सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

'Google फ़िट' में गहरे रंग वाली थीम का इस्तेमाल करना

अपने 'Google फ़िट' के डिसप्ले की चमक कम करने के लिए, 'Google फ़िट' में गहरे रंग वाली थीम चालू करें. गहरे रंग वाली थीम आपकी आंखों को नहीं चुभेगी. साथ ही, इससे बैटरी की खपत भी कम होगी.

डिसप्ले के लिए गहरे रंग वाली थीम चालू करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google फ़िट ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल उसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. “डिसप्ले” में जाकर, थीम उसके बाद गहरे रंग वाली थीम पर टैप करें.
    सलाह: आप 'Google फ़िट' पर ये मोड भी चुन सकते हैं:
    • रोशनी: डिफ़ॉल्ट डिसप्ले.
    • सिस्टम डिफ़ॉल्ट: 'Google फ़िट' उसी डिसप्ले सेटिंग का इस्तेमाल करता है जो आपके बाकी डिवाइस के लिए सेट की गई है. अपनी डिसप्ले की सेटिंग में बदलाव करने का तरीका जानें.
    • बैटरी सेवर के हिसाब से सेट किया हुआ: बैटरी सेवर चालू होने पर डिफ़ॉल्ट डिसप्ले, गहरे रंग वाली थीम में बदल जाएगा. Android पर बैटरी सेवर की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10637901364303682218
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false