- किसी खास दिन के लिए खर्च की सीमा. ज़्यादातर कैंपेन के लिए, यह सीमा आपके रोज़ के औसत बजट का दोगुना होती है.
- किसी खास महीने के लिए खर्च की सीमा. ज़्यादातर कैंपेन के लिए, यह सीमा आपके रोज़ के औसत बजट का 30.4 गुना होती है.
विज्ञापन दिखाने की लागत और खर्च की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, बजट रिपोर्ट पर जाएं.
हर रोज़ के खर्च की सीमा
हर रोज़ के खर्च की सीमा, किसी कैंपेन के लिए, किसी तय दिन पर खर्च की जा सकने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रकम होती है.
डायग्राम लेजेंड:= डॉलर
ज़्यादातर कैंपेन के लिए हर रोज़ के खर्च की सीमा, आपके रोज़ के औसत बजट का दोगुना होती है. इनमें होटल कमीशन कैंपेन भी शामिल हैं. ट्रैफ़िक के उतार-चढ़ावों का फ़ायदा पाने के लिए, किसी खास दिन पर आपका कैंपेन, रोज़ के औसत बजट से दोगुना खर्च कर सकता है. हर रोज़ औसतन खर्च की जाने वाली रकम, महीने के आखिर में आपके रोज़ के औसत बजट से मेल खाएगी.
उदाहरण के लिए, अगर रोज़ का औसत बजट 10 डॉलर है, तो हर रोज़ के खर्च की सीमा 10 डॉलर * 2 = 20 डॉलर होगी. अगर आपने "कन्वर्ज़न होने पर पैसे चुकाना" कैंपेन टाइप सेट अप किया है, तो हर रोज़ के खर्च की कोई सीमा नहीं होती. हालांकि, कैंपेन हमेशा हर महीने के खर्च की सीमाओं (आपके रोज़ के औसत बजट को 30.4 से गुणा करने पर मिलने वाली रकम) के अंदर ही रहेगा. हर महीने के खर्च की सीमाओं के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, यहां दिया गया सेक्शन देखें.
हर महीने के खर्च की सीमा
हर महीने के खर्च की सीमा, पूरे महीने में किसी कैंपेन के लिए खर्च की जा सकने वाली ज़्यादा से ज़्यादा रकम होती है.
सेट किए गए रोज़ के औसत बजट को, महीने के दिनों की औसत संख्या से गुणा करके यह रकम निकाली जा सकती है. महीने के दिनों की औसत संख्या 30.4 (एक साल में 365 दिन ÷ 12 महीने) है. अगर कैंपेन किसी कैलेंडर महीने के दौरान शुरू होता है, तो हम सिर्फ़ उन दिनों का हिसाब लगाएंगे जिनमें कैंपेन चलाया गया था.
उदाहरण के लिए, अगर रोज़ का औसत बजट 10 डॉलर है, तो हर महीने के खर्च की सीमा 10 डॉलर * 30.4 = 304 डॉलर होगी.
अगर विज्ञापनों से जुड़ी लागत रोज़ या महीने के खर्च की सीमा से ज़्यादा हो, तो क्या होता है
बहुत कम मामलों में, “विज्ञापनों से जुड़ी लागत”, आपके खर्च की सीमाओं से ज़्यादा हो सकती है. हालांकि, आपको कभी भी अपने खर्च की सीमा से ज़्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे. इस पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए, आपको विज्ञापनों से जुड़ी लागत और कुल लागत के बीच के अंतर को समझना होगा.
- विज्ञापन दिखाने की लागत, उन सभी क्लिक या इंप्रेशन की लागत है जो कैंपेन को मिले हैं.
- कुल लागत, वह असल रकम है जो आपको चुकानी है. यह अमान्य गतिविधि जैसी वजहों से, खाते में किए गए अडजस्टमेंट के बाद तय की जाती है.
विज्ञापनों से जुड़ी लागत, रोज़ या महीने के खर्च की सीमा से ज़्यादा हो सकती है. हालांकि, आपको कभी भी इन दो सीमाओं से ज़्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे. ऐसी स्थिति में, बाकी के पैसे Google चुकाएगा. कैंपेन और खाता लेवल पर, रोज़ की लागत देखने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें
उदाहरण के लिए: हर रोज़ के खर्च की सीमा से ज़्यादा खर्च करना
मान लें कि किसी कैंपेन में ये सेटिंग हैं:
- रोज़ाना का औसत बजट: 100 रुपये
- हर रोज़ के खर्च की सीमा: 200 रुपये (100 रुपये x 2)
अब मान लें कि किसी खास दिन पर, जब उपभोक्ता की मांग बहुत ज़्यादा है, कैंपेन को कुल 23 डॉलर के क्लिक मिलते हैं. हालांकि, यह रकम इस कैंपेन के लिए हर रोज़ के खर्च की सीमा यानी 20 डॉलर से ज़्यादा है. हमारे सिस्टम इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि हर रोज़ के खर्च की सीमा 20 डॉलर पर पहुंचते ही, वे विज्ञापन दिखाना बंद कर देते हैं. हालांकि, कुछ खास मामलों में संभव है कि सिस्टम को गड़बड़ियों का पता तुरंत न चल पाए.
