सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

अपनी गतिविधि ढूंढना

अपनी गतिविधि ट्रैक करने के लिए Google Fit सेट अप करने के बाद, ऐप्लिकेशन या अपनी घड़ी का इस्तेमाल करके पता लगाएं कि आप अपने लक्ष्यों के कितने करीब हैं. आप अपनी गतिविधि की तुलना पिछले दिनों की गतिविधियों से भी कर सकते हैं.

देखना कि आज आपने क्या किया है

जब आप Google Fit ऐप्लिकेशन खोलेंगे, तो आपको अपनी फ़िटनेस गतिविधियां स्क्रीन के सबसे ऊपर दिखेंगी. इस जानकारी में अनुमान के हिसाब से, आपने कितने मिनट तक गतिविधि की, आप कितने कदम चले, आपने कितनी कैलोरी खर्च की, और आपकी पिछली कसरत की जानकारी शामिल है.

अगर आपको अपनी गतिविधि की जानकारी नहीं दिखती, तो:

  1. अपने Android फ़ोन पर Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, होम पर टैप करें.

अपनी मेट्रिक ढूंढें

  1. अपने Android फ़ोन पर Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, ब्राउज़ करें पर टैप करें. 
  3. कोई जानकारी खोजने के लिए, उससे जुड़ी कैटगरी से कोई मेट्रिक चुनें या स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिए गए खोज बार का इस्तेमाल करें.

'फ़िट', खर्च की गई कैलोरी का अनुमान कैसे लगाता है

Google Fit आपकी गतिविधि, लिंग, लंबाई और वज़न को मिला-जुला कर यह अनुमान लगा लेता है कि आपने कितनी कैलोरी खर्च की है. यह खर्च की गई आपकी कुल कैलोरी का अनुमान होता है. इसमें किसी गतिविधि को करने में खर्च की गई कैलोरी शामिल होती है. साथ ही, आराम की स्थिति में कैलोरी खर्च होने की दर (बीएमआर) की जानकारी भी शामिल होती है. सबसे अच्छे नतीजों के लिए, Google Fit पर अपनी लंबाई और वज़न की जानकारी जोड़ें

अपनी सभी गतिविधियां ढूंढना

जब आप अपनी गतिविधि की जांच करेंगे, तो आपको वे कसरत जो आपने ट्रैक की हैं, बाद में जोड़ी गई गतिविधियां, Fit से जुड़े अन्य ऐप्लिकेशन की गतिविधियों, के साथ वे गतिविधियां दिखेंगी जो Fit अपने-आप पहचान लेता है.

  1. अपने Android फ़ोन पर Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपने कदमों की संख्या या 'हार्ट पॉइंट' पर टैप करें.
  3. किसी दूसरी तारीख को की गई अपनी गतिविधि देखने के लिए, सबसे ऊपर, दिन, हफ़्ता या महीने पर टैप करें.
सलाह: कभी-कभी जानकारी सही नहीं होती है. अगर आपको किसी भी गतिविधि की ऐसी जानकारी दिखती है जो आपके हिसाब से गलत है, तो आप अपनी गतिविधि के इतिहास में बदलाव कर सकते हैं.
 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4785582265418697069
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false