Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा मैनेज करना और मिटाना

उन लोगों के लिए अहम जानकारी जो ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते इस्तेमाल करते हैं: यहाँ दी गई जानकारी Gemini Apps इस्तेमाल करने वालों के लिए है. अगर ऑफ़िस या स्कूल वाले खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो Gemini for Google Workspace में की गई गतिविधि को मैनेज करने और उसे मिटाने का तरीक़ा जानें.

Gemini Apps पर की गई गतिविधि को सेव करने की सेटिंग चालू होने पर Google, Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि के डेटा को आपके Google खाते सेव रखता है. आप चाहें, तो अपने सवाल देखें और Gemini Apps पर की गई गतिविधि की जानकारी मिटाएँ. Gemini Apps पर की गई गतिविधि सेव करने की सेटिंग को किसी भी समय बंद करने के लिए, मेरी गतिविधि वाले सेक्शन में जाएँ.

Gemini Apps में मौजूद अपने डेटा और उसे मैनेज करने के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Gemini Apps के निजता सहायता हब पर जाएँ.

Gemini Apps पर की गई गतिविधि की जानकारी ढूँढना

Gemini के वेब ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट में, gemini.google.com पर जाएँ.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू इसके बाद गतिविधि पर टैप करें.

Gemini के मोबाइल ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gemini को खोलें.
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Gemini Apps में की गई गतिविधि पर टैप करें.

Gemini Apps पर की गई गतिविधि मिटाना

अहम जानकारी: Google Messages में Gemini का इस्तेमाल करने पर, Google Messages में Gemini से की गई चैट का डेटा मिटाने का तरीक़ा जानें.

Gemini के वेब ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट में, gemini.google.com पर जाएँ.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू इसके बाद गतिविधि पर टैप करें.
  3. Gemini Apps पर की गई वह गतिविधि चुनें जिसकी जानकारी मिटानी है. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • Gemini Apps पर की गई सभी गतिविधियाँ: गतिविधि के ऊपर मौजूद, मिटाएँ इसके बाद अब तक की सभी गतिविधियाँ पर टैप करें.
    • पिछले घंटे या दिन की गतिविधियाँ: गतिविधि के ऊपर मौजूद, मिटाएँ इसके बाद पिछले घंटे की गतिविधियाँ या पिछले दिन की गतिविधियाँ पर टैप करें.
    • किसी समयावधि में की गई गतिविधियाँ: गतिविधि के ऊपर मौजूद, मिटाएँ इसके बाद कस्टम रेंज पर टैप करें.
    • किसी दिन की गतिविधियाँ: दिन के आगे मौजूद, [दिन] की सभी गतिविधि मिटाएँ पर टैप करें.
    • कोई एक गतिविधि: गतिविधि के आगे मौजूद, गतिविधि की जानकारी मिटाएँ पर टैप करें.

Gemini के मोबाइल ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gemini को खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Gemini Apps में की गई गतिविधि पर टैप करें.
  3. Gemini Apps में की गई वह गतिविधि चुनें जिसकी जानकारी मिटानी है. इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • Gemini Apps में की गई सभी गतिविधियाँ: गतिविधि के ऊपर मौजूद, मिटाएँ इसके बाद अब तक की सभी गतिविधियाँ पर टैप करें.
    • पिछले घंटे या दिन की गतिविधियाँ: गतिविधि के ऊपर मौजूद, मिटाएँ इसके बाद पिछले घंटे की गतिविधियाँ या पिछले दिन की गतिविधियाँ पर टैप करें.
    • किसी समयावधि में की गई गतिविधियाँ: गतिविधि के ऊपर मौजूद, मिटाएँ इसके बाद पसंद के मुताबिक़ समयावधि चुनें पर टैप करें.
    • किसी दिन की गतिविधियाँ: दिन के आगे मौजूद, [दिन] की सभी गतिविधि मिटाएँ पर टैप करें.
    • कोई एक गतिविधि: गतिविधि के आगे मौजूद, गतिविधि की जानकारी मिटाएँ पर टैप करें.

Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग बंद करने के लिए:

Gemini के वेब ऐप्लिकेशन में

अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है, तो Gemini Apps पर की गई आपकी गतिविधि को डिफ़ॉल्ट रूप से आपके Google खाते में सेव किया जाता है.

