सुझावों को लागू या खारिज करना

अपनी भाषा में सबटाइटल देखने के लिए, YouTube कैप्शन चालू करें. इसके लिए, वीडियो प्लेयर में सबसे नीचे मौजूद "सेटिंग" आइकॉन YouTube सेटिंग आइकॉन की इमेज को चुनें. इसके बाद, "सबटाइटल" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें.


इस लेख में सुझावों को इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है. सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें

सुझाव लागू करना

  1. किसी सुझाव का इस्तेमाल करने के लिए, देखें पर क्लिक करें.
  2. लागू करें पर क्लिक करें. खास तरह के सभी सुझावों को लागू करने के लिए, सुझाव कार्ड में सभी लागू करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: आपका विज्ञापन नए कीवर्ड से ट्रिगर हो सके, इसके लिए ज़रूरी है कि इन्हें समीक्षा के बाद मंज़ूरी मिल चुकी हो.

अगर आपसे कोई सुझाव गलती से लागू हो जाता है, तो अपने खाते के 'बदलाव का इतिहास' पेज में जाकर, इसे पहले जैसा किया जा सकता है.

परफ़ॉर्मेंस ट्रैक करना

लागू किए गए सुझावों का आपके खाते की परफ़ॉर्मेंस पर कितना असर पड़ा है, इसका आकलन करने से पहले थोड़ा इंतज़ार करें. ध्यान रखें, लागू हो चुके सुझाव का आपके खाते की परफ़ॉर्मेंस पर अच्छा असर पड़ सकता है. भले ही, किए गए बदलाव, सीज़न और दूसरी चीज़ों से परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक खराब हो गई हो.

सुझावों को लागू करके जो भी बदलाव किए गए हैं वे आपके खाते के 'बदलाव का इतिहास' पेज में दिखेंगे.

सुझावों को खारिज करना

आपको अपने प्रॉडक्ट और लक्ष्यों की बेहतर समझ है. अगर कोई सुझाव, आपके विज्ञापन कैंपेन या विज्ञापन लक्ष्यों के लिए काम का न हो, तो उसे खारिज किया जा सकता है.

ध्यान दें: Google Ads में सुझाव कार्ड सिर्फ़ तब हटाए जाते हैं, जब आप बंडल किए गए सभी सुझावों को लागू या खारिज करते हैं. अगर सुझावों को कुछ हद तक स्वीकार किया जाता है, तो कार्ड आपके खाते में तब तक दिखेगा, जब तक कि आप सभी खारिज करें पर क्लिक नहीं करते. उदाहरण के लिए, अगर आपके सुझाव वाले कार्ड में 10 कीवर्ड दिखते हैं और आपने पांच कीवर्ड स्वीकार किए हैं, तो कार्ड हटाने के लिए आपको सुझाव को खारिज करना होगा.
  1. सुझाव के ऊपरी दाएं कोने पर कर्सर घुमाएं.
  2. सभी सुझाव देखें. किसी सुझाव को खारिज करने के लिए, X पर क्लिक करें. सभी सुझाव खारिज करने के लिए, सुझाव वाले कार्ड में तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, सभी खारिज करें विकल्प को चुनें.

सुझावों को खारिज करने के बारे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:

  • खारिज किए गए सुझाव, पहले से तय की गई समयसीमा के बाद फिर दिख सकते हैं. यह समयसीमा, सुझाव के हिसाब से अलग-अलग होती है. हालांकि इसके लिए कैंपेन का चालू रहना ज़रूरी है.
  • अगर आपने किसी सुझाव को कैंपेन लेवल पर खारिज किया है, तो चुने गए कैंपेन के लिए, उस तरह के सभी सुझाव खारिज कर दिए जाएंगे. समान अवसर वाले अन्य कैंपेन, उस टाइप के सुझाव दिखा सकते हैं जिस टाइप के सुझाव आपने खारिज़ किए हैं.
  • अगर खाते के लेवल पर किसी सुझाव को खारिज किया जाता है, तो उस खाते में किसी भी कैंपेन के लिए ऐसा कोई सुझाव नहीं दिखेगा. ऐसा, पहले से तय की गई समयसीमा तक हो सकता है या फिर अलग-अलग सुझावों के हिसाब से इसमें बदलाव भी हो सकता है.

खारिज किए गए सुझावों को पहले जैसा करना

ध्यान दें: नीचे दिए गए निर्देश, Google Ads के नए वर्शन को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं. पिछले वर्शन का इस्तेमाल करने के लिए, "थीम" आइकॉन पर क्लिक करें और पिछले वर्शन का यूज़र इंटरफ़ेस (यूआई) इस्तेमाल करें चुनें. अगर Google Ads के पिछले वर्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो किसी पेज को खोजने के लिए, Google Ads में उपलब्ध प्रमुख सुविधाओं को झटपट ढूंढने की सुविधा या सबसे ऊपर मौजूद नेविगेशन पैनल में खोज बार का इस्तेमाल करें.

अगर आपने किसी सुझाव को अनजाने में खारिज कर दिया है या उस पर फिर से विचार किया है, तो "सुझाव" टैब में जाकर, उस सुझाव को पहले जैसा करें.

  1. Google Ads खाते में कैंपेन आइकॉन Campaigns Icon पर क्लिक करें.
  2. सुझाव पर क्लिक करें.
  3. पेज पर सबसे ऊपर के सेक्शन में मौजूद, खारिज किया गया बबल पर क्लिक करें.
  4. अभी-अभी खारिज किए गए सुझाव के कार्ड में मौजूद तीन बिंदु वाले आइकॉन पर क्लिक करके, सभी को पहले जैसा करें चुनें.

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8716090121494505870
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
73067
false
false
false