सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

Fit मेरी घड़ी पर काम नहीं करता

अगर आपकी घड़ी आपकी गतिविधि को ट्रैक नहीं कर रही है, तो आप अपनी घड़ी और फ़ोन की कुछ सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं.

Google Fit और Wear OS ऐप्लिकेशन अपडेट करना

  1. अपने Android फ़ोन पर, Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. मेन्यू मेन्यू और फिर मेरे ऐप्लिकेशन और गेम पर टैप करें.
  3. अगर वे अप-टू-डेट नहीं हैं, तो Wear OS ऐप्लिकेशन Wear OS by Google और Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट को अपडेट करें.

अपनी घड़ी और फ़ोन पर एक ही खाते का इस्तेमाल करें

  1. अपने फ़ोन पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें. आपको वह खाता मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप साइन इन करने के लिए करते हैं. 
  3. अपनी घड़ी पर, स्क्रीन के सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  4. सेटिंग  और फिर मनमुताबिक बनाना और फिर खाते पर टैप करें. आपको वह खाता मिलेगा जिसका इस्तेमाल आप साइन इन करने के लिए करते हैं.
  5. अगर वे एक नहीं हैं, तो दोनों डिवाइस पर एक ही खाते से साइन इन करें. अपनी घड़ी पर खातों को स्विच करने का तरीका जानें.

पक्का करें कि Fit को मिली अनुमतियां सही हैं

Google Fit आपकी घड़ी पर सबसे अच्छा काम तब करता है, जब उसके पास सही अनुमतियां हों. इसमें जगह की ट्रैकिंग, शारीरिक गतिविधि की ट्रैकिंग और धड़कन की दर की ट्रैकिंग शामिल है. Fit की अनुमतियों को बदलने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10973312139086529328
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false