सूचना

समुदाय में प्रश्न पूछते समय कृपया कोई व्यक्तिगत या संवेदनशील स्वास्थ्य जानकारी, जैसे कदम, कैलोरी, हृदय गति, नींद, या व्यायाम डेटा, या हृदय स्वास्थ्य जानकारी शामिल न करें।

अपनी प्रोफ़ाइल और लक्ष्यों को अपडेट करना

आप अपनी प्रोफ़ाइल में लंबाई, वज़न, और लिंग के बारे में जानकारी भर सकते हैं. इससे आपको फ़िटनेस के बारे में बेहतर और सटीक जानकारी मिलेगी. आप अपने लिए फ़िटनेस का लक्ष्य भी तय कर सकते हैं. अगर आपके पास Wear OS स्मार्टवॉच है, तो आप हर कसरत के लिए कोई लक्ष्य तय कर सकते हैं.

सलाह: आपने कितनी दूरी तय की है और कितनी कैलोरी खर्च की है, यह जानने के लिए अपनी प्रोफ़ाइल में जानकारी भरें.

पहला कदम: अपने शरीर से जुड़ी जानकारी डालना

  1. अपने फ़ोन पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. अपनी लंबाई और वज़न की जानकारी डालें.

वज़न, लंबाई, और दूरी के लिए इकाइयां बदलना

  1. "प्रोफ़ाइल" सेक्शन में, सबसे ऊपर मौजूद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  2. "इकाइयां" में जाकर, वे इकाइयां चुनें जिनमें आप अपने शरीर की जानकारी देखना चाहते हैं.

दूसरा कदम: अपने लिए फ़िटनेस का लक्ष्य तय करना

अहम जानकारी: आप रोज़ के उन डिफ़ॉल्ट लक्ष्यों के साथ शुरू करते हैं जिन्हें आपने पहली बार Fit ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय चुना था. यह ऐप्लिकेशन आपकी गतिविधि के मुताबिक, आपके लक्ष्यों को घटाता या बढ़ाता है. आप भी अपने लक्ष्य तय कर सकते हैं.

अपने लक्ष्य तय करना

  1. अपने फ़ोन पर, Google Fit ऐप्लिकेशन Google फ़िट खोलें.
  2. सबसे नीचे, प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  3. अपने मुताबिक कदम और 'हार्ट पॉइंट' के लक्ष्य डालें.

अपनी स्मार्टवॉच पर कसरत का लक्ष्य बनाना 

  1. अगर स्क्रीन की रोशनी कम हो, तो स्मार्टवॉच की स्क्रीन चालू करने के लिए उस पर टैप करें.
  2. Google Fit में, कसरत शुरू करें.
  3. कसरत किस तरह की है यह चुनें.
  4. लक्ष्य  पर टैप करें और एक लक्ष्य चुनें.
  5. अपना लक्ष्य तय करें. इसके बाद, हो गया हो गया पर टैप करें.
  6. कसरत शुरू करें.

सलाह: आपको अपनी स्मार्टवॉच की स्क्रीन पर, प्रगति बार दिखेगा. लक्ष्य पूरा करने पर, आपको सूचना मिलेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12969723176428683983
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false