आपको 23 डॉलर नहीं चुकाने होंगे. आपकी कुल लागत, वह रकम है जो आपको चुकानी है. यह कभी भी आपके खर्च की सीमा से ज़्यादा नहीं होगी. इस मामले में आपकी कुल लागत, हर रोज़ के खर्च की सीमा के बराबर यानी 20 डॉलर ही रहेगी. बाकी के 3 डॉलर Google चुकाएगा.
उदाहरण के लिए: हर महीने के खर्च की सीमा से ज़्यादा खर्च करना
मान लें कि किसी कैंपेन में ये सेटिंग हैं:
- रोज़ाना का औसत बजट: 100 रुपये
- हर महीने के खर्च की सीमा: 304 डॉलर (10 डॉलर x 30.4)
मान लें कि किसी खास महीने में, जब उपभोक्ता की मांग बहुत ज़्यादा है, तब कैंपेन को मिले कुल क्लिक की लागत 310 डॉलर है जो इस कैंपेन के लिए हर महीने के खर्च की सीमा यानी 304 डॉलर से ज़्यादा है. हमारे सिस्टम इस तरह से डिज़ाइन किए गए हैं कि 304 डॉलर के हर महीने के खर्च की सीमा पर पहुंचते ही, वे विज्ञापन दिखाना बंद कर देते हैं. हालांकि, कुछ खास मामलों में यह संभव है कि सिस्टम को गड़बड़ियों का पता तुरंत न चल पाए.
कैंपेन के लिए विज्ञापन दिखाने की लागत 310 डॉलर है - यह कैंपेन को मिले सभी क्लिक या इंप्रेशन की लागत होती है.
आपको यह रकम नहीं चुकानी होगी. आपकी कुल लागत, वह रकम है जो आपको चुकानी है. यह कभी भी आपके खर्च की सीमा से ज़्यादा नहीं होगी. इस मामले में आपकी कुल लागत, हर महीने के खर्च की सीमा यानी 304 डॉलर ही रहेगी. बाकी के 6 डॉलर Google चुकाएगा.
अपनी कुल लागत और विज्ञापन दिखाने की लागत देखना
बहुत कम मामलों में कैंपेन, उम्मीद से ज़्यादा क्लिक और इंप्रेशन दे सकते हैं. हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि आपको कभी भी अपने खर्च की सीमाओं से ज़्यादा पैसे नहीं चुकाने होंगे.
यह पता लगाने के लिए नीचे दिया गया तरीका अपनाएं कि आपके कैंपेन के विज्ञापन से जुड़ी लागत, आपकी कुल लागत से ज़्यादा है या नहीं:
- Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन
पर क्लिक करें.
- सेक्शन मेन्यू में, अहम जानकारी और रिपोर्ट ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें.
- रिपोर्ट एडिटर पर क्लिक करें.
- ड्रॉप-डाउन मेन्यू में "पहले से तैयार रिपोर्ट (डाइमेंशन)" में जाकर, अन्य विकल्प को चुनें. इसके बाद, कुल लागत चुनें.
- आपको एक रिपोर्ट दिखेगी, जिसमें हर कैंपेन के लिए दिखाए गए विज्ञापन और कुल लागत की जानकारी मौजूद होगी.
- अंतर का हिसाब लगाने के लिए, "विज्ञापन दिखाने की लागत" से "कुल लागत" घटा दें.
- एक साथ ये कैलकुलेशन करने के लिए, रिपोर्ट के ऊपरी दाएं कोने में डाउनलोड आइकॉन
पर क्लिक करें और CSV फ़ाइल के रूप में सेव करें.
डिफ़ॉल्ट रूप से, डेटा रोज़ दिखता है और विज्ञापन से जुड़ी लागत के हिसाब से क्रम में लगाया जाता है. किसी खास तारीख की सीमा का डेटा देखने के लिए, टेबल के ऊपर दाईं ओर के सेक्शन में, "दिन" फ़िल्टर को हटाकर तारीख की सीमा सेट करें.