मिलते-जुलते वीडियो का इस्तेमाल करना

मिलते-जुलते वीडियो का इस्तेमाल करके, आपके मुख्य वीडियो विज्ञापन के मैसेज को असरदार बनाया जा सकता है. साथ ही, इसकी मदद से आपके चैनल के बाकी वीडियो में ऑडियंस की दिलचस्पी बढ़ाई जा सकती है. मोबाइल डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन में विज्ञापन दिखाए जाने के दौरान, मिलते-जुलते वीडियो आपके मुख्य वीडियो विज्ञापन के नीचे दिखते हैं. इस लेख में, आप अपने वीडियो कैंपेन में मिलते-जुलते वीडियो को जोड़ने का तरीका जानेंगे.


शुरू करने से पहले

आपके मिलते-जुलते वीडियो का स्टेटस, "सार्वजनिक" या "सबके लिए मौजूद नहीं" होना चाहिए. वीडियो की निजता सेटिंग में बदलाव करने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते वीडियो की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, वीडियो कैंपेन बनाने से पहले ही टाइटल या थंबनेल की सेटिंग में बदलाव करें.

  • किसी भी मिलते-जुलते वीडियो का टाइटल बदलने पर, उससे जुड़े सभी वीडियो, YouTube के मुख्य वीडियो विज्ञापन के नीचे नहीं दिखेंगे. अगर ऐसा होता है, तो सभी मिलते-जुलते वीडियो को कैंपेन से हटाकर, उन्हें फिर से कैंपेन में जोड़ें.
  • अगर थंबनेल या जानकारी जैसी किसी दूसरी सेटिंग में बदलाव किया जाता है, तो Google में, सभी मिलते-जुलते वीडियो की सूची की फिर से अपने-आप समीक्षा होती है. भले ही, इन वीडियो को सेटिंग में बदलाव करने से पहले अपलोड किया गया हो.

निर्देश

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

नए वीडियो कैंपेन में मिलते-जुलते वीडियो जोड़ना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. प्लस बटन पर क्लिक करें. इसके बाद, नया कैंपेन चुनें.
  4. प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी या ब्रैंड जागरूकता और पहुंच को लक्ष्य के तौर पर चुनें. आप, सीपीवी या tCPM बोली लगाने की रणनीति का इस्तेमाल करके, लक्ष्य के दिशा-निर्देशों के बिना भी वीडियो कैंपेन बना सकते हैं.
  5. वीडियो कैंपेन का टाइप चुनें.
    • अगर "प्रॉडक्ट और ब्रैंड में दिलचस्पी" आपका लक्ष्य है, तो व्यू पाने में मदद करने वाला कैंपेन या सिलसिलेवार विज्ञापन वाले वीडियो कैंपेन को कैंपेन के सब-टाइप के तौर पर चुनें.
    • अगर "ब्रैंड जागरूकता और पहुंच" आपका लक्ष्य है, तो वीडियो रीच कैंपेन या विज्ञापन क्रम को कैंपेन के सब-टाइप के तौर पर चुनें.
  6. कैंपेन सेटिंग में, "मिलते-जुलते वीडियो" सेक्शन को बड़ा करें.
  7. एडिटर खोलने के लिए, मिलते-जुलते वीडियो पर क्लिक करें.
  8. "मिलते-जुलते वीडियो" के एडिटर में, उन YouTube वीडियो के यूआरएल डालें जिन्हें जोड़ना है.
    • कम से कम दो मिलते-जुलते वीडियो जोड़ें. ज़्यादा से ज़्यादा पांच मिलते-जुलते वीडियो जोड़े जा सकते हैं. जब तक कम से कम दो वीडियो नहीं जोड़े जाते, तब तक मिलते-जुलते वीडियो की सूची सेव नहीं होगी.
      An animation that shows how to set up related videos for YouTube ads.
  9. जारी रखें पर क्लिक करें.
  10. सेव करें पर क्लिक करें.

वीडियो कैंपेन में मिलते-जुलते वीडियो की सूची में बदलाव करना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. फ़िल्टर जोड़ें पर क्लिक करके, वीडियो चुनें.
  4. अपने कैंपेन की लाइन में, सेटिंग आइकॉन चुनें.
  5. "मिलते-जुलते वीडियो" सेक्शन को बड़ा करें.
  6. मिलते-जुलते वीडियो पर क्लिक करें.
  7. सूची में सभी मिलते-जुलते वीडियो को जोड़ें या हटाएं. कम से कम दो वीडियो होने चाहिए.
  8. अगर अपने बदलावों को खारिज करना है, तो रद्द करें पर क्लिक करें.
  9. बदलाव करने के बाद, हो गया पर क्लिक करें .

    अहम जानकारी

    हम मिलते-जुलते वीडियो की समीक्षा करके यह पक्का करते हैं कि वे Google की विज्ञापन नीतियों और YouTube विज्ञापनों की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हों. कैंपेन की सेटिंग में "मिलते-जुलते वीडियो" सेक्शन में जाकर, अपने मिलते-जुलते वीडियो के लिए, विज्ञापन की समीक्षा का स्टेटस देखा जा सकता है. अगर समीक्षा का "स्टेटस" "अस्वीकार" है, तो कैंपेन में बदलाव करें. इसके बाद, सूची से किसी भी वीडियो को हटाएं या उसे ठीक करें.

    मिलते-जुलते वीडियो की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, वीडियो कैंपेन बनाने से पहले ही टाइटल या थंबनेल की सेटिंग में बदलाव करें.

    • किसी भी मिलते-जुलते वीडियो का टाइटल बदलने पर, उससे जुड़े सभी वीडियो, YouTube के मुख्य वीडियो विज्ञापन के नीचे नहीं दिखेंगे. अगर ऐसा होता है, तो सभी मिलते-जुलते वीडियो को कैंपेन से हटाकर, उन्हें फिर से कैंपेन में जोड़ें.
    • अगर थंबनेल या जानकारी जैसी किसी दूसरी सेटिंग में बदलाव किया जाता है, तो Google में, सभी मिलते-जुलते वीडियो की सूची की फिर से अपने-आप समीक्षा होती है. भले ही, इन वीडियो को सेटिंग में बदलाव करने से पहले अपलोड किया गया हो.

    आप चाहे जो भी बदलाव करें, आपका मुख्य वीडियो विज्ञापन चलता रहेगा.


मिलते-जुलते वीडियो की रिपोर्टिंग देखना

  1. Google Ads खाते में, कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सेक्शन मेन्यू में, कैंपेन ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें. इसके बाद, कैंपेन पर क्लिक करें.
  3. उस कैंपेन को ढूंढें जिसमें मिलते-जुलते वीडियो हैं.
  4. सेगमेंट आइकॉन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेन्यू से क्लिक टाइप को चुनें.
  5. अपने मिलते-जुलते वीडियो की मेट्रिक की समीक्षा करने के लिए, आंकड़ों की टेबल में "मिलते-जुलते वीडियो" वाली लाइन तक स्क्रोल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11268071943478758390
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false