंट्री पर आपके सबसे अहम लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद करता है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाएं

This icon represents web and app optimization for your Google Ads campaigns.

कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करें और औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट पाएं1. इसके लिए, यह पक्का करें कि सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन जैसे आपके मौजूदा वेब कैंपेन, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से आपके ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक को डायरेक्ट कर रहे हों. ऐसा तब किया जाता है, जब उपयोगकर्ता ने आपका ऐप इंस्टॉल किया हो. इसके बाद, अपने पूरे डेटा से मिलने वाली जानकारी की मदद से, कारोबार के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है और ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा दी जा सकती है. इनके लिए, मुनाफ़ा बढ़ाना, ग्राहक सेवा की लागत कम करना, ऑर्डर से मिलने वाली औसत वैल्यू (एओवी) बढ़ाना, और जितना हो सके उतना ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखना जैसे काम किए जा सकते हैं.

वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा पाना

 

 

टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

खास ऑडियंस को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, ऑडियंस टारगेटिंग का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, “ऐक्शन गेम फ़ैन,” “मीडिया और मनोरंजन,” “गेमर,” “समाचार और राजनीति”, “बिल्लियों से प्यार करने वाले” और “कुत्ते से प्यार करने वाले” कैटगिरी.

वीडियो विज्ञापनों की मदद से, आप शायद अलग-अलग टारगेटिंग का इस्तेमाल करना चाहें. उदाहरण के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा व्यू पाने के लिए हर हज़ार इंप्रेशन की लागत (सीपीएम) बोली, रीच के लिए TrueView कैंपेन, और YouTube मास्टहेड विज्ञापनों का इस्तेमाल करें. साथ ही, आने वाले शो, फ़ीचर फ़िल्म वगैरह के बारे में लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा बताएं.

ज़्यादा खास ऑडियंस का ध्यान खींचने के लिए, ऊपर दिए गए पैराग्राफ़ या कॉन्टेंट टारगेटिंग के मुताबिक, ऑडियंस टारगेटिंग का इस्तेमाल करें.

डिसप्ले कैंपेन के साथ कारोबार के डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करें और डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापन बनाएं—इसमें ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं शामिल हैं जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर देखते हैं—ये प्रॉडक्ट और सेवाएं लोगों के लिए ज़्यादा काम के हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आप एक मीडिया कंपनी हैं, तो आपके पास एक ऐसा कस्टम फ़ीड बनाने का विकल्प है जो आपके कार्यक्रम में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले लोगों को, खास तौर पर बनाए गए विज्ञापन दिखाता है.

शिक्षा

ऐसे विज्ञापन टाइप जो काम के हो सकते हैं

वीडियो विज्ञापन का उदाहरण

सिलसिलेवार वीडियो: वीडियो कैंपेन में सिलसिलेवार वीडियो विज्ञापन की मदद से, शिक्षा से जुड़े संस्थान या सेवा के बारे में जानकारी देने के लिए, कई वीडियो को क्रम से दिखाया जा सकता है.

हो सकता है कि आप शिक्षा से जुड़े कुछ कॉन्टेंट को लेकर, कोई YouTube चैनल बनाने पर विचार करना चाहें. इससे संभावित ग्राहकों और मौजूदा ग्राहकों को आपके ब्रैंड के साथ जुड़ने के लिए, इस विज्ञापन के कॉन्टेंट से बहुत अच्छी चीज़ें मिल सकती हैं.

वीडियो के सिलसिलेवार विज्ञापन कैंपेन बनाना

डाइनैमिक सर्च विज्ञापन: डाइनैमिक सर्च विज्ञापन, सिंपल और आसानी से समझ आने वाले विज्ञापन के ज़रिए, आपको अपने कई तरह के कोर्स की जानकारी देने की सुविधा देते हैं. साथ ही, आपको यह विज्ञापन उन लोगों को दिखाने की सुविधा भी मिलती है जो Google पर खोज करते समय ऐसे वाक्यांशों का इस्तेमाल करते हैं जो आपकी वेबसाइट के शीर्षकों से मिलते-जुलते हों या फिर आपकी वेबसाइट पर अक्सर जिनका इस्तेमाल होता हो.