Gemini Apps पर की गई गतिविधि का डेटा सेव करने की सेटिंग बंद करने के लिए:

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट में, gemini.google.com पर जाएँ.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू इसके बाद गतिविधि पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग बंद करें इसके बाद सेटिंग बंद करें या सेटिंग बंद करें और गतिविधि मिटाएँ पर क्लिक करें.
    • Gemini Apps पर की गई गतिविधि को सेव करने की सेटिंग बंद होने पर भी, आपकी बातचीत को 72 घंटे तक के लिए आपके खाते में सेव रखा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि Google आपको सेवा दे सके और आपसे मिले सुझाव, राय या शिकायत को प्रोसेस कर सके. बातचीत का यह डेटा, Gemini Apps पर की गई गतिविधि में नहीं दिखेगा.

Gemini के मोबाइल ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gemini को खोलें.
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Gemini Apps में की गई गतिविधि पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, सेटिंग बंद करें इसके बाद सेटिंग बंद करें या सेटिंग बंद करें और गतिविधि मिटाएँ पर टैप करें.
    • Gemini Apps पर की गई गतिविधि को सेव करने की सेटिंग बंद होने पर भी, आपकी बातचीत को 72 घंटे तक के लिए आपके खाते में सेव रखा जाता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि Google आपको सेवा दे सके और आपसे मिले सुझाव, राय या शिकायत को प्रोसेस कर सके. बातचीत का यह डेटा, Gemini Apps पर की गई गतिविधि में नहीं दिखेगा.

गतिविधि का डेटा अपने-आप मिटाने वाली सेटिंग में बदलाव करना

Gemini के वेब ऐप्लिकेशन में

Gemini Apps पर की गई 18 महीने से ज़्यादा पुरानी गतिविधि, डिफ़ॉल्ट रूप से अपने-आप मिट जाती है. गतिविधि अपने-आप मिटने की सुविधा को बंद किया जा सकता है या इसे 3 या 36 महीने पर सेट किया जा सकता है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट में, gemini.google.com पर जाएँ.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू इसके बाद गतिविधि पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, … महीने से पहले की गतिविधि मिटाएँ या अपने-आप मिटने का विकल्प चुनें पर टैप करें.
  4. Gemini Apps पर की गई गतिविधि को सेव रखने की समयसीमा चुनें (3, 18 या 36 महीने) या गतिविधि का डेटा अपने-आप मिटने की सेटिंग बंद करें विकल्प को चुनें.
  5. आगे बढ़ें पर टैप करें और स्क्रीन पर दिखाए जा रहे निर्देशों का पालन करें.

Gemini के मोबाइल ऐप्लिकेशन में

  1. अपने Android फ़ोन पर, Gemini को खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर इसके बाद Gemini Apps में की गई गतिविधि पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, … महीने से पहले की गतिविधि मिटाएँ या अपने-आप मिटने का विकल्प चुनें पर टैप करें.
  4. Gemini Apps में की गई गतिविधि को सेव रखने की समयसीमा चुनें (3, 18 या 36 महीने) या गतिविधि का डेटा अपने-आप मिटने की सेटिंग बंद करें विकल्प को चुनें.
  5. आगे बढ़ें पर टैप करें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

Gemini Apps पर की गई गतिविधि को आपके Google खाते से कैसे मिटाया जाता है

जब गतिविधि को मैन्युअल तरीके़ से मिटाया जाता है या वह अपने-आप मिट जाती है, तो हम प्रॉडक्ट और अपने सिस्टम से इसे हटाने की प्रोसेस तुरंत शुरू कर देते हैं.

हमारा पहला मक़सद होता है कि उसे यूज़र इंटरफ़ेस से तुरंत हटाया जाए. इसके बाद, हम डेटा को स्टोरेज सिस्टम से पूरी तरह और सुरक्षित तरीके़ से मिटाने की प्रोसेस शुरू करते हैं.

इस बारे में ज़्यादा जानें कि Google आपके खाते से डेटा मिटाने में आपकी मदद कैसे करता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1610435897462897780
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5295044
false
false