अगर आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो Google Maps आपके खाते में गतिविधियों को सेव करता है, ताकि आपको Google की सभी सेवाओं में आपके हिसाब से बेहतर अनुभव दिया जा सके. इसमें ये चीज़ें शामिल हैं:
- Maps में चीज़ें खोजना
- किसी जगह पर जाने या वहां से जाने के लिए निर्देश पाने का तरीका
- किसी जगह को चुनने के बाद उसे देखना
- किसी जगह का Maps लिंक शेयर करना
- Maps से किसी जगह को कॉल किया जा रहा है
Maps पर की गई अपनी गतिविधि से आइटम देखना और उन्हें मिटाना
- कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
- अपने खाते में साइन इन करें.
- मेन्यू
Maps पर की गई गतिविधि पर क्लिक करें.
- अलग-अलग आइटम मिटाने के लिए: जिस एंट्री को मिटाना है उसके बगल में मौजूद, हटाएं
पर क्लिक करें.
- आइटम के किसी ग्रुप को मिटाने के लिए: दाईं ओर, मिटाएं पर क्लिक करें.
- आज की गतिविधि मिटाने के लिए: आज की गतिविधि मिटाएं को चुनें.
- तारीख के हिसाब से मिटाने के लिए:
- कस्टम रेंज मिटाएं को चुनें.
- जिन तारीखों को मिटाना है उन्हें चुनें. इसके बाद, आगे बढ़ें पर क्लिक करें.
- पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
- अपनी सभी गतिविधियां मिटाने के लिए: हमेशा के लिए मिटाएं को चुनें. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.
किसी जगह के लिए Maps पर की गई अपनी गतिविधि देखना और मिटाना
- कंप्यूटर पर Google Maps खोलें.
- अपने खाते में साइन इन करें.
- कोई जगह खोजें और उस जगह की खास जानकारी दिखाने के लिए उस पर टैप करें.
- बाएं पैनल में, Maps पर की गई गतिविधि पर क्लिक करें.
- उस जगह से जुड़ी गतिविधि मिटाने के लिए, “Maps पर की गई हाल ही की गतिविधि” के बगल में मौजूद, मिटाएं पर क्लिक करें.
- Google की अन्य सेवाओं के लिए, Maps पर की गई अपनी सभी गतिविधि और वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि देखने के लिए, मेरी गतिविधि पर जाएं.
आपकी गतिविधि मिटाए जाने का तरीका
अगर आप गतिविधि को मैन्युअल तरीके से मिटाते हैं या अपने-आप मिटने की सेटिंग के हिसाब से, गतिविधि अपने-आप मिट जाती है, तो हम इसे प्रॉडक्ट और हमारे सिस्टम से हटाने की प्रोसेस तुरंत शुरू कर देते हैं.
पहले, हम उसका दिखाई देना तुरंत बंद करते हैं और उसके बाद डेटा आगे आपके Google अनुभव को मनमुताबिक बनाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
फिर हम डेटा को हमारे मेमोरी सिस्टम से सुरक्षित रूप से और पूरी तरह मिटाने के लिए डिज़ाइन किया गया तरीका लागू करना शुरू कर देते हैं.
Google आपके डेटा को मैन्युअल तरीके से या अपने-आप मिटाने में आपकी मदद करता है. हालांकि, Google ऐसी कुछ गतिविधियों को जल्दी भी मिटा सकता है जिन्हें आपके अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, अब इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
कारोबार या कानूनी समझौते की शर्तें जैसे मकसद के लिए, Google कुछ खास तरह का डेटा थोड़े लंबे समय तक रख सकता है.
Maps पर की गई गतिविधि मिटाने से इन जैसी चीज़ों पर कोई असर नहीं पड़ेगा:
- आपकी टाइमलाइन पर मौजूद, विज़िट का डेटा
- वेब और ऐप्लिकेशन की अन्य गतिविधियां, जैसे कि मिलती-जुलती खोजें या वेबसाइट पर ले जाने वाले क्लिक
- सेव की गई सूचियां या आपके जोड़े गए लेबल
- सबमिट की गई आपकी समीक्षाएं, फ़ोटो, बदलाव या सुझाव की रिपोर्ट
- Maps का अन्य डेटा, जो आपके खाते से जुड़ा न हो