डाइनैमिक सर्च विज्ञापन बनाना

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, और Maps पर, एक ही कैंपेन से Google Ads की सभी इन्वेंट्री को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.

यह कैंपेन, Google के एआई और स्मार्ट बिडिंग की मदद से परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. साथ ही, Google के सभी चैनलों, फ़ॉर्मैट, और इन्वेंट्री पर आपके सबसे अहम लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद करता है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाएं

This icon represents web and app optimization for your Google Ads campaigns.

कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करें और औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट पाएं1. इसके लिए, यह पक्का करें कि सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन जैसे आपके मौजूदा वेब कैंपेन, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से आपके ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक को डायरेक्ट कर रहे हों. ऐसा तब किया जाता है, जब उपयोगकर्ता ने आपका ऐप इंस्टॉल किया हो. इसके बाद, अपने पूरे डेटा से मिलने वाली जानकारी की मदद से, कारोबार के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है और ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा दी जा सकती है. इनके लिए, मुनाफ़ा बढ़ाना, ग्राहक सेवा की लागत कम करना, ऑर्डर से मिलने वाली औसत वैल्यू (एओवी) बढ़ाना, और जितना हो सके उतना ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखना जैसे काम किए जा सकते हैं.

वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा पाना

 

 

टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

खास ऑडियंस को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए ऑडियंस टारगेटिंग का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, "शिक्षा," "तकनीकी और शिक्षा," "प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल," "कारोबार की शिक्षा," माध्यमिक शिक्षा के बाद की पढ़ाई,” “छोटे बच्चों के लिए शिक्षा,” “कला और डिज़ाइन शिक्षा”, और “सौंदर्य प्रसाधन की शिक्षा और उसकी ट्रेनिंग” कैटगरी.

डिसप्ले कैंपेन के साथ कारोबार के डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करें और डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापन बनाएं—इसमें ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं शामिल हैं जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर देखते हैं—ये प्रॉडक्ट और सेवाएं लोगों के लिए ज़्यादा काम के हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आप शिक्षा के फ़ील्ड में हैं, तो शिक्षा से जुड़े कारोबार डेटा के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके ऐसा फ़ीड बनाएं जिसकी मदद से, आप अपने कोर्स में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को खास विज्ञापन दिखा सकें.

हेल्थकेयर और लाइफ़ साइंस

Healthcare & Life Sciences vertical [hero image]

हेल्थकेयर और लाइफ़ साइंस के लिए कैंपेन टाइप

लोकल कैंपेन आपके कारोबार को दुकान पर ले जाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं—चाहे वे किसी चिकित्सा या दांत के इलाज, स्वास्थ्य बीमा ऑफ़िस या स्वास्थ्य से जुड़े दूसरे कारोबार से जुड़े हों.

लोकल कैंपेन बनाना

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, और Maps पर, एक ही कैंपेन से Google Ads की सभी इन्वेंट्री को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.

यह कैंपेन, Google के एआई और स्मार्ट बिडिंग की मदद से परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. साथ ही, Google के सभी चैनलों, फ़ॉर्मैट, और इन्वेंट्री पर आपके सबसे अहम लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद करता है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाएं

This icon represents web and app optimization for your Google Ads campaigns.

कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करें और औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट पाएं1. इसके लिए, यह पक्का करें कि सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन जैसे आपके मौजूदा वेब कैंपेन, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से आपके ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक को डायरेक्ट कर रहे हों. ऐसा तब किया जाता है, जब उपयोगकर्ता ने आपका ऐप इंस्टॉल किया हो. इसके बाद, अपने पूरे डेटा से मिलने वाली जानकारी की मदद से, कारोबार के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है और ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा दी जा सकती है. इनके लिए, मुनाफ़ा बढ़ाना, ग्राहक सेवा की लागत कम करना, ऑर्डर से मिलने वाली औसत वैल्यू (एओवी) बढ़ाना, और जितना हो सके उतना ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखना जैसे काम किए जा सकते हैं.

वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा पाना

 

 

टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

खास ऑडियंस को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, ऑडियंस टारगेटिंग का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, जो उपयोगकर्ता "स्वास्थ्य बीमा" और "स्वास्थ्य बीमा प्लान" कैटगरी में आते हैं.

डिसप्ले कैंपेन के साथ कारोबार के डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करें और डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापन बनाएं—इसमें ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं शामिल हैं जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर देखते हैं—ये प्रॉडक्ट और सेवाएं लोगों के लिए ज़्यादा काम के हैं.

उदाहरण के लिए, अगर आप हेल्थकेयर और लाइफ़ साइंस के फ़ील्ड में हैं, तो आपके पास कस्टम कारोबार डेटा के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, एक ऐसा फ़ीड बनाने का विकल्प है जो आपकी सेवाओं या प्रॉडक्ट में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को खास विज्ञापन दिखा सके.

यात्रा, लॉज और डाइनिंग

होटल कैंपेन ऐसे डाइनैमिक विज्ञापन बनाते हैं जो तब दिखाए जाते हैं, जब कोई यात्री Google Search पर, Google Maps पर या Google Assistant के ज़रिए होटल ढूंढता है.

ये विज्ञापन, होटल बुकिंग मॉड्यूल में दिखते हैं, जिसमें फ़ोटो और जानकारी, जैसे कि कीमत, सुविधाएं, और होटल बुकिंग के लिंक शामिल हो सकते हैं.

होटल कैंपेन बनाना

डिसप्ले कैंपेन, Google Display Network पर विज्ञापन दिखाते हैं, ताकि आप लोगों तक उस समय पहुंच सकें, जब वे अपनी पसंदीदा वेबसाइट ब्राउज़ कर रहे हों, अपने Gmail खाते की जांच कर रहे हों, अपने मोबाइल डिवाइस और ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हों या YouTube वीडियो देख और शेयर कर रहे हों.

यात्रा से जुड़ी सेवाओं या प्रॉडक्ट का प्रमोशन करते समय कड़ी प्रतियोगिता से बचने के लिए, Display Network का इस्तेमाल करके दुनिया भर की लाखों वेबसाइटों पर बैनर पब्लिश करें. ऐसा खास शहरों या इलाकों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए, खास टारगेटिंग से करें.

डिसप्ले कैंपेन बनाएं

मांग बढ़ाने में मदद करने वाले कैंपेन, Google की ऑडियंस और ग्राहकों के सिग्नल का इस्तेमाल, उन लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर बेहतर विजुअल वाले विज्ञापन दिखाने के लिए करते हैं जो आपके ब्रैंड से इंटरैक्ट करने के लिए तैयार हैं.

जब लोग अपना पसंदीदा कॉन्टेंट और फ़ीड को ब्राउज़ कर रहे होते हैं, तो आपकी ऐसेट को बेहतर तरीके से बनाकर उन्हें सभी डिवाइसों पर दिखाने के लिए, विज्ञापन फ़ॉर्मैट Google के एआई का इस्तेमाल करते हैं.

मांग बढ़ाने में मदद करने वाला कैंपेन बनाएं

वीडियो विज्ञापन का उदाहरण

वीडियो कैंपेन की मदद से, YouTube के साथ-साथ पूरे Google Display Network पर स्ट्रीम करने वाले अपने वीडियो कॉन्टेंट या दूसरे वीडियो कॉन्टेंट पर वीडियो विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं.

वीडियो विज्ञापन, यात्रा और ठहरने से जुड़े विज्ञापन के बेहतरीन विकल्प हैं. इनका मकसद खूबसूरत जगहों को दिखाना, यात्रियों को मिलने वाले फ़ायदे और सुविधाओं की ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी देना है.

वीडियो कैंपेन बनाना

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन की मदद से, YouTube, Display, Search Network, डिस्कवर, Gmail, और Maps पर, एक ही कैंपेन से Google Ads की सभी इन्वेंट्री को आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है.

यह कैंपेन, Google के एआई और स्मार्ट बिडिंग की मदद से परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाता है. साथ ही, Google के सभी चैनलों, फ़ॉर्मैट, और इन्वेंट्री पर आपके सबसे अहम लक्ष्यों को हासिल करने में आपकी मदद करता है.

