बोलकर लिखना

आप मोबाइल डिवाइस पर कीबोर्ड के ज़रिए जिन जगहों पर टाइप कर सकते हैं, उनमें से ज़्यादातर जगहों पर बोलकर लिख सकते हैं.

ध्यान दें: Gboard ऐप्लिकेशन, iOS 9 और उसके बाद के वर्शन वाले iPhone और iPad पर काम करता है.

ध्यान दें: बोलकर लिखने की सुविधा सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है.

बोलकर लिखना

  1. अपने iPhone या iPad पर Gboard इंस्टॉल करें.
  2. Gmail या Keep जैसा कोई ऐप्लिकेशन खोलें, जिस पर लिखा जा सकता है.
  3. उस जगह पर टैप करें, जहां आप कुछ लिख सकते हैं.
  4. माइक्रोफ़ोन माइक्रोफ़ोन को दबाकर रखें.
  5. जब स्क्रीन पर "अब बोलें" दिखे, तब वह बोलें जाे आप लिखना चाहते हैं.

विराम चिह्न जोड़ना

आप अपने लेख में विराम चिह्न जोड़ने के लिए, अलग-अलग वाक्यांश इस्तेमाल कर सकते हैं. हो सकता है कि विराम चिह्न सभी भाषाओं में उपलब्ध न हों.

आप ये चीज़ें इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • पीरियड (पूर्ण विराम)
  • कॉमा (अल्पविराम)
  • एक्सक्लेमेशन पॉइंट (विस्मयसूचक बिंदु)
  • क्वेश्चन मार्क (प्रश्नचिह्न)
  • नई लाइन
  • नया पैराग्राफ़

किसी शब्द को दूसरे शब्द से बदलना

  1. अपने iPhone या iPad पर उस दस्तावेज़ या मैसेज को खाेलें जिसमें वह शब्द माैजूद हाे जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  2. उस शब्द पर टैप करके, उसे दबाकर रखें.
  3. माइक्रोफ़ोन माइक्रोफ़ोन को दबाकर रखें.
  4. जब स्क्रीन पर "अब बोलें" दिखे, तो नया शब्द बोलें.
iPhone और iPad Android
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3243793719874538800
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false