सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

Google फ़िट में सुलभता

Google फ़िट के ज़रिए, आप अपनी फ़िटनेस से जुड़ी जानकारी को माप सकते हैं, उस पर नज़र रख सकते हैं और उसे सेव कर सकते हैं. अगर आप सुलभता सुविधाएं चालू करते हैं तो, डिवाइस की स्क्रीन पर मौजूद डेटा आपको पढ़कर सुनाया जाएगा.

आप टॉकबैक और BrailleBack ऐप्लिकेशन जैसी Android की सुलभता सेवाएं और इसकी खास सुलभता सेवाएं इस्तेमाल करके, नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

  • अपनी गतिविधि की जानकारी देखना
  • अपनी टाइमलाइन ब्राउज़ करना
  • किसी खास सत्र की जानकारी देखना

सुलभता सेवाएं चालू करने का तरीका जानने के लिए, Android सुलभता सेवा सहायता केंद्र देखें.

टॉकबैक का इस्तेमाल शुरू करना

डिवाइस की सेटिंग सेटिंग और फिर सुलभता पर टैप करके, आप अपने डिवाइस पर टाॅकबैक चालू कर सकते हैं. टॉकबैक सेटअप करने के बारे में जानकारी यहां दी गई है.

अगर आप टॉकबैक के ज़रिए अलग-अलग काम करने के तरीकों के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लेख पढ़ें.

'फ़िट' से मिलने वाली अलग-अलग सुविधाएं इस्तेमाल करना

'फ़िट' खोलने के बाद, आप नीचे दिए गए काम कर सकते हैं:

  • देखें कि आप कितनी देर से गतिविधि कर रहे हैं: आप स्क्रीन के बीच में मौजूद, दिन में की गई गतिविधियों से जुड़ी खास जानकारी को बड़ा करके देख सकते हैं. इसके लिए आपको उसे छूना होगा.
  • पिछले दिनों की गतिविधियां देखें: ऐप्लिकेशन के पहले पेज पर नीचे की ओर स्क्रोल करके, आप देख सकते हैं कि किसी भी दिन आप कितने कदम चले थे या आपने कितने समय तक गतिविधि की थी.
  • पिछले किसी दिन की गतिविधि से जुड़ी जानकारी पाएं: किसी खास दिन आपने क्या-क्या किया, आप इसके बारे में ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं. इसके लिए, उस दिन की गतिविधि की खास जानकारी पर दो बार टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5483851981019424301
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false