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाएं

This icon represents web and app optimization for your Google Ads campaigns.

कैंपेन को ऑप्टिमाइज़ करें और औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट पाएं1. इसके लिए, यह पक्का करें कि सर्च कैंपेन और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन जैसे आपके मौजूदा वेब कैंपेन आपके ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक डायरेक्ट कर रहे हों. ऐसा तब किया जाता है, जब उपयोगकर्ता ने आपका ऐप्लिकेशन इंस्टॉल किया हो. इसके बाद, अपने पूरे डेटा से मिलने वाली जानकारी की मदद से, कारोबार के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है और ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा दी जा सकती है. इनके लिए, मुनाफ़ा बढ़ाना, ग्राहक सेवा की लागत कम करना, ऑर्डर से मिलने वाली औसत वैल्यू (एओवी) बढ़ाना, और जितना हो सके उतना ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखना जैसे काम किए जा सकते हैं.

वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा पाना

 

 

टारगेटिंग (विज्ञापन के लिए सही दर्शक चुनना)

खास ऑडियंस को अपने विज्ञापन दिखाने के लिए, ऑडियंस टारगेटिंग का इस्तेमाल करें. जैसे- “यात्रा,” “परिवार के साथ छुट्टियां बिताने वाले लोग,” “पानी के खेल के शौकीन,” “हवाई यात्रा”, और “होटल और रहने की जगह” कैटगरी.

डिसप्ले कैंपेन के साथ कारोबार के डेटा फ़ीड का इस्तेमाल करें और डाइनैमिक रीमार्केटिंग विज्ञापन बनाएं—इसमें ऐसे प्रॉडक्ट या सेवाएं शामिल हैं जिन्हें लोग आपकी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर देखते हैं—ये प्रॉडक्ट और सेवाएं लोगों के लिए ज़्यादा काम के हैं.

उदाहरण के लिए, अगर फ़्लाइट, होटल और रेंटल या यात्रा का विज्ञापन किया जा रहा है, तो आपके पास उनमें से किसी भी कारोबार डेटा के टेंप्लेट का इस्तेमाल करके, एक ऐसा फ़ीड बनाने का विकल्प है जो आपकी सेवाओं या प्रॉडक्ट में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले लोगों को खास विज्ञापन दिखा सके.

This icon represents web and app optimization for your Google Ads campaigns.

कैंपेन ऑप्टिमाइज़ करें और औसतन दो गुना ज़्यादा कन्वर्ज़न रेट पाएं1. इसके लिए, यह पक्का करें कि सर्च और परफ़ॉर्मेंस मैक्स कैंपेन जैसे आपके मौजूदा वेब कैंपेन, वेब से ऐप्लिकेशन को कनेक्ट करने वाले टूल की मदद से आपके ऐप्लिकेशन पर ट्रैफ़िक को डायरेक्ट कर रहे हों. ऐसा तब किया जाता है, जब उपयोगकर्ता ने आपका ऐप इंस्टॉल किया हो. इसके बाद, अपने पूरे डेटा से मिलने वाली जानकारी की मदद से, कारोबार के लिए बेहतर रणनीति बनाई जा सकती है और ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा दी जा सकती है. इनके लिए, मुनाफ़ा बढ़ाना, ग्राहक सेवा की लागत कम करना, ऑर्डर से मिलने वाली औसत वैल्यू (एओवी) बढ़ाना, और जितना हो सके उतना ग्राहकों की संतुष्टि का ध्यान रखना जैसे काम किए जा सकते हैं.

वेब और ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा पाना


1. Google का इंटरनल डेटा, ग्लोबल, फ़रवरी से मार्च 2022 तक का एक्सपेरिमेंट.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
Google Analytics का इस्तेमाल करके बेहतर कारोबारी नतीजे पाएं.

आप Google Analytics की मदद से Google Ads कैंपेन को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. Google Analytics का इस्तेमाल करके, ऐसी कार्रवाइयों को बढ़ाएं जिनसे आपके कारोबार को ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा हो.

Google Analytics का मुफ़्त में इस्तेमाल करना

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1018697232890264633
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false
false
false